बुधवार, 28 अक्टूबर 2020

नवंबर में भारत को मिलेंगे 3 और राफेल

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रही तनातनी के बीच वायु सेना को फ्रांस से जल्द ही तीन और राफेल लड़ाकू विमान मिलने वाले हैं जिससे उसके पास कुल आठ राफेल विमान हो जायेंगे। सूत्रों के अनुसार वायु सेना को आगामी 5 नवम्बर को फ्रांस से तीन और राफेल लड़ाकू विमान मिलने वाले हैं जिससे वायु सेना के बेड़े में राफेल विमानों की संख्या आठ पहुंच जायेगी क्योंकि उसे पांच विमान पहले ही मिल चुके हैं। इन विमानों को अंबाला वायु सेना स्टेशन में एक समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनकी फ्रांसीसी समकक्ष की मौजूदगी में वायु सेना के बेड़े में शामिल किया गया था।               


पीएम ने सावधानी बरतने की अपील की

बिहार चुनावः पीएम मोदी ने की मतदाताओं से कोविड-19 की सावधानी बरतने की अपील


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा के बुधवार को पहले चरण के मतदान के लिए मतदाताओं से वैश्विक महामारी कोविड-19 संबंधी सावधानियों का पालन करने की अपील करते हुए कहा याद रखें पहले मतदान फिर जलपान। बिहार विधानसभा की 243 सीटों के तीन चरणों के मतदान में आज पहले दौर में 16 जिलों की 71 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से आग्रह किया बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है। कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए। लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। दो गज की दूरी का रखें ध्यान मास्क जरूर पहनें। याद रखें पहले मतदान फिर जलपान। प्रधानमंत्री आज अपने चुनाव प्रचार के दूसरे दौर में तीन रैलियों दरभंगा मुजफ्फरपुर और राजधानी पटना में संबोधित करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान की अपील करते हुए कहा कि उनका हर वोट राज्य को भय और भ्रष्टाचार से दूर करेगा तथा उसे विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर रखेगा। उन्होंने ट्वीट किया बिहार के प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूंँ। कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपका हर वोट बिहार को भय और भ्रष्टाचार से दूर रख विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर रखेगा। वहीं भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मतदाताओं से अनुरोध किया कि कोरोना वारयस (कोविड-19) सम्बन्धी सावधानियों का ध्यान रखते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में जरूर हिस्सा लें। नड्डा ने ट्वीट किया बिहार विधानसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। आप का मत ही लोकतंत्र में आपकी सबसे सबसे बड़ी ताक़त है। मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है। कि कोविड सम्बन्धी सावधानियों का ध्यान रखते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में जरूर हिस्सा लें। पहले मतदान फिर जलपान।                


सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर हुई सुनवाई

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सेक्स वर्कर से जुड़ी याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि वे सेक्स वर्कर्स को राशन उपलब्ध कराएं। जानकारी के अनुसार, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) द्वारा सेक्स वर्कर्स को सूखा राशन पर्याप्त मात्रा और एकरूपता में प्रदान किया जा रहा है या नहीं। सेक्स वर्कर्स को यह राशन कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्पन्न हुईं परिस्थितियों के चलते मुहैया कराया जा रहा है।                       


देश में लगातार कोरोना का कहर जारी

नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना का कहर जारी है। सरकार की ओर से भी लोगों से एतियात बरतने की अपील की जा रही है। इस बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 43,893 नए मामले सामने आए हैं। वहीं,508 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। मंगलवार को करीब तीन महीने बाद 36469 मामले आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के कुल मामले 79 लाख 90 हजार 323 हो गए हैं। इनमें से एक लाख 20 हजार 10 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं, 72 लाख 59 हजार 509 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 6 लाख 10 हजार 803 लोगों का इलाज चल रहा है। कोरोना का कहर: अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई रहेगी जारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने आज बताया है कि देश में 27 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10 करोड़ 54 लाख 87 हजार 680 सैंपल टेस्ट किए गए। जिनमें से 10 लाख 66 हजार 786 सैंपल कल टेस्ट किए गए। देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर लगातार घट रही है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है। फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.5% है जबकि रिकवरी रेट 90.62% है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि अब 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की मृत्य दर एक फीसदी से भी कम है। अभिनेता सोनू सूद ने लोगों से की ये अपील, कहा- उस दिन देश की जीत होगी। दिमाग़ से लगाना देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,363 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,54,028 हो गई। राज्य में कोविड-19 से 115 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 43,463 हो गई। इस महामारी से 7,836 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 14,78,496 हो गई हैं। राज्य में अभी 1,31,544 मरीजों का इलाज चल रहा हैं।             


पाक संसद में प्रस्ताव पास, ईरान ने दी प्रतिक्रिया

फ्रांस के खिलाफ बांग्लादेश में सड़कों पर उतरे हज़ारों लोग पाकिस्तान संसद में प्रस्ताव पास ईरान ने भी दी कड़ी प्रतिक्रिया


