शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

मुश्किल में पड़े बॉलीवुड ऐक्टर 'आमिर'

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान एक फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पहुंचे थे।आमिर खान यहां आए भी, फिल्म की शूटिंग भी की और लोगों के साथ फोटो खिंचवाकर चले भी गए। लेकिन उनसे एक ऐसी गलती हो गई, जो उनके लिए मुसीबत बन सकती है।दरअसल, दिल्ली के सटे गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है। 


भारत में कोरोना का आकड़ा 77 हजार हुआ

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये अधिक से अधिक जांच कर संक्रमितों का पता लगाने की मुहिम में 29 अक्टूबर को प्रति दस लाख की आबादी पर परीक्षण का औसत आंकड़ा 77 हजार को पार कर गया।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि गुरुवार को 11 लाख 64 हजार 648 नमूनों की जांच की गई और इसे मिलाकर कुल परीक्षण का आंकड़ा 10 करोड़ 77 लाख 28 हजार 88 पर पहुंच गया। इस आधार पर देश में प्रति दस लाख की आबादी पर जांच का औसत 77,937 पर पहुंच गया। कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक दिन में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की रिकार्ड जांच की गई थी।              


दिल्ली में बहुत ज्यादा प्रदूषण का खतरा














नई दिल्ली। कोरोना के बाद देश की राजधानी दिल्ली के लिए प्रदुषण गंभीर खतरा बनता जा रहा है। पंजाब व राजस्थान सहित पड़ोंसी राज्यों से पराली के धुएं और हवा की गति कम होने से राजधानी दिल्ली में आज प्रदूषण स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। वायुमंडल में प्रदूषकों के बढ़ने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में वायु की गुणवत्ता बिगड़ती जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार, बवाना, पटपड़गंज और वजीरपुर में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक 408, बवाना में 447, पटपड़गंज में 404 और वजीरपुर में 411 रिकॉर्ड हुआ। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सभी चार जगह गंभीर श्रेणी में हैं।















चर्चित राकेश न्यायिक के घर पुलिस की दबिश

चर्चित राकेश न्यायिक के घर पुलिस की दबिश, जाने क्या है मामला


वाराणसी। अपने बयानों, बड़े बड़े दिग्गजों और माफियाओं के खिलाफ मोर्चा  खोलने वाले चर्चित राकेश न्यायिक के घर गाजीपुर सीओ सादात राजीव के नेतृत्व में गाजीपुर के कई थानों के एसओ के साथ पुलिस बल और वाराणसी के शिवपुर थाने के एसओ नागेश सिंह ने दबिश दी। कई घंटों के प्रयास के बाद कोर्ट का आदेश उनके घर पर चस्पा कर सभी खाली हाथ लौट गए। आपको बता दें की राकेश न्यायिक के खिलाफ गाज़ीपुर के सादात थाने में धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसी क्रम  में आनन् फानन में  कार्रवाई करते हुए शिवपुर स्थित राकेश न्यायिक के आवास पर भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ शिवपुर एसओ भी मौजूद दिखे।  वहीं सीओ सादात राजीव बताया की धारा 307 में मुकदमा दर्ज है। राकेश न्यायिक की गिरफ्तारी नहीं होने पर उनके घर के बाहर नोटिस चस्पा कर कार्रवाई की बात कहे।
वहीँ दूसरी तरफ राकेश न्याययिक ने बुधवार देर शाम एक वीडियो वायरल करते हुए आरोप लगाया है कि उनके विरोधी गाज़ीपुर के एमएलसी समेत कई बड़े नेता और माफियाों ने मिलकर साजिश के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने वायरल वीडियो में बताया है की उनके विरोधी उनकी हत्या करवाना चाहते हैं।                


2 दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे 'पीएम'

2 दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी... पीएम मोदी आज सीएम केशुभाई को घर जाकर देंगे श्रद्धांजलि, अन्य कार्यक्रम मे भी होंगे सम्मिलित


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात जाएंगे। इस दौरान वह गांधीनगर में सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 12 बजे केवड़िया में आरोग्य वन और आरोग्य कुटीर का उद्घाटन करेंगे। पीएम का दिनभर व्यस्त कार्यक्रम रहेगा और वह कई उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी दोपहर 1 बजे एकता मॉल का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद चिल्ड्रेन न्यूट्रिशन पार्क का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री इसके बाद दोपहर बाद 3:45 बजे जंगल सफारी और जियोडेसिक डोम एवियरी का उद्घाटन करेंगे। शाम 5 बजे प्रधानमंत्री कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
यही नहीं शाम 7 बजे के आसपास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डायनामिक डैम लाइटिंग का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और केवडिया मोबाइल ऐप की वेबसाइट का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा। फिर वह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा भी करेंगे।                           


अमेटीः दलित प्रधान के पति को जिंदा जलाया

उत्तर प्रदेश में दहलाने वाली हत्या: अमेठी में दलित प्रधान के पति को जिंदा जलाया, सांसद स्मृति के दखल के बाद एक गिरफ्तार


