गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020

निकिता के हत्यारो को सार्वजनिक फांसी की मांग

निकिता के हत्यारे तौसीफ और रेहान को तुरन्त सार्वजनिक तौर से फांसी देने की हरियाणा सरकार से माँग की।


हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू संरक्षक रूपेन्द्र नागर के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से मानवता के आतंकवादी जिहादी तौसीफ की गोली से मृतक निकिता की आत्मा की शांति के लिए संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी पटेल चौक पार्क में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि देकर निकिता के हत्यारे तौसीफ और रेहान को तुरन्त सार्वजनिक तौर से फांसी देने की हरियाणा सरकार से माँग की
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू महिला अध्यक्ष नम्रता सिंह सदस्य रितिक साहू ने संयुक्त रूप से कहा की फरीदाबाद बल्लभगढ़ भारत की होनहार बेटी निकिता ने लव जिहाद के झांसे में न फंसकर शादी करने से मना कर दिया तो मानवता के आतंकवादी जिहादी तौसीफ और रेहान ने मिलकर दिनदहाड़े निकिता को कॉलेज से बाहर निकलते ही गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। क्योंकि निकिता की हत्या केवल इस बात के लिए कर दी गई हैं। की उसने धर्म परिवर्तन कर हत्यारे से शादी करने से मना कर दिया था इसलिए निकिता को मार दिया जो सिर्फ और सिर्फ ऐसा तो आतंकवादी ही अपनी माँगे मनवाने के लिए के हत्याऐं करते हैं। इसलिए यह किसी भी आतंकवादी घटना से कम नहीं है। इसलिए सरकार को ऐसे मानवता के आतंकवादियों से सख्ती से निपटने के लिए तत्काल कठोर से कठोर कार्रवाई कर सार्वजनिक तौर से फांसी दी जाऐ जिससे भारत देश को अपराध मुक्त देश बनाया जाऐ क्योंकि हमारी भारतीय सेना भारत माता का मस्तक विश्व के पटल पर हमेशा ऊंचा रहे इसलिए सेना अपने प्राणों की परवाह भी न करते हुऐ भारत देश व भारतवासियों को हमेशा सुरक्षित रखते हैं। इसलिए भारत देश में मानवता के आतंकवादी और जिहादियों के लिए कोई स्थान नहीं है। इसलिए मानवता के आतंकवादियों और जिहादियों को तुरन्त नरक लोक के द्वारा मृत्युलोक भेजा जाऐ।                  


योगी ने मेधावी नीट परीक्षा छात्रा का सम्मान किया

सीएम योगी ने किया नीट परीक्षा की मेधावी छात्रा का सम्मान।


लखनऊ। नीट परीक्षा में पूर्णांक हासिल कर देश में द्वितीय स्थान हासिल करने वाली कुशीनगर की मेधावी छात्रा आकांक्षा सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। आकांक्षा और उसका परिवार बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में मेहमान बन कर पहुंचा था।
योगी ने उत्तर प्रदेश का नाम देश में राेशन करने वाली छात्रा उसके माता पिता और छोटे भाई का इस्तकबाल गर्मजोशी से किया। उन्होने आकांक्षा और उनके छोटे भाई अमृतांश को टैबलेट तथा माता-पिता को शॉल देकर सम्मानित किया। उन्होने घोषणा की प्रदेश सरकार आकांक्षा की एमबीबीएस की पढ़ाई का पूरा खर्च उठायेगी और छात्रा के गांव को जोड़ने वाली सड़क का नाम उसके नाम पर होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अति पिछड़े जिले से होने के बावजूद आकांक्षा ने सफलता का जो कीर्तिमान रचा है। वह उनकी मेहनत लगन और जुनून का सबूत है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों के लिये प्रेरणा का श्रोत है। बहू-बेटियों के सम्मान सशक्तिकरण और स्वावलंबन के लिए सरकार की मिशन शक्ति योजना का आकांक्षा रोल माडल है।
योगी ने कहा कि मेधावी छात्रा ने साबित कर दिया है। कि अगर इरादे बुलंद हो तो कठिन परिश्रम के बूते मनचाही मंजिल पायी जा सकता है। आकांक्षा बालिकाओं के लिए रोल मॉडल हैं। और उन परिवारों के लिए भी जो बालिकाओं को पढ़ाने में कोताही बरतते हैं। थोड़ा भी हम ध्यान दे दें तो बालिकाएं भी बालकों से कम नहीं हैं। इस मौके पर मुख्य सचिव आर के तिवारी और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी भी मौजूद थे।
योगी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि आकांक्षा की यूजी कोर्स की पूरी फीस और हॉस्टल के खर्चे का पूरा विवरण परिवार से लेकर उसका एक मुश्त भुगतान कर दिया जाए ताकि बाद में परिवार को भटकना न पड़े। मुख्यमंत्री से मिले सम्मान से गदगद मेधावी ने कहा कि उसके लिये यह लम्हा जीवन का सपना पूरा होने जैसा है। छात्रा ने नारी सशक्तीकरण को लेकर शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।               


