बुधवार, 28 अक्टूबर 2020

कार्यालय समेत कई स्थानों पर छापे मारें

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को श्रीनगर में एक अंग्रेजी अखबार, एक पत्रकार, एक सामाजिक कार्यकर्ता के कार्यालय समेत कई स्थानों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। छापा मारे जाने से पहले बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों और पुलिस कर्मियों को कानून एवं व्यस्था बनाए रखने के लिए इन इलाकों में एहतियातन तैनात किया गया था। सूत्रों ने बताया कि अंतिम रिपेर्ट मिलने तक छापेमारी जारी थी। मामले में विस्तृत विवरण मिलना अभी बाकि है।             


मेधावी छात्रा को योगी ने किया सम्मानित

लखनऊ। नीट परीक्षा में पूर्णांक हासिल कर देश में द्वितीय स्थान हासिल करने वाली कुशीनगर की मेधावी छात्रा आकांक्षा सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। आकांक्षा और उसका परिवार बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में मेहमान बन कर पहुंचा था।                            


समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए बब्बू

अखिलेश की मौजूदगी में अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए बब्बू


शाहाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में मंगलवार को बसपा के कई दिग्गज नेताओ ने सपा का दामन थाम लिया। इसमें पूर्व विधायक आसिफ खा बब्बू,बसपा के कोआर्डिनेटर अम्बेडकर नगर से पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त,हापुड़ की धौलाना सीट से मौजूदा बसपा विधायक असलम चौधरी की पत्नी,कानपुर देहात के कैप्टन इंद्रपाल सिंह पाल और महराजगंज के जिलांपंचयत अध्यक्ष प्रभु दयाल चौहान समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।मंगलवार को पूर्व विधायक बब्बू ने नगरपालिका अध्यक्ष नसरीन बानो,पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश पाठक और नगरपालिका शाहाबाद के 20 सभासदों व अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली।बता दे कि पूर्व विधायक आसिफ खां ने बसपा की ‌गलत नीतियों के चलते फरवरी में बसपा को अलविदा कर दिया था।बब्बू के सपा ज्वाइन करते ही उनके समर्थकों ने जोरदार नारो से उनका स्वागत किया।इस मौके पर अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा में शामिल हुए नेताओं का स्वागत किया।साथ ही यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा 2022 में यूपी होने वाले विधानसभा चुनाव न सिर्फ समाजवादी पार्टी की सत्ता में वापसी करवाएगा, बल्कि देश की दिशा भी तय करेगा।पार्टी में जोश भरते हुए अखिलेश ने कहा कि आने वाला वक्त बताएगा कि समाजवादी पार्टी कितना मेहनत कर रही है।इस दौरान अखिलेश यादव ने सूबे की योगी सरकार पर भी जमकर हमला बोला।अखिलेश ने कहा,कोरोना से आज पूरी दुनिया लड़ रही है। लेकिन यूपी सरकार का एक ही निर्णय है। जितने कम टेस्ट उतनी कम बीमारी ज्यादा टेस्ट होगा तो पता चलेगा कि आखिर कितने लोग बीमार हैं। प्रेस वार्ता के अंत मे अखिलेश यादव ने पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं का स्वागत किया और समाजवादी में लगातार तेजी से बढ़ रहे जनाधार को शुभ संकेत बताया।               


नदारद होकर कागजों में कैद होगें 'शेर'

अभ्यारण्य से नदारद होकर कागजों में कैद हो गए 'शेर' 


