शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

अनीति के खिलाफ पत्रकार भूख हड़ताल पर बैठे

पत्रकार विरोधी सरकार और जिला कांग्रेस कमेटी के कारनामो से तंग आकर,आखिरकार पत्रकार भूख हडताल पर बैठ गए।


यशवंत कुमार
अम्बिकापुर। अम्बिकापुर मे सरगुजा पत्रकार संघ के बैनर तले आज से पत्रकार क्रमिक भूख हडताल पर बैठ गए हैं। स्थानिय गांधी चौक पर इलेक्ट्रानिक और बेव मीडिया के साथ प्रिंट के पत्रकारो ने बढ चढकर इस भूख हडताल मे हिस्सा लिया गौरतलब है। कि जिले के एक पत्रकार के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी के लोगो द्वारा एक झूठी शिकायत की और पुलिस ने झूठे विडियो साक्ष्य के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। जिसके विरोध मे पत्रकार अब आर पार की लडाई लडने के मूड मे आ गए हैं।
बीते 20 तारिख को अम्बिकापुर के कोतवाली थाने मे महापौर डाँ अजय तिर्की के नेतृत्व मे पहुंचे कांग्रेसियो ने इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार मनीष सोनी के खिलाफ ये शिकायत दी कि मनीष सोनी ने एक वीडियो मे कांग्रेसी नेताओ को गाली गलौज कर रहे हैं। लेकिन जिस वीडियो को मनीष ने अपने सोशल मीडिया साईट्स मे अपलोड किया था। उसमे और कांग्रेसी नेताओ द्वारा एफआईआर के लिए दिए गए वीडियो मे ड्यूरेशन मे भी अंतर है। और उसके वाईस ओवर मे भी अंतर है। लिहाजा कोतवाली पुलिस ने सत्ताधारियो के दबाव मे आकर बिना जांच के मनीष सोनी पर आईटी एक्ट की धाराओ समेत कई धाराओ मे अपराध पंजीबद्ध कर लिया जबकि अगर पुलिस बिना दबाव के कार्यवाही करते तो पहले उस असली और नकली वीडियो की जांच की जाती पर ऐसा नही हुआ। 
इधर इस एफआईआर की खबर मिलने के बाद इलेक्ट्रानिक और वेब मीडिया के साथियो ने कुछ दिन पहले कोतवाली थाने पहुंचकर झूठी शिकायत करने वाले कांग्रेसी नेताओ के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की तो पुलिस ने जांच की बात कहकर एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया। जिसके बाद पत्रकारो ने पुलिस के तमाम आला अधिकारियो को पत्र सौंपकर ये चेतावनी दी थी। कि अगर तीन दिन के भीतर झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुआ तो पत्रकार संघ अनिश्तित कालीन क्रमिक भूख हडताल पर चला जाएगा और जैसा कि संभावना थी। हुआ भी वैसा ही। पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं कि लिहाजा बुधवार 28 अक्टूबर से इलेक्ट्रानिक और वेब मीडिया के पत्रकार क्रमिक भूख हडताल पर बैठ गए है। गौरतलब है। कि हडताल के पहले दिन पत्रकार प्रमोद गुप्ता भूख हडताल पर रहे। धरने मे बैठने से पहले पत्रकारो द्वारा ये तय किया गया है कि पत्रकार अपनी तीन मांगो को लेकर इस हडताल पर बैठेगें.. जिसमे पहली मांग मनीष सोनी के खिलाफ कोतवाली थाना मे दर्ज मामले को वापस नहीं लिया जाता है. दूसरी मांग झूठी एफआईआर दर्ज करने वाला पर मुकदमा दर्ज हो. औऱ तीसरी मांग कि अपने वादो के मुताबिक छत्तीसगढ सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे। इसके अलावा ये भी तय किया गया है कि जब तक सभी मांग नहीं मान ली जाती है. तब तक जिला कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यक्रमो की बहिष्कार रहेगा।                 


