शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

विकास कार्यों के लिए 150 करोड़ के बांड जारी

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाज़ियाबाद में रुके विकास कार्यों को पूरा करने के लिए गाजियाबाद नगर निगम 150 करोड़ के बॉण्ड जारी करेगा। इस संबंध में देश की नामी सर्वे एजेन्सियों से परामर्श के लिए नगर निगम सम्पर्क कर रहा है। नगर आयुक्त महेन्द्र सिंह तंवर ने गुरुवार को बताया कि 2019 में नगर निगम ने बॉण्ड जारी करने का फैसला किया था, लेकिन बीच में चुनाव आचार संहिता व कोविड-19 के कारण बॉण्ड जारी नहीं हो पाए। उत्तर प्रदेश शासन 2019 में लखनऊ नगर निगम और गाजियाबाद नगर निगम को बॉण्ड जारी करने की अनुमति पहले ही दे चुका है। बॉण्ड के जरिए जो पैसा एकत्र होगा उस पैसे से सीवर के पानी को रिसाइकिल कर शुद्ध व पीने योग्य बनाया जाएगा। यही पानी फिर महानगर व औद्योगिक क्षेत्रों में सप्लाई होगा।                   


आयोग ने 'स्टार प्रचारक' का दर्जा रद्द किया

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश राज्य की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए प्रचार करते हुए आदर्श आचार संहिता का बार-बार उल्लंघन करने के चलते कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्टार प्रचारक का दर्जा शुक्रवार को रद्द कर दिया।                


बाइक सवार की मौके पर मौत, मचा कोहराम

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार 


उत्तर-प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपेड़ा के पास नेशनल हाईवे 9 पर सफाई कर रही ट्रेक्टर ट्राली में बाईक सवार की टक्कर से बाईक सवार की मौके पर ही मौत, परिवार में मचा कोहराम


हापुड़़। आपको बता दें कि थाना बाबूगढ़ छेत्र के गांव उपेड़ा के नेशनल हाईवे 9 पर सफाई कर रही ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक सवार जा घुसा बताया जा रहा है, कि हापुर डीएम आदित्य सिंह के रसोईया बताया जा रहा है वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी।                


नेहा की शादी की फोटो ने मचाया धमाल

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अब मिसेज़ सिंह हो चुकी हैं। नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ फेरे लेकर ‘व्याह’ रचा लिया। नेहा और रोहन की वेडिंग फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।               



रातभर बाहर रखी खीर पर बना देती हैं अमृत

शरद पूर्णिमा के दिन खासतौर पर खीर बनाई जाती है और उसे पूरी रात खुले आसमान के नीचे रखा जाता है। इसके पीछे वैज्ञानिक तर्क यह है कि चंद्रमा के औषधीय गुणों से युक्त किरणें पड़ने से खीर अमृत के समान हो जाती है। इसका सेवन करना सेहत के लिए लाभकारी माना जाता है। शरद पूर्णिमा के दिन चांद की रोशनी का खीर रखने का पौराणिक महत्व है। मान्यता है कि इस खीरा का सेवन करने से हर रोग से मुक्ति मिलती है। आप भी घर पर टेस्टी खीर बनाकर चांद की रोशनी में रखें।

ऐसे बनाएं खीर
सबसे पहले चावल को धोकर 1 घंटे के लिए भिगोकर रख दें। इसके साथ ही दो चम्मच दूध में केसर भिगोंकर रखें। एक भारी तली वाला पैन में दूध डालकर गर्म करें। जब दूध में उबाल आने लगे तब इसमें केसर और चावल डालें। इसके बाद गैस धीमी करके इसे पकने दे। जिससे कि ये टेस्टी और क्रीमी हो जाएं। जब ये पक जाएं तो गैस से उतारने के 8 -9 मिनट पहले इसमें चीनी और इलायची पाउडर, नारियल और सभी मेवे डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसे एक बड़े बाउल में निकालकर पिस्ता और बादाम से गार्निश कर सर्व करें।              


त्वचा के लिए जरूरी है 'नेचुरल ब्लीच'

अपनी स्‍किन का ख्‍याल रखना बहुत जरुरी है। बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट त्वचा को सुन्दर बना देने का दावा तो करते हैं लेकिन यह असरदार साबित हो या स्किन को सूट करें इसकी कोई गारंटी नहीं होती है। तो अच्छा रहेगा की केमिकल फ्री प्रोडक्ट इस्तेमाल करे, इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नेचुरल ब्लीच लाएं हैं, जिसे आप घर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।


नेचुरल ब्लीच- आज के वक़्त में लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए क्या क्या नहीं करती। लेकिन असली खूबसूरती वही होती है जो नेचुरल हो, केमिकल ब्लीच से बचने के लिए बेहतर रहेगा की आप घर की बनी ब्लीच का इस्तेमाल करें। घर की ब्लीच बनाने के लिए निम्बू और शहद को बराबर मात्रा में मिलाएं। फिर साफ़ चेहरे पर इस मिश्रण को लगाएं और 15 मिनट बाद ठण्डे पानी से चेहरा धो लें। 3 से 4 बार हफ्ते में इस्तेमाल करें इससे आपका चेहरा बेदाग व आकर्षक लगने लगेगा।                 


सीजन-13 में 1 ही मुकाबला खेला जाएगा

नई दिल्ली। आईपीएल सीजन-13 में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा। मैच किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। यह दो ऐसी टीमें हैं जिनके लिए आईपीएल के मौजूदा सीजन में दोनों ही टीमों के लिए अब जीत जरूरी है, किंग्स इलेवन पंजाब जहां लगातार छठवीं जीत के लिए जद्दोजहद करेगा और हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगा तो वहीं राजस्थान रॉयल्स भी अब किसी भी कीमत पर हारना नहीं चाहेगी। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे आबू धाबी में खेला जाएगा।                 


सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...