घूरपुर पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का किया खुलासा, 6 तस्कर गिरफ्तार
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्रा के कुशल निर्देशन में लूट चोरी करने वाले शातिर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत घूरपुर थाना प्रभारी भुवनेश कुमार चौबे को बड़ी सफलता मिली। मोबाइल लूट/छिनैती/टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के 6 अभियुक्त राजेंद्र कुमार पटेल विकास पटेल बालकुमार जयंती प्रसाद राजकुमार संतोष को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वही गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से घूरपुर पुलिस ने बरामद किया। 12 मोबाइल फोन, 1 मोटरसाइकिल बरामद आपको बता दें मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्रा ने बताया अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा यमुनापार को हर हाल में करना है। अपराध मुक्त सभी थाना प्रभारी के निर्देश दिया गया है, कि शाम को खनन चेकिंग अभियान चलाए ताकि आरोपियों पर शिकंजा कसा जा सके।