बुधवार, 28 अक्टूबर 2020

चुनाव में प्रचार करने पहुंची एक्ट्रेस अमीषा

बिहार चुनाव में प्रचार करने पहुंची थी एक्ट्रेस अमीषा पटेल, अब कहा- मेरा रेप हो सकता था, प्रत्याशी को कहा ब्लैकमेलर


पटना। बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव के साथ ही नेताओं के वीडियो और ऑडियो वायरल होने का सिलसिला भी लगातार जारी है। इस कड़ी में लोजपा के सांसद चिराग पासवान का शूटिंग वाला वीडियो वायरल होने के बाद लोजपा के एक और उम्मीदवार का ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो में लोजपा के उम्मीदवार पर संगीन आरोप लगे हैं। इस ऑडियो में बोलनी वाली महिला खुद को बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अमीषा पटेल बता रही है। उन्‍होंने कहा कि उनके साथ रेप भी हो सकता था। हालांकि, हम इस वायरल ऑडियो और बोलने वाली महिला के अमिषा पटेल होने की पुष्टि नहीं करते है। कोरोना का कहर: अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई रहेगी जारी दरअसल, पिछले दिनों 26 अक्टूबर को फिल्म स्टार अमीषा पटेल औरंगबाद के ओबरा विधानसभा से LJP उम्मीदवार डॉ प्रकाश चंद्रा के समर्थन में प्रचार के लिए आई थीं। सोमवार को ओबरा से लोजपा के प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्रा के समर्थन में सनरूफ कार से रोड शो भी किया था। इस दौरान कई जगहों पर पुष्प वर्षा करते हुए अमीषा पटेल और डॉ प्रकाश चंद्रा का स्वागत किया गया था। अब इस ऑडियो में अमीषा पटेल ने कहा है कि उम्मीदवार डॉ प्रकाश चंद्रा एक नम्बर के झूठे, ब्लैकमेलर और गंदे इंसान हैं। उन्होंने प्रचार के दौरान मुझे तंग करने और परेशान करने की कोशिश की। अभिनेता सोनू सूद ने लोगों से की ये अपील, कहा- उस दिन देश की जीत होगी दिमाग़ से लगाना अमीषा ने कहा है कि मेरा बिहार आने का अनुभव काफी बुरा रहा है। मेरे साथ रेप हो सकता था। मैं न तो सही ढंग से सो सकी और न ही खा सकी। मैं इतनी डरी सहमी थी कि मैंने अगले दिन सुबह की फ्लाइट ली और खुद के पैसे से ही मुंबई गई। अमीषा ने लोजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुझे कहा गया कि गांव में अकेले छोड़ दूंगा मर जाओगी। मुझे 2 बजे की मुम्बई के लिए फ्लाइट भी नहीं पकड़ने दी गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है।                 


पार्टियों में तकरार, लेकिन दोस्ती बरकरार

पार्टियों मे तकरार लेकिन दोस्ती बरकरार: सचिन पायलट से मिले ज्योतिरादित्य सिंध‍िया, जानिए क्या क्या


भोपाल। बीजेपी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि उन्होंने अपने पूर्व सहयोगी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट से ग्वालियर में मुलाकात की और उपचुनाव में प्रचार के लिए मध्य प्रदेश आने पर उनका स्वागत है। पायलट कांग्रेस के प्रचार अभियान में शामिल होने के लिए ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार सुबह को ग्वालियर पहुंचे। मार्च महीने में ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया ने कहा, ''मैं उनसे ग्वालियर में मिला और उनका स्वागत किया.'' ग्वालियर राजघराने के वंशज सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में सबका स्वागत करने की परंपरा है, इसलिए उनका (पायलट) यहां स्वागत है। कोरोना का कहर: अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई रहेगी जारी यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस के पक्ष में पायलट के प्रचार करने से उपचुनाव में क्या कोई फर्क पड़ेगा, सिंधिया ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को प्रचार करने का अधिकार है। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत तीन नवंबर को मतदान होगा। मतों की गणना 10 नवंबर को होगी। राजस्थान में राजनीतिक संकट से पहले पायलट से मुलाकात के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि वह कांग्रेस के आंतरिक मामलों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते है।             


