विधायक सुशील रिंकू की गाड़ी का एक्सीडैंट
जालंधर। हल्के के विधायक सुशील रिंकू की गाड़ी का नवांशहर के निकट एक्सीडैंट हो गया है। इस हादसे में सुशील रिंकू उनके गनमैन और ड्राईवर को चोटें लगी हैं। विधायक सुशील रिंकू व अन्य घायलों को नवांशहर के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक विधायक सुशील रिंकू आज जांलधर से चंडीगढ़ जा रहे थे। नवांशहर क्रास करते ही गांव जाडला के निकट बीच सड़क ट्रैक्टर ट्राली आने से गाड़ी अनियत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।