शनिवार, 31 अक्तूबर 2020
भारतीय सेना ने बनाया अपना 'मैसेजिंग एप'
लॉकडाउनः 700 किमी तक गाड़ियों की लंबी लाइन
पेरिस। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से फ्रांस सरकार के लॉकडाउन की घोषणा क्या की राजधानी पेरिस छोड़ने वालों का तांता लग गया। हालत यह हो गई कि एक-दो किमी नहीं बल्कि एक समय 700, जी हां, सात सौ किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। सारे के सारे लोग पेरिस छोड़कर जाना चाह रहे हैं।
तुर्की-ग्रीस में भूकंप के झटके महसूस किए
अंकारा/ एथेंस। तुर्की और ग्रीस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 आंकी गई। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, पश्चिमी इजमिर प्रांत के तट से लगभग 17 किमी (11 मील) दूर 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप से तुर्की के इजमिर शहर को काफी नुकसान पहुंचा है। यह तुर्की का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। भूकंप के झटके इतने तीव्र थे कि यहां कई इमारतें तबाह हो गईं। तुर्की के इजमिर से सामने आ रहीं तस्वीरों से बड़े नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है।
पीएम ने पहली सीप्लेन सेवा का उद्घाटन किया
पीएम मोदी ने देश की पहली सीप्लेन सेवा का किया उद्घाटन।
केवडिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट से जोड़ने वाली सीप्लेन सेवा का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने से साबरमती फ्रंट तक की इस विमान से यात्रा भी की। विमान पर सवार होने से पहले उन्होंने यहां स्थित जल हवाई अड्डे पर अधिकारियों से बात की और विमान के बारे में जानकारी ली। इस विमान में 19 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। लगभग 200 किलोमीटर की दूरी को सीप्लेन के जिरए लगभग 40 मिनट में तय किया जा सकेगा।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल सेवा के प्रशिक्षुओं को समाज से जुड़ने की सलाह देते हुए कहा कि वह ऐसा करते हैं। तो वही समाज उनकी शक्ति का सहारा बनेगा।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी जो भी फैसला लें वह देशहित में होना चाहिए और उससे देश की एकता और संप्रभुता मजबूत होनी चाहिए। प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मंसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के भारतीय सिविल सेवा के 428 प्रशिक्षुओं से आरंभ 2020 कार्यक्रम के तहत संवाद कर रहे थे।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा किसी सिविल सेवा अधिकारी के लिए सबसे पहले जरूरी है। कि वह देश के सामान्य जन से निरंतर जुड़े रहे। जब आप लोगों से जुड़े रहेंगे तो लोकतंत्र में काम करना आसान हो जाएगा। समाज से कटिए मत उससे जुड़िए। वह आपकी शक्ति का सहरा बनेगा।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका सरकार में न्यूनतम और शासन में अधिकतम है। उन्होंने प्रशिक्षुओं से अपील की वे आम लोगों के जीवन में न्यूनतम हस्तक्षेप सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा सरकार शीर्ष से नहीं चलती है। नीतियां जिस जनता के लिए हैं। उनका समावेश बहुत जरूरी है। जनता केवल सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की रिसीवर नहीं है। जनता जनार्दन ही असली ड्राइविंग फोर्स है।
मोदी ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी जो भी फैसला लें वह देशहित में होना चाहिए और उससे देश की एकता और संप्रभुता मजबूत होनी चाहिए। आरंभ एक ऐसा प्रयास है। जिसके जरिए सभी अखिल भारतीय सेवा ग्रुप-ए केंद्रीय सेवाएं विदेश सेवाओं के प्रशिक्षुओं को एक कॉमन फाउंडेशन पाठ्यक्रम (सीएफसी) के जरिए एक साथ लाया जाता है।
इसका उद्देश्य परंपरागत रूप से विभागीय और सेवाओं स्तर पर बंटी आ रही सोच को खत्म करना है। जिससे कि अपने करियर को सिविल अधिकारी नई सोच के साथ शुरू कर सके। आरंभ का उद्देश्य सिविल अधिकारियों के अंदर विभिन्न विभागों और क्षेत्रों के साथ बिना किसी अड़चन के मिलकर काम करने की क्षमता विकसित करना है।