अमेठी। बंदोइया गांव की दलित सरपंच के पति की हत्या के बाद गांव में तनाव है। परिवार ने गांव के ही 5 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेश में एक और दहलाने वाली वारदात सामने आई है। अमेठी में गुरुवार रात दलित प्रधान के पति को अगवा करके जिंदा जला दिया गया। रात को वो अधजली हालत में मिले। लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद गांव में तनाव है और पुलिस बल तैनात किया गया है। अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने इस मामले में दखल दिया और तत्काल कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस हत्या के बाद गांव में तनाव है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गांव के 5 लोगों पर परिवार ने लगाया आरोप
पुलिस ने बताया कि घटना मुंशीगंज के बंदोइया गांव की है। यहां ग्राम प्रधान छोटका के पति अर्जुन (40) गुरुवार सुबह घर से निकले थे। परिवार का आरोप है कि गांव के ही केके तिवारी, आशुतोष, राजेश मिश्रा, रवि और संतोष ने उन्हें अगवा कर लिया। अर्जुन काफी देर तक घर नहीं लौटे तो उनके बेटे सुरेंद्र ने पुलिस में इसकी सूचना दी। रात करीब साढ़े दस बजे अर्जुन ग्रामीण कृष्ण कुमार के अहाते में अधजली हालत में मिले। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया और आज सुबह उन्हें वहां से लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। दलित प्रधान के पति अर्जुन गांव के ही एक घर में अधजली हालत में मिले थे।


मृतक का एक ऑडियो भी सामने आया
मृतक का एक ऑडियो भी सामने आया है। इसमें वो उन्हीं लोगों पर खुद को जलाने का आरोप लगा रहे हैं, जिन पर उनके परिवार ने आरोप लगाया है। स्मृति ईरानी ने इस पूरे मामले की जानकारी ली है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है। एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।               


अमृत मिशन के कार्यो से नाराज हुईं जनता

अमृत मिशन के कार्यो से नाराज जनता के विषय मे 62 कालोनी में विस्तार हेतु विचार कर सर्वसहम्मति लिया निर्णय।


