सहारनपुर। उत्तर प्रदेश की सहारनपुर जिला जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे भदोई के पूर्व विधायक उदयभान कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि उदयभान को कोविड अस्पताल, ग्लोकल मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया गया है। उदयभान सहारनपुर जेल में तीन साल से हैं। उदयभान 18 अक्टूबर को प्रयागराज में एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी पर गए थे वहां से लौटने के बाद उनकी जांच कराई गई जिसमें वे कोरोना पॉज़िटिव पाए गए।
पूर्व विधायक को 2001 में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। उनका नाम 1999 में भदोई गंज के गोपीगंज में हुए रावण हत्याकांड में शामिल पाया गया था। मार्च 2017 में उन्हें सहारनपुर जेल में स्थानांतरित किया गया था। इसी के साथ सहारनपुर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। जिससे सहारनपुर जिले में कोरोनाटेन्स की संख्या 8008 हो गई है। जिले में कुल 226369 केंद्र की अभी तक जांच हुई है जिसमें 218312 स्वस्थ पाए गए हैं। 7243 प्रकार भी स्वस्थ हो गए हैं। अब केवल 603 रोगी उपचाराधीन हैं और जिले में अभी तक 111 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान गई है।
शनिवार, 31 अक्टूबर 2020
भदोई के पूर्व विधायक उदयभान संक्रमित
70 सालों से नहीं बनी गांव की मुख्य सड़क
70 सालों से नहीं बनी गांव की मुख्य सड़क
पालूराम
गोंडा। सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा। लेकिन यह सच है कि पिछले 70 सालों से गांव को मुख्यधारा से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। ग्रामीण कितने लंबे समय से समस्या से जूझ रहे हैं ? ग्रामीणों के द्वारा सड़क के निर्माण एवं विकास के लिए कई अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण की गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन परिणाम वही 'ढाक के तीन पात, चौथा आवें ना पांचवें की आस'।
समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने कमर कस ली है। जिसमें परेशानियों का डटकर मुकाबला किया जाएगा। आपको बता दें कि घटना करनैलगंज तहसील स्थित हडिंया गंडा की है। गांव में पूर्व एवं वर्तमान प्रधान राम मूरत सिंह व रमेश नेता के द्वारा सड़क से संबंधित कोई कार्य नहीं किया गया है।
सरकारी दस्तावेजों में दर्ज चकरोड नंबर-392 सरकारी जमीन है, जो चकरोड़ उपयोग के लिए दर्ज है। सभी पीड़ित ग्रामीणों के द्वारा धारा 188 सी के तहत कार्रवाई की मांग की है। सड़क के संबंध में ग्रामीणों के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अवगत कराया गया हैं एवं सड़क निर्माण की मांग की गई है। साथ-साथ जो लोग सड़क निर्माण में बाधा बने हुए हैं। उनके विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की है।
विरोध में जमीयत का फ्रांसीसी राष्ट्रपति को ज्ञापन
फ्रांस में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में की गई गुस्ताखी के विरोध में जमीयत ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।
सहारनपुर। फ्रांस में नबी ए पाक हजरत मोहम्मद साहब की शान में की गई गुस्ताखी और फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा उसका समर्थन किए जाने के विरोध में दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जमीयत उलेमा ए हिंद की रामपुर मनिहारान यूनिट द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर फ्रांस से राजनयिक संबंध खत्म करने की मांग की और फ्रांस के इस नाक़ाबिल ऐ बर्दाश्त कार्य का विरोध किया। इस अवसर पर उलेमा जिला सहारनपुर के अध्यक्ष मौलाना जहूर क़ासमी ने कहा कि नबी की शान में गुस्ताखी कोई भी मुसलमान बर्दाश्त नहीं कर सकता है। और हजरत मोहम्मद साहब के का सम्मान हमारा धार्मिक और मानवी फ़रीज़ा है।उन्होंने पूरी इंसानियत को भाईचारे और मानवता का संदेश दिया है। कासमी ने फ्रांस के इस ग़लत कार्य का कड़े शब्दों में विरोध करते हुए इसकी निंदा की और भारत सरकार से भी विरोध दर्ज कराने की मांग की।