दिल्ली में शख्स को मारी गोली, हुई हत्या

शख्स की गोली मारकर हत्या, फिर मोबाइल से ली फ़ोटो मचा हड़कंप


नई दिल्ली। दिल्‍ली पुलिस को एक सफलता मिली है। उसने एक हत्‍या मामले में एक शख्‍स को गिरफ्तार किया है। मोहन गार्डन थाना क्षेत्र स्थित नवादा हाउसिंग काम्प्लैक्स में 22 अक्टूबर को विकास मेहता नामक शख्स की हत्या के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान पवन गहलोत के रूप में हुई है। कुछ समय पहले प्रवीण उर्फ गोलू की हुई थी हत्‍या पुलिस के अनुसार पिछले वर्ष मई महीने में प्रवीण उर्फ गोलू की हत्या हुई थी। पवन इस हत्या के लिए विकास को दोषी मानता था। ऐसे में उसने विकास की हत्या की योजना बनाई। अब इस मामले में पुलिस को पवन के बेटे कमल की तलाश है। कोरोना का कहर: अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई रहेगी जारी प्रदीप सोलंकी गिरोह के लिए काम करता था द्वारका जिला पुलिस अतिरिक्त उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि छानबीन में पता चला कि विकास इलाके का घोषित बदमाश था और प्रदीप सोलंकी गिरोह के लिए काम करता था। पिछले वर्ष मई महीने में द्वारका मोड़ पर बीच सड़क पर हुए खूनी संघर्ष में पवन के भाई प्रवीण गहलोत उर्फ गोलू व विकास दलाल की मौत हो गई थी। पवन इस हत्या के लिए विकास मेहता को भी जिम्मेदार मानता था और बदला लेना चाहता था। अभिनेता सोनू सूद ने लोगों से की ये अपील, कहा- उस दिन देश की जीत होगी। दिमाग़ से लगाना अचानक से किया था वार इसके लिए पवन ने विकास को 22 अक्तूबर को 55 फुटा रोड पर समझौता करने की बात कहकर बुलाया था। इसी दौरान पवन ने अपने बेटे को भी बुला लिया। पवन के बेटे ने अचानक विकास पर गोलियों की बौछार कर दी।                         


निकिता की हत्या के आरोपी ने कबूला जुर्म

निकिता की हत्या के आरोपी ने कुबूल किया जुर्म, वारदात की वजह भी बताई


राणा ऑबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा के बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े छात्रा के कत्ल के आरोपियों- तौसीफ और रेहान को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कत्ल की बात को स्वीकार कर लिया है। साथ ही हत्या का मोटिव यानी मकसद भी बताया है। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में इस मामले की चर्चा हो रही है। क्या है पूरा मामला 26 अक्टूबर की शाम करीब चार बजे निकिता नाम की लड़की अपनी सहेली के साथ कॉलेज से घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान कार सवार दो युवक वहां पहुंचे और निकिता को गाड़ी में खींचने की कोशिश करने लगे। निकिता और उसकी सहेली ने इसका विरोध किया। इसके बाद एक लड़के ने पिस्टल निकाली और निकिता को गोली मार दी। गोली लगते ही निकिता जमीन पर गिर गई और आरोपी गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। ये पूरा मामला सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गया।
लड़की का परिवार आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर बैठ गया। परिवार के लोगों के साथ कुछ और लोग भी मौके पर पहुंच गए और दिल्ली-मथुरा हाइवे को जाम कर दिया। हालांकि पुलिस के आश्वासन के बाद परिवार धरने पर से उठ गया और जाम खुल गया। तौसीफ ने कुबूल किया गुनाह तौसीफ ने पुलिस को दिए अपने प्राथमिक बयान में बताया है कि 24-25 अक्टूबर की रात दोनों के बीच एक हजार सेकंड से अधिक देर तक बात हुई थी। उसने कहा कि निकिता किसी और से शादी करने वाली थी। इसलिए उसने लड़की को मार दिया। तौसीफ निकिता के अपहरण के मामले में 2018 में जेल भी गया था। उसने कहा कि वह जेल जाने के कारण पढ़ नहीं पाया था। लिहाजा उसे इसका भी गुस्सा था।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि तौसीफ 12वीं तक निकिता के साथ पढ़ा था और दोस्ती के लिए दवाब डालता था। साल 2018 में उसने लड़की का अपहरण भी कर लिया था। लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। निकिता के परिवार ने कहा कि लड़के के परिवार ने काफी रिक्वेस्ट की थी। जिसके बाद उन्होंने मामला वापस ले लिया था। अब पिछले कुछ दिनों से तौसीफ लड़की पर शादी के लिए दवाब बना रहा था। फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कहा कि इस जघन्य अपराध की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। राजपत्रित अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि जांच में जो साक्ष्य मिलेंगे, उनके आधार पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
तौसीफ के दादा कबीर अहमद विधायक रह चुके हैं। तौसीफ का चचेरा भाई आफताब अहमद मेवात जिले की नूंह सीट से कांग्रेस विधायक है। आफताब के पिता खुर्शीद अहमद भी हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं। तौसीफ के सगे चाचा जावेद अहमद भी नेता हैं और विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।                   