स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर को कड़ी फटकार लगाई

 स्टार ऑलराउंडर को कड़ी फटकार, जाने वजह  हार्दिक जब पवेलियन की ओर लौट रहे थे तभी मौरिस ने उन्हें कुछ कहा और दोनों के बीच बहस होने लगी। दोनों ने एक-दूसरे को कुछ इशारा भी किया


अबु धाबी। मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हरफनमौला ऑलराउंडर क्रिस मौरिस को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है जिसके लिए दोनों खिलाड़ियों को मैच रेफरी ने कड़ी फटकार लगाई है। आईपीएल-13 में बुधवार को अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच के दौरान दोनों खिलाड़ी मैदान पर एक-दूसरे से बहस करते हुए नजर आए। विधायक की मांग पर पहले स्पोर्ट्स कॉलेज को मंजूरी दोनों खिलाड़ियों के बीच यह नोक-झाेंक उस समय हुई जब मुंबई इंडियंस लक्ष्य का पीछा कर रही थी। मुंबई की पारी के 19वें ओवर में बेंगलुरु की ओर से क्रिस मौरिस गेंदबाजी कर रहे थे और क्रीज पर हार्दिक पांड्या बल्लेबाज के रूप में मौजूद थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक ने जोरदार छक्का लगाया लेकिन अगली ही गेंद पर मौरिस ने उन्हें मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट करा दिया।                


कश्मीर में एनएआई की एनजीओ खिलाफ छापेमारी

एनएआई व एनजीओ के खिलाफ छापेमारी आज भी जारी हैं राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) तथा ट्रस्टों के खिलाफ छापेमारी गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी है।


 श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देने तथा इसके वित्तपोषण मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) तथा ट्रस्टों के खिलाफ छापेमारी गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी है। एनआईए ने नयी दिल्ली स्थिति चैरिटी संगठन के कार्यालय में भी छापा मारा है। एनआईए ने बुधवार को कश्मीर घाटी और बेंगलुरु में 10 ठिकानों पर छापे मारे और कई आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए।                  


भय पैदा करने वाले 7 लोगों पर गुंडा एक्ट लगाई

कप्तान ने 7 लोगों पर लगाई गुंडा एक्ट बस्ती जिले की पुलिस ने समाज मे भय और आतंक पैदा करने वाले सात व्यक्तियो को चिन्हित कर उनका चालान गुण्डा एक्ट में किया  


बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की पुलिस ने समाज मे भय और आतंक पैदा करने वाले सात व्यक्तियो को चिन्हित कर उनका चालान गुण्डा एक्ट मे किया है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने वृहस्पतिवार को यहां कहा कि कप्तानगंज थाने की पुलिस ने टिकरिया ग्राम निवासी रामसुधार चौधरी,महाराजगंज ग्राम निवासी प्रकाश ,नाउगांव ग्राम निवासी दिलीप वर्मा, तथा परशुरामपुर थाने की पुलिस ने बनगवा ग्राम निवासी रामजनक,लालपुर ग्राम निवासी दिलीप तथा हर्रैया थाने की पुलिस ने चैबेपुर ग्राम निवासी चन्द्र्रप्रकाश ,कसैला ग्राम निवासी बिजय प्रकाश शुक्ला को चिन्हित किया गया। इन सात का चालान गुण्डा एक्ट मे किया गया है।              


सात विधायक सस्पेंड, जैसे को तैसा जवाब देंगें

बसपा के 7 बागी विधायक सस्पेंड, मायावती बोली- देगें जैसे को तैसा जवाब, चाहे बीजेपी को देना पड़े वोट


नई दिल्ली। राज्यसभा चुनाव में बगावत करने वाले सात विधायकों को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने निलंबित कर दिया है। बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने विधायकों के निलंबन का ऐलान किया। इसके साथ ही मायावती ने कहा कि एमएलसी के चुनाव में बसपा जैसे को तैसा का जवाब देने के लिए पूरी ताकत लगा देगी। बीजेपी को वोट देना पड़ेगा तो भी देंगे। बीएसपी ने विधायक असलम राइनी ( भिनगा-श्रावस्ती), असलम अली (ढोलाना-हापुड़), मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद), हाकिम लाल बिंद (हांडिया- प्रयागराज) , हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर), सुषमा पटेल( मुंगरा बादशाहपुर) और वंदना सिंह -( सगड़ी-आजमगढ़) को पार्टी से निलंबित कर दिया है। बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि एमएलसी के चुनाव में सपा के दूसरे उम्मीदवार को हराने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। इसके लिए अगर हमें बीजेपी को वोट देना पड़ेगा तो हम देंगे। मायावती ने कहा कि 1995 के केस को वापस लेना हमारी बड़ी गलती थी। इसके साथ ही मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि मेरी पार्टी ने फैसला किया था कि अगर अखिलेश यादव राज्यसभा चुनाव में अपनी पत्नी डिंपल यादव को मौका दे रहे हैं, तो बसपा उनका समर्थन करने के लिए तैयार है। सतीश चंद्र मिश्रा ने सपा नेता से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपना फोन नहीं उठाया और राज्य के सभी ब्राह्मण समुदाय के लोगों का अपमान है। बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि सभी जानते हैं कि सपा शासन के दौरान माफिया, गुंडे राज्यों पर कैसे राज करते हैं। वे फिर से लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान बसपा के सात विधायक बागी हो गए हैं। माना जा रहा है कि सभी बागी विधायक जल्द ही सपा ज्वॉइन कर सकते हैं। इनकी मुलाकात अखिलेश यादव से हो चुकी है।               


गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई अन्वेषी जैन

गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गयी अन्वेषी जैन


मुंबई। आज हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे है वह और कोई नहीं बल्कि अन्वेषी जैन है। अन्वेषी जैन हमेशा ही अपनी खूबसूरती के चलते चर्चाओं में बनी रहती है और अपनी एक्टिंग के बल पर अपने फैंस का दिल भी जीत चुकी है। वह हमेशा ही अपनी खूबसूरत फोटोज के चलते चर्चाओं में बनी रहती है। हम बता दें कि अन्वेषी जैन बहुत ही कम समय में पॉपुलरटी के शिखर तक पहुंच गई है। जिसके साथ ही वह गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस बन गई। अन्वेषी जैन मूल रूप से इंदौर की रहने वाली हैं, और वे 28 साल की हो चुकीं हैं। इस समय अन्वेषी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो चुकीं हैं। पिछले कुछ दिनों से गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली अभिनेत्रियों मे से एक हैं।               


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...