ढाई लाख रूपये कीमत की स्मैक तथा आठ नाजायज बमो के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। थाना थरवई एवं नारकोटिक्स पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों टीम संयुक्त रूप से मिलकर थाना क्षेत्र से ढाई लाख रुपये की कीमत की स्मैक तथा आठ देशी बमो के साथ दो अपराधी तस्करो को गिरफ्तार किया है।डीआईजी/एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर जिले में अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी गंगपार धवल जायसवाल व एसपी अपराध आशुतोष मिश्र क्र निर्देशन में थाना प्रभारी थरवई राकेश कुमार चौरसिया के नेतृत्व में थाने के उ०नि०धीरेन्द्र कुमार यादव व एसओजी नाकोटिक्स प्रभारी आशीष की टीम ने मुखबीर की ख़ास सुचना पर थाना क्षेत्र कोरसण्ड रोड से दो शातिर अपराधी को पकड़ा है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि जब पुलिस ने शातिर अपराधी आशुतोष पुत्र ओमप्रकाश तथा संजीव कुमार पुत्र सत्यप्रकाश निवासी 40 नंबर गोमती चकियाघाट थरवई को पकड़ा है, तो उनके पास से आठ देशी बम व 16 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ है। बरामद स्मैक की कीमत मार्केट में लगभग ढाई लाख रू. है।