पोलिंग बूथ के पास 2 आइइडी बम बरामद

औरंगाबाद। पोलिंग बूथ के पास दो आइईडी बम बरामद, सीआरपीएफ के टीम ने किया डिफीउज बिहार के औरंगाबाद में बुधवार को सीआरपीएफ ने आइइडी बम बरामद किए हैं। बिहार के औरंगाबाद में बुधवार को सीआरपीएफ ने आइइडी बम बरामद किए है। नक्सल प्रभावित इलाके में वोटिंग होनी है। इससे पहले नक्सली संगठनों ने चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया है। यहां पुल के नीचे दो बम लगाए गए थे। लेकिन सीआरपीएफ ने वक्त रहते इन्हें देखा और डिफ्यूज़ कर दिया।               


पुष्पम चौधरी को पुलिस ने हिरासत में लिया

पटना। पुलिस हिरासत में बिहार के सीएम कैंडिडेट, जानें क्या है। पूरा मामला फाइल फोटो पुलिस हिरासत में बिहार के सीएम कैंडिडेट, जानें क्या है, पूरा मामला पटना। सीएम कैंडिडेट और प्लुरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पटना पुलिस ने पुष्पम को इनकम टैक्स चौराहे पर उस समय हिरासत में लिया, जब वह अपने समर्थकों के साथ राज्यपाल से मिलने जा रही थीं। पटना पुलिस का कहना है कि उन्‍हें प्रतिबंधित इलाके में जाने की अनुमति नहीं थी। उसके बावजूद वह बिना किसी अधिकारी को बताए और नियमों के विरुद्ध जा रही थीं। इसी दौरान इनकम टैक्स चौराहे पर कोतवाली एसएचओ के साथ पुष्पम प्रिया चौधरी की जमकर नोकझोंक भी हुई। कोरोना का कहर अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाई रहेगी जारी दरअसल, पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी के वैशाली से उम्मीदवार की जमकर पिटाई हुई है। आरोप है कि पुलिस-प्रशासन पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इन्हीं बातों को लेकर पुष्पम अपनी पार्टी के कुछ नेताओं के साथ राज्यपाल से मिलना चाह रही थीं। वह राज्यपाल से अनुरोध करना चाह रही थीं कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगा कर चुनाव कराया जाए। पुलिस के मुताबिक, चुनाव की वजह से यह इलाका प्रतिबंधित जोन में है। ऐसे में बिना इजाजत के प्रतिबंधित इलाके में किसी का प्रवेश वर्जित है. पुष्‍पम प्रिया ने इसका उल्‍लंघन किया। इसीलिए पुलिस ने तत्काल उनको हिरासत में लिया। अभिनेता सोनू सूद ने लोगों से की ये अपील, कहा- उस दिन देश की जीत होगी। दिमाग़ से लगाना पटना के डाकबंगला चौराहे पर मीडिया से बातचीत करते हुए पुष्पम प्रिया ने आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत बिहार चुनाव में उनके प्रत्याशियों का निर्वाचन रद्द किया जा रहा है। प्रिया ने कहा कि कभी किसी बड़ी पार्टी के प्रत्‍याशी का नामांकन खारिज नहीं हुआ है। पुष्पम ने पटना में कहा कि महामहिम से केवल यह कहना है कि राष्ट्रपति शासन लगाने में क्या दिक्कत है। बिहार में अधिकारियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुष्पम प्रिया ने दावा किया कि जब तक राज्यपाल से मिलने नहीं दिया जाएगा वह कहीं नहीं जाएंगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि देर रात तक पुष्पम प्रिया चौधरी को छोड़ दिया गया।             


सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

 सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर।


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कि मंगलवार रात आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने बड़गाम के मौचवा में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान छिपे हुये आंतकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलाबारी शुरू कर दी।
इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और फिर मुठभेड़ शुरू हो गयी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षा बलों का अभियान जारी था।                 


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...