रायपुर। उदंती सीतानदी अभ्यारण्य में बाघ होने की खबर यदा कदा आते रहती है। पिछले कई बरसों से वन विभाग भी जानवरों की गिनती के आड़ में बाघ के नकली पग चिन्हों को दिखाता चला आ रहा है जिसकी वास्तविक पुष्टि करने वाला कोई भी नहीं है। वन्य जीवों की गणना हेतु लगाए गए ट्रेकिंग कैमरो में बाघ के कैद होने की अफवाहें भी फैला दी गई लेकिन धरातल पर बाघ तो क्या एक खरगोश का दिखाई देना भी अब इस इलाके में मुश्किल हो गया है। बरसों से उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के नाम पर जिप्सी में घूमते अधिकारी केवल टाइगर रिजर्व के नाम पर मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का आनंद ले रहे है वास्तविक धरातल पर उपलब्धि नगण्य ही है सिवाए कागजी आकड़ों के। बाघ का होना भी कागजी शेर है। 247 वर्ग कि.मी में फैले पडोसी राज्य उड़ीसा से जुड़े इस नक्सल प्रभावित बेहद खूबसूरत अभ्यारण्य में देखने के लिए सिर्फ रेस्क्यू सेंटर में लुप्तप्राय वन भैसें ही बचे हैं। पर्यटन विभाग द्वारा दो स्थानों जुंगाड़ व कोयबा में करोड़ों रुपए लगाकर रिसोर्ट का निर्माण कराया गया था। जिसका उद्घाटन होने के पहले ही खंडहर में तब्दील हो गया। वन विभाग एवं पर्यटन विभाग में तालमेल की कमी या अधिकारियों की हठधर्मिता कहें बेहद खूबसूरत अभ्यारण्य में पर्यटकों की संख्या भी नगण्य है जिस प्रकार खूबसूरती लिए अभ्यारण्य है उस हिसाब से पर्यटक आ नहीं रहे हैं। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजकीय पशु जुगाड़ू और श्यामू नामक वनभैंसा की मौत भी हो चुकी है। इन वन भैसों पर कॉलर आईडी लगाने के बावजूद भी वन विभाग नजऱ नहीं रख पा रहा था। प्रदेश के तेज़ तर्रार और स्वच्छ छवि के माने जाने वाले मो. अकबर के पास वन विभाग है लेकिन वन विभाग के अधिकारी उनके अनुभवों को लाभ उठा नहीं पा रहे है। विगत दिनों एक हाथी शावक की मौत उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के आमामोरा क्षेत्र में हुई। वन विभाग हाथी की मौत को बाघ के द्वारा हमला किया जाना साबित करने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगाए हुए हैं जबकि ग्रामीणों ने इसे झूठा मनगणंत कहानी बताया। वन विभाग ने बाघ का पग चिन्ह भी दिखाया लेकिन अब प्रश्न उठता है कि अगर बाघ है तो जायेगा कहां, होगा तो आस-पास ही, इस पर वन विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने भी कभी बाघ दिखने की पुष्टि नहीं की है। इस संबंध में उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व को लेकर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने वर्ष 2018 में जो रिपोर्ट जारी की है उसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं उनके मुताबिक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व से लगभग 32 गांव लगे हुए हैं अधिकांश गांव बाहर जाना चाहते है लेकिन वन विभाग की उदासीनता पूर्वक रवैया इसमें रोड़े अटका रहा है। कमोबेश यही स्थिति बारनवापारा अभ्यारण्य में है यहां भी काळा हिरण छोडऩे की तैयारी है वन ग्रामों को अभ्यारण्य से हटाया नहीं गया है। ऐसे में वन्य जीवों का संरक्षण और संवर्धन की बात बेमानी है। सबसे पहले वन विभाग को इन वन्य ग्रामों को अन्यत्र बसाना होगा ताकि वन्य जीवों का अवैध शिकार रुक सके। बारनवापारा हो या उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व या कोई भी अभ्यारण्य जब तक वन ग्रामों को शिफ्ट नहीं किया जाएगा तब तक अवैध शिकार रोका नहीं जा सकेगा। क्योंकि वन ग्राम के लोग उस एरिया के चप्पे-चप्पे से वाकिफ होते हैं और मौका देखते ही आसानी से शिकार कर लेते हैं।                 


पनीर रोल का स्वाद कैसा होता है ?

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। पनीर रोल का स्वाद बहुत ही तीखा और चटपटा होता है। पनीर रोल की खूबी है की इसमें सब्ज़िया और मसाले डाले जाते है जो इसका स्वाद तीखा बना देते है। अब घर पर ही पनीर रोल बनाकर अपने घरवालों को खिलाइए। इन सामाग्रियों की आवश्यकता है। 1 कप मैदा, 1 कप पानी, 1 प्याज़, 1 हरी मिर्च, 1 टमाटर, 2 शिमला मिर्च, 200 ग्राम पनीर, 1 टी स्पून सोडा, 1 टी स्पून लाल मिर्च, 1 टी स्पून हल्दी, 1 टी स्पून धनिया, 1/2 टी स्पून कॉर्न फ्लोर, 1/2 टी स्पून मक्खन, 1/2 टी स्पून गरम मसाला, 1/2 टी स्पून अदरक का पेस्ट, 2 टी स्पून तेल, नमक स्वादानुसार डाले। इसके अलावा 2 चीज क्यूब्स, 1 कप कटा हुआ लेट्यूस या कटा हुआ पत्ता गोभी, 4 टीस्पून हरी चटनी, तेल सेकने के लिए चाहिए। चपाती बनाने की विधि: एक परात में 3/4 कप गेहूं का आटा, 2 टीस्पून तेल और नमक लें। जरूरत के अनुसार दूध या पानी डालें और चपाती या पराठा के आटा की तरह नरम आटा गूंध लें। बनाने की विधि: पनीर रोल बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में मैदा डालें साथ ही उसमें कॉर्न फ्लौर, सोडा, नमक, मक्खन और थोड़ा पानी डाले। अब मिश्रण को अच्छी तरह से गूथ ले। कपड़े को गीला करें और आटे को ढक कर रख दें। कढ़ाई ले उसमें तेल गरम कर लें। इसमें प्याज़ डालकर भूने। जब तक प्याज़ का रंग हल्का सुन्हेरा ना हो जाए। इतना करने के बाद इसमें टमाटर डाल दें। इस मिश्रण में गरम मसाला, हल्दी, लाल मिर्च, धनिया डाले और मिलाए। इतना करने के बाद इसमें शिमला मिर्च, पनीर, अदरक का पेस्ट, नमक, हरी मिर्च आदि डाले और अच्छे से मिक्स कर लें।               


