रविवार, 1 नवंबर 2020

तमिलनाडु में कृषि मंत्री का हुआ निधन

तमिलनाडु के कृषि मंत्री का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित


चेन्नई। तमिलनाडु के कृषि मंत्री एवं अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता आर दोराईकन्नू का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। वह 72 वर्ष के थे। दोराईकन्नू ने शनिवार देर रात चेन्नई के कावेरी अस्पताल में अंतिम सांस ली।               


शादी-समारोह में बुला सकते हैं 'मेहमान'

खुशखबरी: सरकार की बड़ी राहत, शादी समारोह में बुला सकते हैं अनलिमिटेड मेहमान


नई दिल्ली। शादी समारोह से जुड़े मामले में दिल्ली सरकार ने एक बड़ी राहत दी है। दिल्ली में होने वाले शादी समारोह मे अब आप 200 या उससे ज़्यादा भी मेहमान बुला सकते हैं। लेकिन शर्त यह है कि सरकार के बताए 5 नियमों का पालन करना होगा। अगर एक भी नियम क पालन नहीं किया तो जुर्माना भी भरना पड़ेगा। गौरतलब रहे कि इससे पहले सरकार ने शादी समारोह में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी हुई थी। कोरोना और लॉकडाउन के बाद सरकार के इस कदम से जहां शादी वाले घरों में खुशी है तो वहीं कारोबारियों को भी बड़ी राहत मिली है। दिल्ली सरकार की ओर से आज जारी हुई गाइड लाइन के मुताबिक अगर किसी बंद जगह पर समारोह होता है तो उस बंद जगह की जो क्षमता है उसके 50 फीसद लोग शामिल हो सकेंगे। लेकिन यह भीड़ 200 लोगों से ज़्यादा की नहीं होनी चाहिए। वहीं अगर समारोह खुले एरिया में हो रहा है तो मेहमानों के शामिल होने की कोई अधिकतम संख्या नहीं होगी। इन नियमों का करना होगा पालन
शादी समारोह में शामिल होने वाले हर एक मेहमान को मास्क पहनना होगा। सभी मेहमानों के बीच तय दूरी का होना ज़रूरी होगा। समारोह में आने वाले हर एक मेहमान की थर्मल स्कैनिंग करना ज़रूरी होगा। शादी समारोह वाली जगह पर हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी।                     


देश में कम हो रहे कोरोना के सक्रिय मामले

देश में लगातार कम हो रहे कोरोना के सक्रिय मामले


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों में कमी आ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक है। देश में लगातार स्वस्थ होने वाले लागों की संख्या बढ़ने से कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5,70,458 रह गई है। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की दर घटकर 6.97 प्रतिशत हो गई है।                     


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)


 नवंबर 02, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-78 (साल-02)
2. सोमवार, नवंबर 02, 2020
3. शक-1980, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष, तिथि- दूज, विक्रमी संवत 2077।


4. प्रातः 06:19, सूर्यास्त 05:40।


5. न्‍यूनतम तापमान 16+ डी.सै.,अधिकतम-30+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेंगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275                                                  (सर्वाधिकार सुरक्षित)   



शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

लिखा तो जा सकता है 'व्यंग्य'

लिखा तो जा सकता है 'व्यंग्य'


मैं कवि नहीं हूं, होना भी नहीं चाहता। कवि होने के हजारों लफड़े है, मगर फिर भी मैं मंदी पर कविता लिखना चाहता हूं।
मंदी पर कविता लिखना कोई मुश्किल काम नहीं है।
यह ठीक वैसा ही है जैसे नेता, राजनीति पर लिखा जा सकता है, खूब लिखा जा रहा है।
आलम यह है कि हर राजनीति व्यंग्य लिखने वाला खुद को हरिशंकर परसाई नहीं समझ रहा। लेकिन मुझे तो मंदी पर कविता लिखनी है।
कविता लिख लूंगा, इसका मुझे यकीन है।
मंदी पर कविता लिखने के लिए मुझे शब्दों के उत्खनन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बहुत भारी भरकम भाषा की जरूरत होगी।
एकदम आम भाषा मे लिखूंगा, ऐसी भाषा लिखूंगा जो ठेले वाले से लेकर रिक्शा वाला तक समझ लें।
कविता की थीम कुछ इस तरह की रखूंगा कि सीधा सरकार के दिमाग पर असर छोड़े।
सरकार से नेताओं और मंत्रियों तक पहुंचे।
एकाद सरकारी टि्वटर हैंडल से मेरी कविता री- ट्वीट भी की जाएं।


अखबारों में जगह पाएं, सोशल मीडिया पर वायरल हो। कविता के इतने प्रचार से फायदा अंततः मुझे ही होगा।
हो सकता है, इस बहाने मेरी कविता पूरी दुनिया में फैल जाएं।


चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'


रूल और रोल का संतुलन जरूरीः पीएम

प्रोबेशनरी आईएएस से बोले पीएम मोदी दिमाग में कभी बाबू मत आने दीजिए, रूल और रोल का संतुलन जरूरी। 


केवाडिया। रूल और रोल का संतुलन जरूरी है। दिमाग में कभी बाबू मत आने दीजिए, ऐसा कहना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दरअसल पीएम मोदी ने अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर शनिवार को प्रोबेशनरी आईएएस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा आज देश जिस मोड़ में काम कर रहा है। उसमें आप सभी ब्यूरोक्रेट्स की भूमिका मिनिमम गवर्नमेंट। मैक्सीमम गवर्नेंस की ही है। पीएम मोदी ने कहा आपको ये सुनिश्चित करना है। कि नागरिकों के जीवन में आपका दखल कैसे कम हो सामान्य मानवी का सशक्तिकरण कैसे हो। सरकार शीर्ष से नहीं चलती है। नीतियां जिस जनता के लिए हैं। उनका समावेश बहुत जरूरी है। जनता जनार्दन ही असली ड्राइविंग फोर्स है।
पीएम ने कहा कि जनता केवल सरकार की नीतियों की, प्रोग्राम्स की रिसीवर नहीं है। जनता जनार्दन ही असली ड्राइविंग फोर्स है। इसलिए हमें गवर्मेंट से गवर्नेंस की तरफ बढ़ने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि पहले के समय ट्रेनिंग में आधुनिक अप्रोच कैसे आए इस बारे में बहुत सोचा नहीं गया। लेकिन अब देश की आधुनिक ट्रेनिंग पर जोर दिया जा रहा है।आपने खुद भी देखा है। कि कैसे बीते 2-3 वर्षों में ही सिविल सर्वेन्ट्स की ट्रेनिंग का स्वरूप बहुत बदल गया है। देश में नए परिवर्तन के लिए, नए लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए, नए मार्ग और नए तौर-तरीके अपनाने के लिए बहुत बड़ी भूमिका ट्रेनिंग की होती है। स्किल सेट के डेवल्पमेंट की होती है।               


सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...