आरंभ की शुरूआत 2019 में 94वें फाउंडेशन कोर्स के तहत की गई थी। जिसमें गुजरात के केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ में 20 विभिन्न सेवाओं के प्रशिक्षु अधिकारी एक सप्ताह के लंबे कार्यक्रम में भाग लेते हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री को एक प्रस्तुति भी दी जाती है। साथ ही प्रधानमंत्री प्रशिक्षु अधिकारियों से सीधे संवाद भी करते हैं। और उन्हें संबोधित भी करते हैं। इस साल आरंभ का यह दूसरा संस्करण था। कोरोना महामारी की वजह से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इसका आयोजन किया गया।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट से जोड़ने वाली सीप्लेन सेवा का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने से साबरमती फ्रंट तक की इस विमान से यात्रा भी की। विमान पर सवार होने से पहले उन्होंने यहां स्थित जल हवाई अड्डे पर अधिकारियों से बात की और विमान के बारे में जानकारी ली। इस विमान में 19 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। लगभग 200 किलोमीटर की दूरी को सीप्लेन के जिरए लगभग 40 मिनट में तय किया जा सकेगा।
गाड़ी मालिकों के घर बैठे होंगे पांच काम
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। परिवहन मंत्रालय ने गैर व्यावसायिक श्रेणी के गाड़ी मालिकों के लिए एक अच्छी खबर दी है। वाहन संबंधी अब पांच काम घर बैठे ही पोर्टल पर हो सकेंगे। गाड़ी मालिकों को इन कामों के लिए आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए गाड़ी मालिकों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। सभी कागजात स्कैन करके फीस जमा करनी होगी। आवेदक जिस काम के लिए आवेदन करेगा, उसके प्रपत्रों की जांच आरटीओ कर्मी करेंगे। आवेदन में कोई कमी होगी तो आवेदक के अप्लीकेशन नंबर पर ऑनलाइन सूचना देंगे। जहां आवेदक फॉर्म को सुधार कर पुन: भेजेगा। सब कुछ सही रहा तो एक सप्ताह के भीतर वाहन संबंधी कागजात आपके अप्लीकेशन नंबर पर भेज दिया जाएगा, जहां आप खुद प्रिंट करके वाहन संबंधी कागजात निकाल सकेंगे।
प्याज के बढ़ते दाम से लूटमार शुरू हो गई
गाजियाबादः 2 दिन में हत्या की घटना का खुलासा
हत्या की घटना का खुलासा तीन अभियुक्त गिरफ्तार
मोमिन मलिक
गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिसके कारण पुलिस ने अपने काम करने के तरीकों में बदलाव किया है। जिसके चलते अपराधियों पर शिकंजा कसने में पुलिस को सफलता मिली है।
आपको बताते चलें कि न्यू मुस्तफाबाद के जंगल में गत 29 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। तत्काल स्थानीय पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर फील्ड यूनिट एवं डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर घटना के संबंध में कार्यवाही प्रारंभ की गई। घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्र अधिकारी द्वारा किया गया। घटनास्थल पर ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के द्वारा घटना के संबंध में एक टीम गठित की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। मृतक की शिनाख्त सावेज पुत्र उमरदीन निवासी न्यू मुस्तफाबाद निकट इकबाल का स्कूल थाना लोनी के रूप में हुई। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर अभियुक्त आकाश, वसीम एवं आसिफ को हिरासत में ले लिया गया। कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्त गणों ने बताया कि 15 दिन पहले मां के जेवरात चुराकर शावेज को दे दिए थे। आकाश व वसीम ने जेवरात मांगे, सावेज ना पैसे दे रहा था और ना ही जेवरात वापस कर रहा था। जिसको लेकर उनके बीच में विवाद बढ़ गया। इसी विवाद के चलते 27 अक्टूबर को तीनों युवको ने सावेज को मिलने के लिए अपने घर बुलाकर, निठोरा रोड के पास ले गए और पैसे वापस करने के लिए कहा। सावेज ने पैसे व जेवरात देने के लिए मना कर दिया।आकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर सावेज की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के द्वारा 302/201 के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी के लिए निरीक्षक (अपराध) बीके त्रिपाठी, निरीक्षक केके गौतम, उप निरीक्षक संजीव कुमार, उप निरीक्षक अनुज कुमार, कॉन्स्टेबल गौरव कुमार, रमन खोकर, विजय राठी सम्मिलित रहे।
सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी
सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...