मलाइका ने अपना 47 वां जन्मदिन मनाया

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा एक बार फिर आई हॉट लुक में नजर


मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। मलाइका अरोड़ा ने बीते 23 अक्टूबर को अपना 47 वां जन्मदिन मनाया था। इस दौरान उन्होंने ऑरेंज कलर का काफी बोल्ड आउटफिट पहन रखा था। आज कल इस ऑटफिट की चर्चा हर ओर हो रही है। वैसा तो मलाइका हमेशा ही बोल्ड और ग्लैमरस लुक में नजर आती हैं। लेकिन इस बार वे अपने इस अउटफिट में थोड़ा असहज नजर आईं। उन्होंने अपने बेटे अरहान के साथ पेप्राजी को पोज दिया, मगर वे इस दौरान कॉन्फिडेंट नहीं लगीं। ग्रैंड नहीं था मलाइका का बर्थडे सेलिब्रेशन वैसे हर बार की तरह इस बार मलाइका का बर्थडे सेलिब्रेशन ग्रैंड नहीं था। उनकी ब्रथ डे पार्टी में केवल फैमिली और क्लोज फ्रैंड्स ही नजर आए। बर्थडे की शाम, मलाइका नारंगी रंग के कोट-सूट में नजर आईं थीं। पार्टी के लिए पहुंची मलाइका ब्राइट ऑरेंज ड्रेस में काफी हॉट और सिजलिंग नजर आ रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने इस लुक को कांप्लिमेंट करने के लिए ऑरेंज कलर के पीप टो हील्स वाले फुटवियर कैरी किए थे।                          


महामारी ने लोगों के शरीर पर प्रभाव डाले

बीजिंग। शुरुआत से ही कोरोना महामारी ने लोगों के शरीर पर हजारों तरह के प्रभाव डाले हैं, जिन पर आज भी रिसर्च चल रही है। लेकिन चीन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया था जिसमें कोरोना वायरस के कारण एक डॉक्टर की त्वचा का रंग काला पड़ गया था। खुशी की बात यह है कि डॉक्टर यी फैन की त्वचा अब पहले की तरह सामान्य हो गई है, जिसे लेकर वह काफी खुश हैं। यी फैन हृदयरोग विशेषज्ञ हैं जो मरीजों का इलाज करते वक्त कोरोना से पीड़ित हो गए थे। कोरोना का कहर: अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई रहेगी जारी एक प्रवक्ता ने कहा कि उनकी त्वचा काली इसलिए पड़ गई थी क्योंकि उन्होंने गहन देखभाल के दौरान एक एंटीबायोटिक दवा ले ली थी। इसके कारण उनकी त्वचा का रंग इतना गहरा हो गया था। डॉ. यी फैन ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें वो अपनी कोरोना वायरस से लड़ने के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि कोरोना बेहद खतरनाक बीमारी है, जब उन्हें कोरोना संक्रमण के बारे में पता चला तो वे काफी डर गए थे।  कोरोना को लेकर अब तक का सबसे चौंकाने वाला दावा, संक्रमित मरीजों के दिमाग पर कही ये बड़ी बात आपको बता दें, चीनी डॉ. यी फैन को 18 जनवरी को अस्पताल में भर्ती किया गया था। यी फैन हृदयरोग विशेषज्ञ हैं और उन्होंने 39 दिनों में ही कोरोना को मात दे दी थी। हालांकि इस बीच उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था।                     


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...