यशवंत कुमार
रायगढ़/कैलाश आचार्य। नगर निगम रायगढ़ में सामान्य सभा का आयोजन हुआ जिसमें 5 ऐजेंडों को शामिल किया गया
विशुद्ध रूप से 3 जनहित के विषय थे। बिजली पानी आवास जो नगर निगम के कार्यो के अंर्तगत आता है। और जो सीधे जनता से जुड़ी होती है।दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तर्क वितर्क के साथ किन्तु आपसी सामंजस्य से जनहित पर ऐतिहासिक निर्णय लिये गए।
विदित हो कि दिनांक 28 अक्टूबर को पंजरी प्लांट आडिटोरियम में दोपहर 2:00 बजे नगर पालिक निगम द्वारा सामान्य सभा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभापति महापौर, नेता प्रतिपक्ष, निगम आयुक्त ,एमआई सी सदस्य, समेत दोनों दल के पार्षद शामिल हुए सभा की शुरुआत में सदन के अध्यक्ष सभापति नगर निगम जयंत ठेठवार द्वारा सभी को अभिवादन किया गया।
सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में प्रश्नावली से बैठक की शुरुवात की गई जिसमे 17पार्षदों द्वारा पूछे गए 32 प्रश्नावली को लॉटरी सिस्टम के आधार पर पर्ची निकाला गया जिसमें समय सीमा 1 घंटा के अंतर्गत 12 पर्ची ही निकल पाया और उन प्रश्नों का उत्तर सदन के सहमति से विभाग प्रभारियों द्वारा दिया गया वैसे इन प्रश्नों के उत्तर एक दिन पूर्व ही संबंधित विभाग एवं निगम द्वारा लिखित में दिया जा चुका था प्रश्नावली की समय सीमा समाप्त होते ही सामान्य सभा की ऐजेंडों पर चर्चा की गई।
जिसमें अमृत मिशन योजना अंतर्गत वार्ड में छुटे मोहल्ले एवं कॉलोनियों में पाइप लाइन विस्तार के संबंध में प्रकरण को परिषद में सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई कि इस योजना में निगम क्षेत्र के छूटे हुए क्षेत्र है। उनको सर्वे कर नया डीपीआर बनाकर शासन को भेजा जाए तथा इस योजना में शामिल किया जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मोर मकान मोर चिन्हारी अंतर्गत योजना में ए एच पी अंतर्गत हितग्राही को आवंटन की प्रक्रिया पर परिषद में यह निर्णय लिया गया कि पूर्व में प्रकाशित पात्र अपात्र सूची की पुन। जांच कर अपात्र लोगों को मकान आवंटन किया जाए तथा अपात्र लोगों का नाम निरस्त कर उनके स्थान पर नया सर्वे किया जाए इस हेतु एक टीम भी गठित की जाएगी।
वही वहीं तीसरा एजेंडे नगर पालिक निगम रायगढ़ क्षेत्र अंतर्गत एलईडी लाइट का ठेका 7 वर्षों के लिए ई एस एस ई एल को दिया गया है। कि संधारण एवं मरम्मत कार्य को लेके वार्डों में जो समस्याएं उत्पन्न हो रही है। इस हेतु वर्तमान ठेका कंपनी को निरस्त करने की अनुशंसा परिषद से कर शासन को भेजा जाए निर्णय लिया गया।
वही यादव समाज एवम सर्वजनिक रामलीला समिति बैकुंठपुर एवं स्टेशन चौक युवा समिति का अनुदान हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुआ जिसमें उनको पूव वर्ष की भांति अनुदान दिए जाने हेतु प्रस्ताव रखे गए।
सदन के अध्यक्ष सभापति जयंत ठेठवार ने बताया कि आज की बैठक में जनहित के तीन मुद्दे थे। कुल 5 एजेंडे थे। और परिषद में आज बीजेपी कांग्रेस राजनीति से ऊपर उठकर जनहित के निर्णय लिए हैं। मैं सारे परिषद के पार्षदों को धन्यवाद देता हूं अच्छे विचार कर निर्णय लिए लगभग 17 पार्षदों ने 32 प्रश्न के जवाब मांगे थे जिसका जवाब समय से पार्षदों को मिल गया था। लेकिन एक घंटा का जो समय होता है। जिसमें प्रश्न का उत्तर दिया जाता है। उसे लाटरी पद्धति से 3 मिनट के समय एक प्रश्न के उत्तर में रखा गया था। प्रश्न के महत्व को देखते हुए समय बढ़ाया भी गया ।शहर हित में जो उत्तर होते थे। वक्तब्य भी आते थे। समय बड़ा भी दिया जाता था।सामंजस्य परिषद में देखने को मिला जो बहुत अच्छा लगा ऐसे सामंजस्य रहने से भविष्य में ऐसे निर्णय बनते रहेंगे ।दो पूरक प्रश्न में जवाब नहीं होने पर भविष्य में जवाब भी दिया जाना होता है। और दिया जाएगा।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया आज सामान्य सभा का बैठक रखा गया था। जिसमें एलईडी लाइट के ठेका को पार्षदों के सर्वसम्मति से निरस्त करने का निर्णय लिया गया अमृत मिशन हेतु सभी पार्षदों का समीक्षा बैठक लेकर जो कमी है। उसको पूरा करने के लिए किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत एएचपी मकान हेतु कमेटी बनाया जाएगा पूर्व प्रकाशित सूची को जांच कर पुन सर्वे भी किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने बताया कि एजेंडे में जनहित के मुद्दे पूरी तरह से गायब है। बहुत कम प्रश्न रखे गए हम लोगों ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है। जो मुद्दे छूट गए हैं। वो जनता के सामने आ सके।
आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया आज नगर निगम के आडिटोरियम में सामान्य सभा की बैठक रखी गई नई शहर सरकार चुने जाने के बाद यह पहली सामान्य सभा की बैठक थी।और कई मामलों में यह गौरवशाली रही इसमें जो प्रमुख एजेंडा थे। जल आवास और बिजली से जुड़े थे। किसी भी नगर निगम को अच्छे से चलाने के लिए जनता का विश्वास प्राप्त करने के लिए पारदर्शिता और समन्वय के साथ कार्यवाही ना हो तो वह बेमानी होगा ,इस दृष्टि से यदि देखें तो प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र हितग्राहियों का चयन उनका अनुमोदन अमृत मिशन के तहत जो छूटे हुए डीपीआर हैं। उनको प्रपोजल और साथ ही बिजली के लिए जो हम लगातार संकट से जूझ रहे हैं। जिस कंपनी ने यहां पर ठेका ली है। वह परवरिश नहीं कर पा रही उसको रिमूव करने के लिए परिषद का प्रस्ताव यह तीनों पर चर्चा हुई। और प्रश्न सूची में प्रश्न लाटरी के माध्यम से उठाए गए ताकि यह संदेश ना जाए कि उनका क्रम या किसी पार्षद को मौका नहीं मिल रहा है। कुल मिलाकर सभापति महोदय और मैडम की अध्यक्षता में सार्थक चर्चा हुई निश्चित रूप से आने वाले सामान्य सभा के लिए गौरवशाली इतिहास होगा साथ ही प्रश्न पर विचार कर प्रशासनिक कदम उठाए जाएंगे।
एम आई सी सदस्य लक्ष्मी साहू , सलीम नियारिया,कमल पटेल,संजय देवांगन,विकास ठेठवार ,रत्थु जायसवाल ने विभागिय प्रश्नों का तार्किक जवाब देकर सदन में सामंजस्य स्थापित की।               


सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...