शनिवार, 31 अक्तूबर 2020
प्याज के बढ़ते दाम से लूटमार शुरू हो गई
गाजियाबादः 2 दिन में हत्या की घटना का खुलासा
हत्या की घटना का खुलासा तीन अभियुक्त गिरफ्तार
मोमिन मलिक
गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिसके कारण पुलिस ने अपने काम करने के तरीकों में बदलाव किया है। जिसके चलते अपराधियों पर शिकंजा कसने में पुलिस को सफलता मिली है।
आपको बताते चलें कि न्यू मुस्तफाबाद के जंगल में गत 29 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। तत्काल स्थानीय पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर फील्ड यूनिट एवं डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर घटना के संबंध में कार्यवाही प्रारंभ की गई। घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्र अधिकारी द्वारा किया गया। घटनास्थल पर ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के द्वारा घटना के संबंध में एक टीम गठित की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। मृतक की शिनाख्त सावेज पुत्र उमरदीन निवासी न्यू मुस्तफाबाद निकट इकबाल का स्कूल थाना लोनी के रूप में हुई। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर अभियुक्त आकाश, वसीम एवं आसिफ को हिरासत में ले लिया गया। कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्त गणों ने बताया कि 15 दिन पहले मां के जेवरात चुराकर शावेज को दे दिए थे। आकाश व वसीम ने जेवरात मांगे, सावेज ना पैसे दे रहा था और ना ही जेवरात वापस कर रहा था। जिसको लेकर उनके बीच में विवाद बढ़ गया। इसी विवाद के चलते 27 अक्टूबर को तीनों युवको ने सावेज को मिलने के लिए अपने घर बुलाकर, निठोरा रोड के पास ले गए और पैसे वापस करने के लिए कहा। सावेज ने पैसे व जेवरात देने के लिए मना कर दिया।आकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर सावेज की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के द्वारा 302/201 के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी के लिए निरीक्षक (अपराध) बीके त्रिपाठी, निरीक्षक केके गौतम, उप निरीक्षक संजीव कुमार, उप निरीक्षक अनुज कुमार, कॉन्स्टेबल गौरव कुमार, रमन खोकर, विजय राठी सम्मिलित रहे।
लाइब्रेरी निर्माण के लिए बैठक आयोजित की
गाँव मे लाइब्रेरी बनाने को लेकर की गई मीटिंग
गोपीचंद सैनी
बागपत। शिक्षा के क्षेत्र में एक हद तक पिछड़ा हुआ जनपद बागपत अब शिक्षा केे महत्व को समझने लगा है। युवा वर्ग शिक्षा के विस्तार को लेकर चिंतित भी है और कार्यरत भी। जिसके फलस्वरूप युवा वर्ग की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता को लेकर युवा वर्ग आगे आया।
तहसील खेकड़ा स्थित भगौट गांव में युवा वर्ग के द्वारा लाइब्रेरी निर्माण को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी उम्र के बच्चे पढ सके, जिसको लेकर बच्चों मे काफी उत्साह देखा गया। अपने गाँव मे भी लाइब्रेरी होगी अब हमे शहर जाना नहीं पढ़ेगा। जिसमें भाजपा नेता प्रमोद गुर्जर मनीष, एसआई यतिन राणा, डॉ अमित, एसआई यतेंद्र, सर्वेश मास्टर, जगत बाबू जी, मास्टर कृपाल, प्रकाश मास्टर जी, धर्मपाल, हरबीर पहलवान, टीटू, ओमपाल आदि व्यक्ति सम्मलित हुए।
त्योहारी सीजनः अधिकारियों की छुट्टी पर लगी रोक
संदीप मिश्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी त्योहारों को देखते हुए सरकारी अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार इस महीने में कई त्योहार है। ऐसे में जिलाधिकारी अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी अपरिहार्य परिस्थितियों के लिए तैयार रहें और अवकाश पर ना जाएं। मुख्य सचिव ने कहा कि कई जिलों में पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके संबंध में सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देश हैं। इसको लेकर उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्रवाई की जाए और इन घटनाओं को प्रभावी रूप से रोका जाए। उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में कई जिलों में वायु प्रदूषण में भी वृद्धि हो जाती है। इस संबंध में कार्य योजना तैयार कर अमल किया जाए। इसको लेकर तत्काल बैठक करके वायु प्रदूषण रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
पत्नी के शव के लिए चक्कर काट रहा पीड़ित
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। लोनी का रहने वाला टैक्सी ड्राइवर हरजीत पिछले 8 दिनों से अपनी पत्नी की लाश लेने के लिए दिल्ली और गाज़ियाबाद के अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। यह केस गाजियाबाद के लोनी इलाके से जुड़ा है। हरजीत की पत्नी ने 23 तारीख को पंखे से लटककर आत्महत्या का प्रयास किया था। परिजनों ने समय रहते उसे बचाने की कोशिश की और महिला को लोनी के अशोक विहार से दिल्ली के अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और तब से शव दिल्ली के अस्पताल में ही रखा हुआ है।
केवल शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। केवल शादी के उद्देश्य से किए जाने वाले धर्म परिवर्तन को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है। उच्च न्यायालय ने अपने ऐतिहासिक फैसले में कहा है कि केवल शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है। अदालत ने विपरीत धर्म के एक विवाहित युगल की याचिका को खारिज करते हुए याचिका कर्ताओं को संबन्धित मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत होकर अपना बयान दर्ज कराने की छूट दी है। याचिका कर्ताओं ने अदालत से मांग की थी कि वे याचिका कर्ताओं के परिजनों को उनके वैवाहिक जीवन में हस्तक्षेप करने से रोकें। लेकिन अदालत ने किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप करने से माना कर दिया।
घर सजाने के लिए उपयोगी होगें यह टिप्स
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। अगर आपको घर सजाने का शौक है और दीवाली के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं तो आपके लिए कुछ ऐसे प्रॉडक्ट्स चुने हैं जो आपकी बालकनी और अधिक सुंदर बना देंगे। अंजुली की शेप में बने इस सिरेमिक पॉट से आपके घर की में शांति का वातावरण बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसे आप इंडोर प्लांट्स के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसकी कीमत केवल ₹799 है। ये आउट डोर टेबल और चेयर का सेट आराम से बालकनी में बैठ कर चाय की चुस्की लेते हुए फुरसत के पल बिताने के लिए बहुत ही अच्छी साबित होगा। इसकी कीमत केवल ₹5,999 है। यह झूला जल्द ही घर में आपका फेवरेट स्पॉट बन जाएगा। इस शानदार सिंगल सीटर झूले की कीमत केवल ₹14,499 है। पानी की बूंदों की शेप में बने इन एलइडी लैम्प की कीमत केवल ₹499 रुपए है। इतने दामों में आपको 20 बल्ब की झालर मिल जाएगी। इन लाइटों को आप दीवाली की सजावट में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया
'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया कविता गर्ग मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...