एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने की आत्महत्या
आत्महत्या का कारण नही चला पता
कोकराझार। असम के कोकराझार जिले के गोसाईगांव में एक परिवार के पांच सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है। कोकराझार पुलिस ने परिवार के मुखिया उनकी पत्नी और उनकी तीन बच्चियों को उनके घर में मृत पाया गया है। यह घटना गोसाईगांव के तुलसीबल में हुई है। परिवार के मुखिया की पहचान निर्मल पॉल के रूप में की गई है। अन्य सदस्यों की पहचान मोलिका पॉल, पूजा पॉल, निहा पॉल और दीपा पॉल के रूप में की गई है। परिवार के सदस्यों द्वारा चरम कदम उठाने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है। जानकारी होने पर गोसाईगांव के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी और गोसाईगांव पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी सहित उच्च-स्तरीय पुलिस अधिकारियों की एक टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। अचानक से परिवालों ने क्यों आत्महत्या की इसके बारे में सभी हैरान है।