सोमवार, 2 नवंबर 2020

24 घंटे में कोरोना के 45,230 नए मामले

कोरोना से 496 मौतें 24 घंटे में 45,230 नए मामले, जानिए एक्टिव केस की संख्या।


नई दिल्ली। त्योहारी मौसम में कोरोना को लेकर और सावधान रहने की जरूरत है। आंकड़ें भले ही कोरोना में गिरावट की कर रहे हों लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है। आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में45,230 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और496 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है। अब तक इस वायरस की चपेट में आकर 1,22,607 लोग मौत के मुंह में चले गए हैं। देश में कुल मरीजों की संख्या 82 लाख के आंकड़े को पार कर गई है।
कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7544798 के पार पहुंच गई है। एक्टिव केस भी घटकर 5,61,908 पर आ गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक, एक नवंबर तक कोरोना वायरस के कुल 11,07,43,103 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें से 8.55 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार हो गई थी। अक्टूबर में 71.61% संक्रमण के मामले कम हुए हैं। मौतों में 70.57% की कमी आई है। अब देश में हर 10 लाख में 5,908 नए मरीज मिल रहे हैं। अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक ये आंकड़ा 7-8 हजार तक पहुंच गया था. कोरोना संक्रमण से सितंबर में 33,255 मौतें दर्ज की गई जो अक्टूबर में, 23,500 ही दर्ज की गई सितंबर की तुलना में अक्टूबर में 29 फीसदी कम मौतें दर्ज की गई। वहीं शनिवार को 46 हजार 963 नए मामले दर्ज किए जो बीते चार दिनों में सबसे कम रही।               


फ्रांस और ईसाइयों के खिलाफ आपत्तिजनक

ए एमयू के छात्र नेता फरहान जुबैरी की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश, फ्रांस और ईसाइयों के खिलाफ दिए आपत्तिजनक बयान


पेरिस। एम यू के छात्र नेता फरहान जुबैरी की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश, फ्रांस और ईसाइयों के खिलाफ दिया था आपत्तिजनक बयान फ्रांस को लेकर पिछले कुछ दिन से पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। फ्रांस के खिलाफ कुछ प्रदर्शन यूपी में भी हुए थे। जिसके बाद अब ऐसे लोगों पर योगी सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र नेता फरहान जुबैरी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही जुबैरी के तत्काल गिरफ्तारी के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि जुबैरी ने फ्रांस और ईसाइयों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके साथ ही जुबैरी ने ईसाइयों के कत्लेआम को सही भी ठहराया था।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फरहान जुबैरी फिलहाल फरार चल रहा है। यूपी पुलिस उसकी गहन तलाश कर रही है। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापे मार रही है।आपको बता दें कि पुलिस में दर्ज एफआईआर में कहा गया है। कि 29 अक्टूबर की शाम 4 बजे एएमयू अलीगढ़ के छात्र नेता फरहान जुबैरी द्वारा डक प्वाइंट से बाब-ए सैय्यद गेट तक विरोध मार्च निकाला गया। इस दौरान फ्रांस की एक पत्रिका में प्रकाशित मोहम्मद पैगंबर के कार्टून को लेकर धर्म विशेष का नाम लेते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी कर लोगों को जान माल की धमकी दई गई है। एफआईआर में आगे कहा गया है। कि इस प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी से जनमानस में भय और असुरक्षा की भावना उत्पन्न होना स्वाभाविक है। इसलिए छात्र नेता फरहान जुबेरी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी एवं धमकी के संबंध में समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर वैधानिक कार्रवाई की जाए।               


अमेरिकी चुनाव पर पूरी दुनिया की नजरें टिकीं




बैडमिंटन स्टार सिंधु ने लिया संन्यास

नई दिल्ली। भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने एक ट्वीट कर सबको चौंका दिया। इस ट्वीट के बाद ऐसी खबरे आने लगी कि वो संन्यास लेने का मन बना चुकी है। सिंधु ने सोमवार दोपहर आई रिटायर लिखकर एक फोटो ट्वीट की और इसमें यह भी लिखा था कि डेनमार्क ओपन मेरा आखिरी टूर्नामेंट था।               


सट्टा लगवाने के आरोप में 2 आरोपी अरेस्ट किए

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी 


हापुड़ः आईपीएल के मैचों में सट्टा लगवाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया 