प्रेमी से बात करने पर यूवती की गला काटकर हत्या

प्रेमी से बात करने के कारण भाई ने उठाया ये खौफनाक कदम


सरवन कुमार सिंह 


लखनऊ। सीएम सिटी गोरखपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक युवक अपनी 16 साल की नाबालिग बहन की गला काट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक ने खुद ही पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ कर रही है। शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मामला गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र का है। जहां पर एक सनकी युवक ने अपने नाबालिग बहन की हत्या इस लिए कर दी। बताया जा रहा है कि भाई ने कई बार बहन को समझाया फिर भी अपने प्रेमी से रिश्ता तोड़ा नहीं चाहती थी। वहीं इस रिश्ते को लेकर घर वालों की गांव में बदनामी हो रही थी। जिससे आहत हो कर भाई ने बहन की फावड़े से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वारदात के समय मृतका के माता-पिता घर से बाहर गये हुए थे। इस मामले में चिलुआताल प्रभारी निरीक्षक नीरज राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत केस दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।                 


पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला किया

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती में मावेशियों को वध के लिये ले जा रहे पशु तस्करों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक पर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। गोली चला कर भागते हुए एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि कोतवाली थाने की पुलिस ने गुरूवार देर रात को चेकिंग के दौरान पटेल चौक पर वध के लिये बिहार ले जाये जा रहे पशु तस्करों को रोका। तस्कर पुलिस बल पर फायरिंग करके भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा करके उनमें से एजाज हुसैन उर्फ शब्बू को पकड़ लिया। तस्कर सीतापुर में खैराबाद के अर्जुनपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है। बाकी तस्कर गाड़ी को छोड़ कर भागने में सफल हो गये। एजाज के कब्जे से देशी पिस्तौल तथा 13 पशुओ को बरामद किया गया है।


उन्होंने बताया कि भागने वाले इसराल अली, मेहरूद्दीन, मोविन तथा चार अन्य के खिलाफ धारा 307,419,420,467,471 तथा गौ बद्ध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वालों की तलाश की जा रही है शीघ्र ही गिरफ्तारी की जायेगी।                 


अलग-अलग हादसों में 3 की मौत, 6 घायल

विशाल खुदलान


सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और दो महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए।


एसपी देहात डा. अशोक मीणा ने शुक्रवार को बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं की चार वारदातें हुई हैं। थाना नानोता के तहत दिल्ली-यमनोत्री हाइवे पर बीती रात बाइक सवार 50 वर्षीय कृष्णपाल की रोड़वेज की बस की टक्कर में जान चली गई। गांव मस्तगढ़ निवासी कृष्णपाल पुत्र शोभाराम बाइक से अपनी ससुराल बसेड़ा जा रहे थे। मृतक के भाई सुभाष ने बस चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।                 


भाई ने ही भाई को मारी गोली, हुई हत्या

भाई ने ही की थी गोली मारकर भाई की हत्या, गांव में फैली सनसनी


राकेश पाण्डेय


वाराणसी। चंदौली जिले की कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को मिली सफलता बसीला सिवान में राकेश रोशन की हत्या का मामला भाई ही भाई का हत्यार निकला। मुकेश यादव पुत्र देवेंद्रवीर यादव नि० धूरिकोट थाना चंदौली हुआ गिरफ्तार शराब पीने के दौरान कनपटी पर भाई ने गोली मारी थी। एक 9MM पिस्टल 2 मैगजीन 10 जिंदा कारतूस बरामद धूरिकोट मोड़ जी०टी० रोड के पास से गिरफ्तारी हुई।                


अपहृत किशोरी बरामद, आरोपी अरेस्ट किया

23 दिन पहले अपहरण हुई किशोरी रुड़की से बरामद-आरोपी गिरफ्तार.....