जमीअत उलमा हिंद के वरिष्ठ पदाधिकारी मौलाना मौलाना शमशीर कासमी ने कहा कि पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी और उसका समर्थन करने से पूरी दुनिया के अरबों मुसलमानों को दुख पहुंचा है। उन्होंने कहां के मुसलमान कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिनआप की शान में गुस्ताखी किसी भी कीमत पर काबिले कबूल नहीं हो सकती है। मौलाना शमशीर कासमी ने कहा कि इस किस्म के गलत कार्यों का विरोध ना सिर्फ मुसलमान करें बल्कि मानवता के आधार पर हर तबके को और हर समाज को आगे आना चाहिए क्योंकि मोहम्मद साहब ने अमन शांति और भाईचारे का दुनिया को ऐसा संदेश दिया है जिस के बगैर दुनिया में शांति स्थापित नहीं हो सकती है दुनिया में शांति और अमन के लिए मोहम्मद साहब के संदेशों पर अमल करना हर इंसान की जिम्मेदारी है।
उन्होंने फ्रांस द्वारा नबी ए पाक की शान में की गई गुस्ताखी का कड़े शब्दों में विरोध करते हुए मुस्लिम देशों से खुलकर सामने आने की अपील की और दुनिया भर के मुसलमानों विशेषकर भारत के मुसलमानों से अपील की है कि वह फ्रांस के उत्पादों का बहिष्कार करें क्योंकि अब समय आ गए हैं कि ऐसी ताक़तोंको आर्थिक तौर पर कमजोर किया जाए। इसलिए एकजुट होकर ऐसी ताकतों को आर्थिक चोट दें और प्यारे नबी की सुन्नत और तरीकों को आम करें।
20 करोड़ मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई
भारत सरकार द्वारा फ्रांस के समर्थन से बीस करोड़ मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं: मौलाना अरशद मदनी।
नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा फ्रांस का समर्थन किये जाने पर दुख का इज़हार करते जमीयत उलमा-ए-हिन्द के अध्य्क्ष मौलान अरशद मदनी ने कहा कि सरकार के इस कदम से 20 करोड़ मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई थी।
शुक्रवार को उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि हमें बहुत दुख है कि हमारे देश की सरकार ने फ्रांस के रुख का समर्थन किया है जिसका अर्थ है कि वह सारी दुनिया के मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठोकर मार कर दिलों को ठेस पहुंचाने वाले कानून का समर्थन कर रही है, इससे मालूम होताहै कि खुद अपने देश के अंदर सरकार का रुख क्या है और वो बीस करोड़ मुसलमानों के सिलसिले में क्या दृष्टिकोण रखती है? हमारा विचार है कि फ्रांस के रुख के समर्थन के मुकाबले खामोश रहना अधिक उचित होता।
मौलाना सैयद अरशद मदनी ने कहा कि पिछले दिनों फ्रांस में जो कुछ हुआ और अब भी हो रहा है उसे कुछ लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता साबित कर रहे हैं और इसका समर्थन भी कर रहे हैं। लेकिन क्या एक सभय समाज में इस प्रकार के व्यवहार को सही ठहराया जा सकता है? उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया की जितने भी धार्मिक और महान लोग हैं उन सब का सम्मान किया जाना चाहीए। हमें हमारे नबी ने यह शिक्षा दी है कि किसी भी धर्म और किसी भी धार्मिक व्यक्ति को बुरा मत कहो। उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा अपमानजनक खाकों के प्रकाशन और इस कुकर्म के समर्थन की घोर निंदा करते हुए कहा कि यह असहनीय है। यहां तक कि ऐसे लोगों का समर्थन करना जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में करोड़ों लोगों की ही नहीं बल्कि अरबों लोगों की असहनीय पीड़ा का कारण बनें, जो अति दुख का कारण ही नहीं बल्कि एक प्रकार का आतंक है।
मौलाना मदनी ने कहा कि कोई भी मुसलमान अपने प्रिय पैगंबर हजरत मुहम्मद मुस्तफा की शान में मामूली अपमान भी सहन नहीं कर सकता फिर भी तमाम मुसलमानों के लिए जरूरी है कि वो भावनाओं से ऊपर उठकर अच्छे विचार और सहनशीलता से इसका मुकाबला करें।
सांसद की पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बसपा सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी के खिलाफ लखनऊ में दर्ज हुई एफआईआर
लखनऊ। लखनऊ जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी व अन्य के खिलाफ राजधानी लखनऊ में FIR दर्ज की गई है फरहत अंसारी पर आपराधिक षड्यंत्र समेत 6 धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
लखनऊ में जियामऊ के लेखपाल की तहरीर पर हजरतगंज थाने में यह एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें आईपीसी की धाराएं 120बी, 420, 447, 448 और 427 लगाई गई हैं। तहरीर में निष्क्रांत संपत्ति पर कब्जे का जिक्र किया गया है। सरकारी संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत यह कार्रवाई हुई है।
