सोमवार, 2 नवंबर 2020

नफरत फैलाने के आरोप में राना पर मुकदमा

लखनऊ। शायर मुनव्‍वर राना के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में धार्मिक आधार पर समूहों में दुश्‍मनी को बढ़ावा देने के आरोप में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस के अनुसार मुनव्‍वर राना ने फ्रांस में एक पत्रिका में प्रकाशित कार्टून और एक व्यक्ति की हत्‍या के संदर्भ में एक न्‍यूज चैनल को साक्षात्‍कार दिया था जिसमें उनका बयान कथित रूप से विभिन्‍न समुदायों में नफरत फैलाने और सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला है। एक वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि हजरतगंज कोतवाली में तैनात एक उपनिरीक्षक ने रविवार को मुनव्‍वर राना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मनुव्वर राना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस उपनिरीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे राना के बयान से लोक शांति भंग होने की पूर्ण आशंका है।             


रवीना के नाम से बनाया फर्जी ट्विटर हैंडल

कविता गर्ग


मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ट्विटर पर उनके नाम पर फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाए जाने को लेकर अज्ञात के खिलाफ मुंबई पुलिस के साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कराई है। इस फेक ट्विटर हैंडल से मुंबई पुलिस और मुंबई पुलिस के मुखिया परमबीर सिंह को बदनाम करने से संबंधित पोस्ट की गई है। साथ ही परमबीर सिंह की ऐसी तस्वीरें पोस्ट की गई हैं जिनसे छेड़छाड़ की गई है। यानी, परमबीर सिंह की मॉर्फ्ड फोटोज इस ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई है। मुंबई पुलिस के साइबर सेल में एक्ट्रेस ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रवीना टंडन का आरोप है कि उनके नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाया गया है, जिससे मुंबई पुलिस और मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इस अकाउंट से परमबीर सिंह का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसके साथ आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की है। एक्ट्रेस की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, रवीना टंडन के नाम पर बना यह ट्विटर अकाउंट अब ब्लॉक कर दिया गया है। ट्विटर द्वारा यह ट्विटर हैंडल ब्लॉक कर दिया गया है।                


याचिका पर चुनाव आयोग के आदेश पर रोक

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा हटाने के चुनाव आयोग के आदेश पर सोमवार को रोक लगा दी है। उच्चतम न्यायालय ने पूछा कि आखिर आयोग को यह अधिकार किसने दिया है? मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रमासुब्रमण्यम की खंडपीठ ने कमलनाथ की याचिका की सुनवाई के दौरान आयोग को आड़े हाथों लिया।


अस्ट्रेलिया में होने वाली 2 साइकिलिंग रेस रद्द

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया में साल के शुरू में होने वाली दो महत्वपूर्ण साइकिलिंग रेस ‘द दूर डाउन अंडर’ और ‘कैडेल इवान्स ग्रेट ओसन रोड रेस’ को कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया हैै। तरराष्ट्रीय साइकिलिंग यूनियन की इन दोनों प्रतियोगिताओं से सत्र की शुरुआत होनी थी। इनका आयोजन एडीलेड और विक्टोरिया प्रांत के गीलोंग में किया जाना था। आस्ट्रेलिया के एकमात्र टूर डि फ्रांस विजेता कैडेल इवान्स ने कहा, ‘‘हम बेहद निराश है कि हम जनवरी में यूसीआई विश्व टूर रेसिंग सत्र की शुरुआत नहीं कर पाएंगे।                 


बीएसएनएलः निजी कंपनियों के खिलाफ मोर्चा

नई दिल्ली। भारत संचार निगम यानी BSNL ने प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को फेस्टिवल सीजन में टक्कर देने के लिए अपने 1,999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान को अपडेट कर दिया है। उपभोक्ताओं को इस प्लान में 1,275 GB डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने इस पैक की समय सीमा को भी बढ़ा दिया है। इस प्लान की वैलिडिटी 425 दिन कर दिया गया है। BSNL के इस धमाकेदार प्लान में रोजोना 3 GB यानी 425 दिन में कुल 1275 GB डेटा मिलता है। इसके अलावा हर रोज 100 SMS भी फ्री मिलते हैं और 250 मिनट कॉलिंग के लिए दी जाती है।


फ्री मिलते हैं ये बेनिफिट्स: साथ ही इस प्लान में आपको 2 महीने के लिए Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. रिलायंस जियो (Reliance Jio), भारतीय एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (vodafone idea) जैसी दिग्गज प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां भी अपने ग्राहकों को ऐसे ऑफर रही हैं।


इसके हाल ही में बीएसएनएल ने अपने यूजर्स को एक और तोहफा दिया है। कंपनी की घोषणा के अनुसार 21 अक्टूबर से यूजर्स को 135 रुपये के टैरिफ पर ज्यादा लाभ मिलेगा. बीएसएनएल के अनुसार यूज़र्स को अभी तक 135 रुपये के टैरिफ के रिचार्ज से दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए 300 मिनट यानी 5 घंटे मिलते थे। जो अब बढ़ा कर 1440 मिनट यानी 24 घंटे मिला करेंगे। इस योजना का लाभ फिलहाल तमिलनाडु सर्कल के यूजर्स को ही मिलेगा। जो आने वाले दिनों में अन्य राज्यों में भी लागू हो सकती है।                 


कलयुगी बेटे ने अपनी मां को जिंदा जलाया

जलालाबाद। कलयुगी बेटे ने ससुरालियों के साथ मिलकर अपनी माँ पर मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया। इस कारनामे में उसकी पत्नी भी बराबर की हिस्सेदार रही। बहू, बेटा और उसके ससुराली मां के ऊपर मकान बेंच कर पैसा देने का दवाब बना रहे थे। मां के इनकार करने पर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। इससे पहले भी बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर माँ की बुरी तरह पिटाई की थी।


वायरसः विश्व में कुल 11,99,693 की मौत

वाशिंगटन डीसी। कोरोना वायरस (कोविड-19) से दुनियाभर में अब तक 4.64 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 12 लाख से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 46,437,615 लोग संक्रमित हुए हैं और 11,99,693 लोगों की मौत हुई है।                


'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...