धनौरी। धनौरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अपहृत हुई किशोरी को आरोपित युवक सहित रुड़की के सोलानी पुल से गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने किशोरी व आरोपी युवक को मेडीकल परीक्षण के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल भेज दिया है। मेडिकल परीक्षण के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने आरोपी युवक पर अपहरण के साथ पोक्सो एक्ट में दुष्कर्म की धारा को बढ़ा दिया हैं। सात अक्टूबर को तेलीवाला उर्फ शिवदास पुर गांव निवासी अंकित गांव की ही एक नाबालिग किशोरी को लेकर फरार हो गया था। नाबालिग किशोरी के मां ने गांव के ही अंकित कुमार नामक युवक पर अपनी नाबालिग किशोरी का अपहरण करने आरोप लगाते हुए धनौरी पुलिस को तहरीर दी थी।
धनौरी पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ नाबालिग किशोरी का अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी। तेलीवाला उर्फ शिवदासपुर गांव से फरार आरोपी युवक व किशोरी की बरामदगी को लेकर धनौरी पुलिस की काफी किरकिरी भी हो रही थी। इस बीच दो बार ग्रामीणों ने धनौरी चौकी का घेराव कर उनकी बरामदगी की मांग भी की थी।
 आखिरकार काफी मशक्कत करने के 23 दिन बाद अपहृत किशोरी व आरोपी युवक को धनौरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रुड़की के सोलानी पुल से गिरफ़्तार कर लिया। इस बावत धनौरी चौकी प्रभारी यशवन्त सिंह खत्री ने बताया कि आरोपी युवक को अपहृत किशोरी सहित रुड़की के सोलानी पुल से गिरफ्तार किया गया है।अपहरण के मुकदमे में पोक्सो एक्ट के अंतर्गत दुष्कर्म करने की धारा बढ़ाकर आरोपी युवक व अपहृत किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल भेजा गया हैं। उसके बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।                


प्रज्ञा ने मुंबई कमिश्नर पर लगाए गंभीर आरोप

 पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुझे पोर्न दिखाया गंदे सवाल किए अंगों को ले कर अश्लील गालियाँ दी। साध्वी प्रज्ञा


कविता गर्ग


मुंबई। साक्षात्कार देते हुए भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ने पूरे देश के सामने लगातार कई चौंकाने वाले खुलासे किए। इंटरव्यू में उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा है। कि 3-4 पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में उनको व्यक्तिगत रूप से बहुत ज्यादा प्रताड़ित किया और हिरासत में लेकर उन्हें बेल्ट से इस तरह पीटा गया कि उन्हें वेंटीलेटर तक पर जाना पड़ा। उनकी रीढ़ की हड्डी भी टूट गई।
इतना ही नहीं भगवा आतंक के नाम पर पुलिस बर्बरता झेल चुकी साध्वी प्रज्ञा का कहना है। कि जब जब उनकी बेल की बात चली तो न्यायाधीशों तक को धमकी देने का काम हुआ। उन्होंने परमबीर सिंह पर आरोप लगाया है। कि उन्हें हिरासत के दौरान पॉर्न वीडियो दिखाई गईं और उनसे भद्दे सवाल किए गए।
साध्वी प्रज्ञा ने यह भी कहा कि उन्हें 7-8 लोगों के सर्कल के बीच में उन्हें मारा गया। उनके पैरों के तलों तक में बेल्ट से पिटाई हुई। साध्वी ने इस इंटरव्यू में कहा है। कि वह परमबीर के षड्यंत्र के विरुद्ध कुछ करने वाली हैं। जिन जिन लोगों ने उन्हें प्रताड़ित किया उन पर भी केस होगा और उन्हें दंड दिलवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पहले उनको भगवा आतंकी कहा गया कहा गया और फिर भारत को आतंकवादी देश घोषित करवाने का प्रयास हुआ। उनका आरोप है। कि ये सारा षड्यंत्र कॉन्ग्रेस का था।                


सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...