पेरिस/ ढाका/ इस्लामाबाद। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ इस्लामिक दुनिया में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है।फ्रांसीसी पत्रिका शार्ली हेब्दो में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून फिर से छपने के बाद से बढ़ा विवाद अब राजनयिक संकट का रूप ले चुका है। तुर्की, पाकिस्तान, बांग्लादेश, कतर, ईरान जॉर्डन समेत मुस्लिम देशों स कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी को लेकर मंगलवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में फ़्रांसीसी सामानों के बहिष्कार की मांग के समर्थन में हज़ारों लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। फ़्रांस के इस्लामिक अतिवाद के ख़िलाफ़ कड़े रुख़ के कारण विवाद बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर इस्लामिक देशों से कड़ी प्रतिक्रिया आई है। ढाका में प्रदर्शनकारियों ने फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का पुतला जलाया। प्रदर्शनकारी ढाका स्थित फ़्रांसीसी दूतावास की तरफ़ बढ़ रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इमैनुएल मैक्रों ने फ़्रांसीसी सेक्युलरिज़्म का बचाव किया था। और उसके बाद से वो कई मुस्लिम बहुल देशों के निशाने पर हैं।
पुलिस के अनुमान के मुताबिक़ फ़्रांस के ख़िलाफ़ मार्च में क़रीब 40 हज़ार लोग शामिल हुए. इस मार्च का आयोजन इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश ने किया था। यह बांग्लादेश की बड़ी इस्लामिक पार्टियों में से एक है। प्रदर्शनकारी फ़्रांसीसी सामानों के बहिष्कार का नारा लगा रहे थे। और राष्ट्रपति मैक्रों को सज़ा देने की मांग कर रहे थे। इस्लामी आंदोलन के नेता अताउर रहमान ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि मैक्रों उन चुनिंदे नेताओं में से एक हैं। जो शैतान की इबादत करते हैं। रहमान ने बांग्लादेश की सरकार से फ़्रांस के राजदूत को वापस भेजने की भी मांग की। बता दें कि फ्रांसीसी पत्रिका शार्ली हेब्दो में पैगंबर मोहम्मद साहब के कार्टून फिर से छपने के बाद से बढ़ा विवाद अब राजनयिक संकट का रूप ले चुका है। इस्लामिक दुनिया से कार्टून को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया आई तो इसी बीच फ्रांस के एक स्कूल में कार्टून पर चर्चा करने वाले एक शिक्षक का सिर कलम कर दिया गया। राष्ट्रपति मैक्रों ने इसे इस्लामिक आतंकवाद करार दिया और कार्टून छापे जाने के फैसले का बचाव किया. मैक्रों ने कुछ दिनों पहले ये भी कहा था। कि पूरी दुनिया में इस्लाम संकट में है। इसके साथ ही उन्होंने फ्रांस मौजूद इस्लामिक कट्टरपंथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी। इसके बाद से कई इस्लामिक देशों ने मैक्रों के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई और फ्रांसीसी सामान के बहिष्कार की अपील की।
इस मामले में तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दवान सबसे आगे रहे। टर्की के बाद कतर, पाकिस्तान और ईरान भी खुलकर सामने आए। पाकिस्तानी संसद में फ्रांस के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया और ईरान की संसद में भी फ्रांस की मैक्रों सरकार की कड़ी आलोचना की गई। ईरान के सांसदों ने कहा कि मैक्रों फ्रांस में इस्लाम के प्रति लोगों के बढ़ते झुकाव से परेशान हैं। इसीलिए वो मुसलमानों को निशाने पर ले रहे हैं।
संसद में बहस के दौरान ईरान के सांसदों ने कहा मुसलमानों के खिलाफ मैक्रों का रुख उनकी उस बड़ी योजना का हिस्सा है। जिसके तहत वो इस्लाम के प्रति लोगों के बढ़ते आकर्षण को रोकना चाहते हैं। फ्रांस में इस्लाम के प्रति लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। दुनिया भर के मुसलमानों को इस्लाम और पैगंबर को अपमानित करने के खिलाफ एकता दिखानी चाहिए। ईरान की सरकार ने पूरे मामले में तेहरान स्थित फ्रांसीसी दूतावास के राजदूत को समन भेजा और विरोध जताया है। ईरान ने फ्रांस के राजनयिकों से कहा कि पूरे मामले में फ्रांस का रुख अतार्किक रहा है। ईरान ने आरोप लगाया कि फ्रांस अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर इस्लाम के प्रति नफरत को बढ़ावा दे रहा है। और यह दुर्भाग्यपूर्ण है। 25 अक्टूबर को इमैनुएल मैक्रों ने एक ट्वीट कर कहा था। हम झुकेंगे नहीं शांतिप्रिय मतभेदों का हम आदर करते हैं। हम नफरत फैलाने वाले भाषण स्वीकार नहीं करेंगे और विवेकपूर्ण बहस का आदर करते हैं। हम हमेशा मानवता के साथ खड़े रहेंगे। वहीं ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने आज यानी 27 अक्टूबर को अपने ट्वीट में लिखा है। औपनिवेशिक ताकतों और उनके समर्थकों ने के नफरत भरे अभियान के सबसे ज्यादा शिकार मुसलमान हुए हैं। कुछ चरमपंथियों के संगीन अपराधों की वजह से 1.9 अरब मुसलमानों और उनके धार्मिक स्थलों का अपमान करना मौकापरस्ती और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग है। ये चरमपंथी विचारधारा के लिए आग में घी का काम करेगा।
पाकिस्तान की संसद में सोमवार को मैक्रों के बयान को इस्लामोफोबिया को बढ़ावा देने वाला करार दिया गया है। और फ्रांस से राजनयिक रिश्ते खत्म करने की मांग की गई है।
पाकिस्तान की संसद में पारित हुए प्रस्ताव में इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) से 15 मार्च को इस्लामोफोबिया से लड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस घोषित करने की अपील की गई।


