सोमवार, 2 नवंबर 2020

मंदिर में नमाज पढ़ने पर एफआईआर दर्ज

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बीते दिनों ब्रज चौरासी कोस की यात्रा कर रहे दिल्ली निवासी फैजल खान और उसके एक मित्र ने नन्दगांव के नन्द भवन मंदिर परिसर में नमाज पढ़कर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं। इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


                 

वर्ल्डकप में मजबूती से उतरेगी हमारी टीम

अबुधाबी। किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से हराने और आईपीएल के इस टूर्नामेंट से विदाई लेने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि आईपीएल 2021 को कुछ ही महीने रह गये हैं और उनकी टीम मजबूत होकर वापसी करेगी। चेन्नई ने रविवार को गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और युवा ओपनर रुतुराज गायकवाड की नाबाद 62 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर आईपीएल-13 से विजयी विदाई ली और पंजाब को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।                        


आइपीएलः कार्तिक बने सुपरमैन, पकड़ा चौका

आईपीएल 2020 दिनेश कार्तिक बने सुपरमैन पकड़ा चौंका देने वाला कैच 


कोलकाता। दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। साथ ही खुद के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को भी बरकरार रखा। कोलकाता ने पहले खेलते हुए कप्तान इयोन मोर्गन की 68 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 191 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की पूरी टीम निर्धारित ओवरों में बस 131 रन ही बना सकी और 60 रनों से मैच हार गई। कोलकाता को मैच जिताने में तेज गेंदबाज पैट कमिंस का भी अहम योगदान रहा जिन्होंने राजस्थान के चार विकेट चटकाए जिसमें बेन स्टोक्स का बड़ा विकेट भी शामिल है। उनका कैच विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने हवा में डाइव लगाकर लिया। यह कैच सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यह कैच इतना शानदार था। कि इसे आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर अकांउट से भी शेयर किया गया। इसमें लिखा गया दिनेश कार्तिक ने एक बहुत ही जबरदस्त कैच लिया जिससे बेन स्टोक्स आउट हुए। यह कैच बाद में मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ क्योंकि अगर बेन स्टोक्स इस मैच में भी चल जाते तो कोलकाता के लिए मुसीबत खड़ा कर सकते थे। उन्होंने अकेले दम पर अपनी टीम को पिछले दो मैच जिताए थे। इसमें चार बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक भी शामिल था।                     


अभिनेत्री ऐश्वर्या ने शेयर की अपनी तस्वीरें

सुर्खियों में है... अभिनेत्री ऐश्वर्या राय, शेयर की ये खूबसूरत तस्वीरें।


मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। फैंस ने भी ऐश्वर्या को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। एक्ट्रेस ने इस खास दिन को अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया। अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने जन्मदिन सेलिब्रेशन की एक झलक शेयर की है। ऐश्वर्या राय ने मिनी बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं। फोटोज में ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या नजर आ रही हैं। दोनों की ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं। व्हाइट आउटफिट में ऐश्वर्या गॉर्जियस लग रही हैं। वहीं आराध्या ने फ्लोरल फ्रॉक पहनी है। ऐश्वर्या ने इस पोस्ट में उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद देने वालों को शुक्रिया कहा है।
ऐश्वर्या कैप्शन में लिखा- मेरी जिंदगी का प्यार, आराध्या मेरी एंजेल, मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं। जिसकी कोई सीमा नहीं है। तुम्हें बेहिसाब शुक्रिया मेरे सभी शुभचिंतकों का भी शुक्रिया जो मेरे लिए आज और हर दिन दुआ करते हैं। आप सभी पर भगवान अपनी कृपा बनाए रखे अभिषेक का ऐश्वर्या को बर्थडे विश पत्नी ऐश्वर्या के जन्मदिन पर अभिषेक बच्चन ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया था। ऐश्वर्या संग खूबसूरत फोटो शेयर कर अभिषेक ने लिखा था। हैपी बर्थडे वाईफी। हर एक चीज के लिए शुक्रिया उस हर चीज के लिए जो तुमने हमारे लिए किया और उसकी अहमियत समझी भगवान करे कि आप हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते रहें और खुश रहें। हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।             


देश में कोरोना के मामलों की संख्या- 82 लाख

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 के मामले सोमवार को 82 लाख के पार चले गए। वहीं 75.44 लाख लोगों के ठीक होने के बाद मरीजों के ठीक होने की दर 91.68 प्रतिशत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 45,231 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 82,29,313 हो गए। वहीं इस दौरान 496 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,22,607 हो गई।


कन्यादान योजनाः 40,000 अनुदान की खबर गलत

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर अक्सर भ्रामक सूचनाएं वायरल होती रहती हैं। पिछले कई दिनों से एक यूट्यूब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत बेटियों को उनके विवाह के लिए 40,000 रुपये तक की धनराशि दे रही है। इससे पहले एक और खबर वायरल हो रही थी कि केंद्र सरकार सभी के बैंक खातों में ‘प्रधानमंत्री जन सम्मान योजना’ के तहत 90,000 रुपये की राशि जमा कर रही है। इन दोनों दावों का जब PIB ने Fact Check किया तो पता चला दोनों दावे फर्जी हैं।


PIB Fact Check में साफ कहा गया है कि यह दावा झूठा है। केंद्र सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है। Tweet के मुताबिक एक YouTube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है किकेंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत बेटियों को उनके विवाह के लिए 40,000 रुपये तक की धनराशि दे रही है।#PIBFactCheck : यह दावा फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।               


अमेरिकाः लाइव पोर्न पर खर्च किया पैसा

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जो बिडेन कड़ी टक्कर दे रहे हैं, दूसरी ओर उनके बेटे हंटर बिडेन अमेरिकी मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं। हंटर बिडेन के एक पुराने लैपटॉप का डेटा लीक हो गया है जिससे उनकी जिंदगी के कई कारनामें सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हंटर बिडेन ने एक रात में ही न्यूयॉर्क के एक स्ट्रिप क्लब में 8 लाख रुपये खर्च कर दिए थे। वहीं, एक बिल से पता चला कि उन्होंने पॉर्न वेबसाइट पर लाइव शो देखने के लिए करीब 15 लाख रुपये खर्च किए थे।


रिपोर्ट के मुताबिक, उनके लैपटॉप में ऐसे डेटा मिले हैं जिनसे उन्हें ब्लैकमेल किया जा सकता था। लीक हुए डेटा से यह भी पता चलता है कि 50 साल के हंटर बिडेन ने एक रात के दौरान ही होटल के कई कमरों में रहने के लिए पैसे चुकाए। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ तस्वीरों से ऐसा प्रतीत होता है कि हंटर बिडेन कोकीन पी रहे हैं और अज्ञात महिला के साथ शारीरिक संबंध बना रहे हैं। पहली पत्नी से हंटर बिडेन का तलाक हो गया था।               


'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...