बीएचयू उर्दू विभाग के प्रोफ़ेसर आफ़ताब अहमद आफ़ाक़ी दोबारा विभागाध्यक्ष नियुक्त किये गये।
बनारस। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय संकाय उर्दू विभाग के प्रोफ़ेसर आफ़ताब अहमद आफ़ाक़ी दोबारा विभागाध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं। बतौर विभागाध्यक्ष उनका पहला कार्यकाल एक नवम्बर 2017 से शुरू होकर 31 अक्टूबर 2020 को ख़त्म हुआ। एक नवम्बर 2020 वे विभागध्यक्ष का दूसरा कार्यकाल पदभार संभालेंगे। इस मौक़े पर वर्ल्ड नेचुरल डेमोक्रेसी (डब्ल्यूएनडी) अध्यक्ष एवं लेखक जावैद अब्दुल्लाह ने प्रोफ़ेसर आफ़ताब को मुबारकबाद पेश की। अपने सन्देश में प्रोफ़ेसर आफ़ताब ने कहा कि विश्वविद्यालय ने इस विभाग के लिये जो ज़िम्मेदारी दोबारा सौंपी है, उसे फिर से बख़ूबी निभाने की कोशिश करूँगा। आगे हमारी कोशिश होगी कि जो सेहतमंद साहित्य जगत की शुरुआत हुई है उसे और बेहतर से बेहतर बनाया जाये। उन्होंने उर्दू विभाग की अपनी बिल्डिंग और विभाग की अपनी लाइब्रेरी होने एवं भाषा और साहित्य की कम्पेरेटिव स्टडी शुरू करने की बात कही। गौरतलब है कि प्रोफ़ेसर आफ़ताब ने अपने पहले विभागाध्यक्ष तीन साल के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण कार्य अंजाम दिए हैं, जो विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के इतिहास में पहले बार हुआ। प्रथम, उन्होंने उर्दू से मास मीडिया का कोर्स शुरू करवाया। दूसरा, अहम काम उन्होंने यह किया कि ‘एम.ए उर्दू का कोर्स बसन्त महिला कॉलेज में शुरू करवाया। यह कॉलेज युनिवर्सिटी से 13 किलो मीटर दूर है। उन्होंने उर्दू विभाग से ‘दस्तक रिसर्च जर्नल’ की शुरुआत की, जो विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग की तारीख़ में पहली ही बार हुआ। आज यह दस्तक जर्नल साहित्य जगत में रिसर्चर्स का ज्ञानवर्धन कर रहा है। इसके अलावा उन्होंने स्टूडेंट्स के रोज़गार को ध्यान में रखकर उर्दू विभाग से प्लेसमेंट के लिये टेस्ट की व्यवस्था की। वहीं राष्ट्रीय, अन्तरराष्ट्रीय कोंफ्रेंसेज़, वर्कशॉप्स, सेमीनार्स आदि कई उल्लेखनीय परम्परा की बुनियाद प्रोफ़ेसर आफ़ताब के द्वारा हुई। प्रो० आफ़ताब को लगातार दूसरी बार विभागाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ० मोशर्रफ़ अली, डॉ० एहसान हसन, डॉ० ऋषि कुमार शर्मा ने विभागाध्यक्ष को मुबारकबाद पेश की। शोधार्थी एवं स्टूडेंट अमन कुमार गौतम व कुलदीप आनंद आदि ने ख़ुशी का इज़हार किया।