सोमवार, 2 नवंबर 2020

देश में कोरोना के मामलों की संख्या- 82 लाख

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के मामले सोमवार को 82 लाख के पार चले गए। वहीं 75.44 लाख लोगों के ठीक होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर 91.68 प्रतिशत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 45,231 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 82,29,313 हो गए। वहीं इस दौरान 496 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,22,607 हो गई।


कन्यादान योजनाः 40,000 अनुदान की खबर गलत

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर अक्सर भ्रामक सूचनाएं वायरल होती रहती हैं। पिछले कई दिनों से एक यूट्यूब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत बेटियों को उनके विवाह के लिए 40,000 रुपये तक की धनराशि दे रही है। इससे पहले एक और खबर वायरल हो रही थी कि केंद्र सरकार सभी के बैंक खातों में ‘प्रधानमंत्री जन सम्मान योजना’ के तहत 90,000 रुपये की राशि जमा कर रही है। इन दोनों दावों का जब PIB ने Fact Check किया तो पता चला दोनों दावे फर्जी हैं।


PIB Fact Check में साफ कहा गया है कि यह दावा झूठा है। केंद्र सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है। Tweet के मुताबिक एक YouTube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है किकेंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत बेटियों को उनके विवाह के लिए 40,000 रुपये तक की धनराशि दे रही है।#PIBFactCheck : यह दावा फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।               


अमेरिकाः लाइव पोर्न पर खर्च किया पैसा

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जो बिडेन कड़ी टक्कर दे रहे हैं, दूसरी ओर उनके बेटे हंटर बिडेन अमेरिकी मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं। हंटर बिडेन के एक पुराने लैपटॉप का डेटा लीक हो गया है जिससे उनकी जिंदगी के कई कारनामें सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हंटर बिडेन ने एक रात में ही न्यूयॉर्क के एक स्ट्रिप क्लब में 8 लाख रुपये खर्च कर दिए थे। वहीं, एक बिल से पता चला कि उन्होंने पॉर्न वेबसाइट पर लाइव शो देखने के लिए करीब 15 लाख रुपये खर्च किए थे।


रिपोर्ट के मुताबिक, उनके लैपटॉप में ऐसे डेटा मिले हैं जिनसे उन्हें ब्लैकमेल किया जा सकता था। लीक हुए डेटा से यह भी पता चलता है कि 50 साल के हंटर बिडेन ने एक रात के दौरान ही होटल के कई कमरों में रहने के लिए पैसे चुकाए। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ तस्वीरों से ऐसा प्रतीत होता है कि हंटर बिडेन कोकीन पी रहे हैं और अज्ञात महिला के साथ शारीरिक संबंध बना रहे हैं। पहली पत्नी से हंटर बिडेन का तलाक हो गया था।               


नफरत फैलाने के आरोप में राना पर मुकदमा

लखनऊ। शायर मुनव्‍वर राना के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में धार्मिक आधार पर समूहों में दुश्‍मनी को बढ़ावा देने के आरोप में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस के अनुसार मुनव्‍वर राना ने फ्रांस में एक पत्रिका में प्रकाशित कार्टून और एक व्यक्ति की हत्‍या के संदर्भ में एक न्‍यूज चैनल को साक्षात्‍कार दिया था जिसमें उनका बयान कथित रूप से विभिन्‍न समुदायों में नफरत फैलाने और सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला है। एक वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि हजरतगंज कोतवाली में तैनात एक उपनिरीक्षक ने रविवार को मुनव्‍वर राना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मनुव्वर राना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस उपनिरीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे राना के बयान से लोक शांति भंग होने की पूर्ण आशंका है।             


रवीना के नाम से बनाया फर्जी ट्विटर हैंडल

कविता गर्ग


मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्विटर पर उनके नाम पर फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाए जाने को लेकर अज्ञात के खिलाफ मुंबई पुलिस के साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कराई है। इस फेक ट्विटर हैंडल से मुंबई पुलिस और मुंबई पुलिस के मुखिया परमबीर सिंह को बदनाम करने से संबंधित पोस्ट की गई है। साथ ही परमबीर सिंह की ऐसी तस्वीरें पोस्ट की गई हैं जिनसे छेड़छाड़ की गई है। यानी, परमबीर सिंह की मॉर्फ्ड फोटोज इस ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई है। मुंबई पुलिस के साइबर सेल में एक्ट्रेस ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रवीना टंडन का आरोप है कि उनके नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया गया है, जिससे मुंबई पुलिस और मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इस अकाउंट से परमबीर सिंह का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसके साथ आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की है। एक्ट्रेस की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, रवीना टंडन के नाम पर बना यह ट्विटर अकाउंट अब ब्लॉक कर दिया गया है। ट्विटर द्वारा यह ट्विटर हैंडल ब्लॉक कर दिया गया है।                


याचिका पर चुनाव आयोग के आदेश पर रोक

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा हटाने के चुनाव आयोग के आदेश पर सोमवार को रोक लगा दी है। उच्चतम न्यायालय ने पूछा कि आखिर आयोग को यह अधिकार किसने दिया है? मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रमासुब्रमण्यम की खंडपीठ ने कमलनाथ की याचिका की सुनवाई के दौरान आयोग को आड़े हाथों लिया।


अस्ट्रेलिया में होने वाली 2 साइकिलिंग रेस रद्द

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया में साल के शुरू में होने वाली दो महत्वपूर्ण साइकिलिंग रेस ‘द दूर डाउन अंडर’ और ‘कैडेल इवान्स ग्रेट ओसन रोड रेस’ को कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया हैै। तरराष्ट्रीय साइकिलिंग यूनियन की इन दोनों प्रतियोगिताओं से सत्र की शुरुआत होनी थी। इनका आयोजन एडीलेड और विक्टोरिया प्रांत के गीलोंग में किया जाना था। आस्ट्रेलिया के एकमात्र टूर डि फ्रांस विजेता कैडेल इवान्स ने कहा, ‘‘हम बेहद निराश है कि हम जनवरी में यूसीआई विश्व टूर रेसिंग सत्र की शुरुआत नहीं कर पाएंगे।                 


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...