दशहरे के दिन पुतला दहन के नाम पर आंदोलन

राणा ऑबरॉय


शाहबाद/ कुरुक्षेत्र। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के राजनीतिक सचिव एवं पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी के शाहबाद निवास पर दशहरे के दिन किसान आंदोलन के नाम पर पुतला फूंकने वाले कुछ उपद्रवियों के खिलाफ वाल्मीकि महापंचायत ने जबरदस्त संज्ञान लेते हुए धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। महापंचायत के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़ के संपादक से बातचीत करते हुए बताया की शाहाबाद के कृष्णा मंदिर धर्मशाला में समाज के लोगो ने एक मीटिंग की थी। उन्होंने बताया की सर्व समाज के 11लोगो की एक कमेटी गठित की गई है। जिसमे हर वर्ग हर जाति केेे व्यक्ति को बतौर सदस्य कमेटी में शामिल किया गया है। सर्व समाज की गठित कमेटी ने निर्णय लिया है कि यदि किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रव करने वाले लोग अपनी गलती मान लेते हैं और भविष्य में ऐसा घिनौना कार्य न करने का आश्वासन देते हैं तो बाल्मीकि महापंचायत उनकी इस गलती को नजरअंदाज कर सकती है। अन्यथा वाल्मीकि महापंचायत हरियाणा के सभी जिलों में डीसी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपेंगे बाल्मीकि नेता ने जानकारी देते हुए बताया आज वाल्मीकि महापंचायत के लोगों ने करनाल व अंबाला जिले के डीसी को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की प्रार्थना की और पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी को कड़ी सुरक्षा देने की भी मांग करी है। महापंचायत के कार्यकर्ता ने बताया कल इसी कड़ी में महापंचायत के लोग यमुनानगर और कुरुक्षेत्र के डीसी को मुख्यमंत्री के नाम कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपेंगे व परसो बाल्मीकि महापंचायत के लोग जींद व कैथल के डीसी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगे। इसी तरह पूरे हरियाणा में पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी के शाहबाद निवास पर उपद्रव करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कार्यवाही करने के जिला उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। यदि फिर भी इन उपद्रवियों के खिलाफ कार्यवाही नही हुई तो पूरे हरियाणा प्रदेश से बाल्मीकि समाज के लोग महापंचायत के रूप में शाहबाद में एकत्र होकर उपद्रवियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे।             


राष्ट्रपति ने कुलपति को किया निलंबित, जांच

राष्ट्रपति कोविंद ने डीयू के कुलपति योगेश त्यागी को किया निलंबित, जांच का दिया आदेश


बृजेश केसरवानी


नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली विश्वविद्यालय के विजिटर के रूप में अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ कर्तव्यों के निष्कासन के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। शिक्षा मंत्रालय को कथित प्रशासनिक त्रुटियों के मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश त्यागी के खिलाफ जांच के लिए राष्ट्रपति ने ये मंजूरी दी है। मिली जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज अपनी मंजूरी भेज दी है। त्यागी के खिलाफ जांच के प्रस्ताव को भी राष्ट्रपति कार्यालय ने अनुमति दे दी है। जांच पूरी होने तक त्यागी अवकाश पर रहेंगे। त्यागी 2 जुलाई को आपातकालीन चिकित्सा परिस्थितियों में एम्स में भर्ती होने के बाद से अवकाश पर हैं। सरकार ने 17 जुलाई को, त्यागी के वापस लौटने तक प्रति कुलपति पीसी जोशी को कुलपति का प्रभार सौंप दिया था।       


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...