हापुड़। आईपीएल के मैचों में सट्टा लगवाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। बिरयानी के ठेले पर आईपीएल के मैचों में सट्टा लगवाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से नकदी आदि बरामद की गई है। सोमवार सुबह सीओ सिटी वैभव पांडे ने पुलिस टीम के साथ दिल्ली गढ़ हाईवे स्थित मंडी समिति के बाहर आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाने के आरोप में एक बिरयानी के ठेले पर छापा मारा। यहां से ठेले वाले सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनसे नगदी व अन्य सामान बरामद किया है। पिछले दिनों हापुड़ पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले गैंग के 10 सदस्यों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।             


'एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ़ एनिमल्स' संपन्न किया

पशु पीड़ा निवारण का उठाया बीड़ा
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। रोटरी इलाहाबाद मिडटाऊन ने एनिमल वेलफेयर पर कार्यरत एन जी ओ पॉको के साथ एक प्रोजेक्ट - (रेटा) रोटरी फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ़ एनिमल्स" संपन्न किया।जिसमें क्लब के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी एवं योगदान दिया। जानवरों की पीड़ा का बीड़ा लेने वाले युवाओं की योजना एवं भावना और एक टीकाकरण शिविर ने अंजाम दिया एक आंदोलन को, जो आज एक रजिस्टर्ड पशु कल्याण संस्था पॉको के रूप में इलाहाबाद में सक्रिय है। शहर के आवारा जानवरों मुख्यतः कुत्तों की आवश्यकताओं को समझना और उनके द्वारा फैली अराजकताओं को समझना हमेशा से नज़रअंदाज़ किया जाता रहा है। आज इन पर ध्यान देने वालों की कम्युनिटी विकसित हो रही है और इसी दिशा में रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने एक पहल की और १ नवम्बर को रेटा प्रोजेक्ट का सफल आयोजन किया जिसमें लगभग १५० किलोग्राम अनाज, डॉग फूड्स, दलिया, अंडे एवं दूध के अलावा कम्बल एवं आवश्यकता के उपकरण दान किये गए। कार्यक्रम समन्वयक गीतिका अग्रवाल पिछले कई वर्षों से इस संस्था एवं डॉग्स के प्रति दया का भाव रखते हुए सहयोग प्रदान कर रही हैं। क्लब अध्यक्षा डॉ दिव्या बरतरिया एवं क्लब सचिव अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में रोटरी के विभिन्न फोकल एरियाज और विमाओं पर कार्य हो रहा है। आगामी दिनों में पशु कल्याण के क्षेत्र में पशु जन्म नियंत्रण के लिए भी कार्य करने की योजनाएं हैं। इस प्रोजेक्ट में रोटरी सदस्य विनायक टंडन, सौरभ पूरी, दिव्या पुरी, शिरीष अग्रवाल, निधि अग्रवाल, रवि तलवार, शालिनी तलवार, महेश सिंघानिया - रंजना सिंघानिया, समीर अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, यशवंत महेश्वरी, अंकिता महेश्वरी, मनु सक्सेना, राधा सक्सेना एवं मधु अग्रवाल समेत कई सदस्यों ने वस्तुएं दान की।              


8 नाजायज बमों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

ढाई लाख रूपये कीमत की स्मैक तथा आठ नाजायज बमो के साथ दो अपराधी गिरफ्तार


बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। थाना थरवई एवं नारकोटिक्स पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों टीम संयुक्त रूप से मिलकर थाना क्षेत्र से ढाई लाख रुपये की कीमत की स्मैक तथा आठ देशी बमो के साथ दो अपराधी तस्करो को गिरफ्तार किया है।डीआईजी/एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर जिले में अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी गंगपार धवल जायसवाल व एसपी अपराध आशुतोष मिश्र क्र निर्देशन में थाना प्रभारी थरवई राकेश कुमार चौरसिया के नेतृत्व में थाने के उ०नि०धीरेन्द्र कुमार यादव व एसओजी नाकोटिक्स प्रभारी आशीष की टीम ने मुखबीर की ख़ास सुचना पर थाना क्षेत्र कोरसण्ड रोड से दो शातिर अपराधी को पकड़ा है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि जब पुलिस ने शातिर अपराधी आशुतोष पुत्र ओमप्रकाश तथा संजीव कुमार पुत्र सत्यप्रकाश निवासी 40 नंबर गोमती चकियाघाट थरवई को पकड़ा है, तो उनके पास से आठ देशी बम व 16 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ है। बरामद स्मैक की कीमत मार्केट में लगभग ढाई लाख रू. है।             


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...