जयपुर। राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन को देखते हुए उत्तर प्रदेश से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। आपको बता दें कि गुर्जर समाज के लोग भरतपुर के पास पीलूपुरा में पटरियों पर बैठे हुए हैं। आंदोलन के चलते आज भी एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को डायवर्ट करके निकाला गया।आगरा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष सिंह ने बताया कि सोमवार को सुबह से दोपहर तक एक दर्जन से अधिक अप/डाउन की ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। इनमें गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस, कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी, मेवाड़ एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेन शामिल थीं। आशुतोष सिंह ने कहा कि जबतक आंदोलनकारी ट्रैक से नहीं हटते हैं, तब तक वेस्टर्न रूट की ट्रेनों को आगरा से होकर गुजारा जाएगा।