महर्षि बाल्मीकि जयंती पर सपा में शामिल
बाल्मीकि जयन्ती पर दर्जनों हेला, बाल्मीकि समाज के लोंगो ने सपा की सदस्यता ग्रहण की
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। महर्षि बाल्मीकि जी की जयन्ती के अवसर पर आज दर्जनों लोंगों ने समाजसेवी महिला श्रीमति रेनू बाल्मीकि के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की l सपा कार्यालय जॉर्ज टाउन में सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन ने संयुक्त रूप से सभी को माला पहनाकर स्वागत करते हुए बधाई और शुभकामना दी l
इस अवसर पर सर्व श्री जीत राज जितेंद्र, सुशांत चन्द्र प्रधान, अमर जीत हेला, अरविंद, धर्मेंद्र, राहुल, सचिन कुमार एडवोकेट, चुम् चूम बाल्मीकि, मीना देवी, सोनू गौतम, मोतीलाल हेला, मंजू यादव,साबिहा मोहानी, पूनम पाठक, पूजा मिश्रा, रवींद्र यादव एडवोकेट, सै०मो०अस्करी, मो० गौस, लक्षमण यादव, जिग्यानशु यादव,सोनू हेला,विजय महतो,राहुल चन्द्रा,सोनू हेला,आदि नेतागण मौजूद थे ।
महापुरुषों को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
देश के महापुरुषों महर्षि बाल्मीकि, सरदार पटेल, आचार्य नरेंद्र देव की जयन्ती पर सपाईयों ने अर्पित किए पुष्प
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। देश के महापुरुषों महर्षि बाल्मीकि, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं समाजवादी चिन्तक आचार्य नरेंद्र देव की जयन्ती आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में मनाई गई l सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में सभी महापुरुषों के जीवन दर्शन और सामाजिक, राजनीतिक प्रसंगों की चर्चा करते हुए सपा नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने इन महापुरुषों के चित्र पर फूल माला अर्पित कर नमन करते हुए इनके विचारों को आज भी प्रासंगिक बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया l कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव संदीप सिंह पटेल ने किया l
महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, पूर्व सांसद धर्म राज पटेल, नागेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व मंत्री हीरामणि पटेल,आदि वक्ताओं ने महर्षि बाल्मीकि जी को आदि कवि बताते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में संगति और तप का महत्वपूर्ण योगदान होता है l महर्षि बाल्मीकि ने हजारों वर्ष की तपस्या के बाद जो ज्ञान प्राप्त किया उससे विश्व के सबसे प्राचीन संस्कृत भाषा में लिखे गए महाकाव्य “रामायण ” की रचना हुई l लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी को देश की एकता और अखंडता का वाहक बताते हुए कहा कि भाजपा जिस आर. एस. एस. के इशारे पर काम कर रही है ऐसे संगठन पर सरदार पटेल जी ने प्रतिबंध लगाने की मांग की थी l
पूर्व प्रदेश प्रवक्ता के. के. श्रीवास्तव ने आचार्य नरेंद्र देव को धर्म निरपेक्ष राष्ट्रवाद का पोषक बताते हुए कहा कि वह भारतीय धर्म को एक विशाल और उदार धर्म मानते थे जहां आज भी विश्वास है कि स्वर्ग और मोक्ष की प्राप्ति के अनेक मार्ग हैं l प्रत्येक व्यक्ति को अपने अपने ढंग से इसके लाभ को प्राप्त करने की स्वतंत्रता है l समाजवाद के लिए साधनों की शुध्दता पर बल देते हुए उन्होंने नैतिक मूल्यों की बजाय भौतिक वादी मूल्यों को कभी भी महत्वपूर्ण नहीं माना l
इस अवसर पर सर्व श्री योगेश चन्द्र यादव, सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, संदीप पटेल,रविन्द्र यादव रवि,के के श्रीवास्तव, पंधारी यादव, अंसार अहमद , संगीता मालवीय, गुलाब सिंह, भोला गुप्ता , महबूब उस्मानी, साबिहा मोहानी, मुश्ताक काजमी, रमाकांत पटेल, आर. एन. यादव, अनिल यादव, राम सुमेर पाल, इंद्र नाथ मिश्रा, राम दुलार यादव, दान बहादुर मधुर, सै०मो०अस्करी, नाटे चौधरी, कुलदीप यादव, महावीर यादव, महेंद्र निषाद, राम देव निडर, प्रभात यादव, मंजू यादव,निशा शुक्ला,पूनम पाठक,पूजा मिश्रा, प्रतिमा रावत, सुशांत चन्द्र, जितेन्द्र राज हेला, शिव प्रसाद विश्वकर्मा, सुधीर निषाद, मानिक चंद्र पटेल, त्रिभुवन यादव,मो०अज़हर,राकेश यादव, आदि नेतागण मौजूद रहे l
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...