सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

कामयाबीः अपहृत व्यापारी सकुशल बरामद

गोपीचंद सैनी


बागपत। पुलिस ने अपहृत लोहा व्यापारी को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने दी जानकारी दी कि लोहा व्यापारी आदेश जैन अब बागपत पुलिस के साथ हैं और घर लौट रहे हैं। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। आपको बता दें कि आज सुबह बड़ौत थाना क्षेत्र से लोहा व्यापारी आदेश जैन का बदमाशों ने घर से दुकान जाते समय अपहरण कर लिया था। परिवार के सूत्रों के मुताबिक बदमाशों ने परिवार वालों से एक करोड़ की फिरौती मांगी थी।             


गाजियाबाद पुलिस ने फर्जी आईएएस गिरफ्तार किया

प्रमोद त्यागी


गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया है। इस फर्जी आईएएस का नाम अभिषेक चौबे बताया जा रहा है। यह रिटायर आईएएस अफसर के नाम से अधिकारियों पर रोब जमाया करता था। साथ ही वह उच्च अधिकारियों को फोन कर काम करने के निर्देश भी देता था। जानकारी के मुताबिक, उसने गृह मंत्रालय में एक साल तक टाइपिस्ट के पद पर भी किया था। उसे खोड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है।           


डिस्टेंस के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन किया

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जिले में रहने वाला बंगाली समाज कोरोना महामारी के साये में सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों के साथ दुर्गा पुजा का आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर स्थानीय लोग भी बढ़ चढ़ कर दुर्गा पुजा में भाग ले रहे हैं। संजय नगर सेक्टर 23 में कालीबाड़ी समिति की ओर से तथा शिप्रा सनसिटी में इंदिरापुरम बंगाली कल्चरल सोसायटी की ओर से दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। वैशाली सेक्टर-तीन श्रीश्री काली पूजा समिति, सेक्टर-चार वैशाली कल्चर एसोसिएशन, सेक्टर-पांच सर्वोजनीन दुर्गा पूजा समिति सहयोग लेन, इंदिरापुरम प्रांतिक कल्चर सोसायटी, आपूर्णजोन कल्चर सोसायटी जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल आदि में भी दुर्गा पूजा के दौरान शारीरिक दूरी का विशेष ख्याल रखा गया। लोगों ने मां दुर्गा से कोरोना महामारी को खत्म करने और विश्व शांति की कामना की।             


लालकुआं पर रूट डायवर्ट 1 माह के लिए बढा

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। ट्रैफिक पुलिस और एनएचएआई ने सूचना दी है कि लूप बनने में हो रही देरी के चलते मेरठ एक्सप्रेस वे पर अतिव्यस्त लालकुआं पर रूट डायवर्जन को एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। यहाँ चल रहे निर्माण कार्य कि वजह से दादरी से आने वाले वाहनों को नोएडा-दिल्ली की तरफ जाने के लिए डेढ़ किलोमीटर घूमकर जाना होगा। दरअसल एनएचएआई, लालकुआं में वाहनों की आवाजाही के लिए लूप रोड का निर्माण करा रहा है। करीब 15 दिन पूर्व यहां दादरी की तरफ से आकर एनएच पर दिल्ली की तरफ मुड़ने वाली सड़क को निर्माण कार्य के कारण बंद कर दिया गया था। इसके बाद से वाहन जीटी रोड पर आईएमएस कॉलेज के सामने से यूटर्न लेकर एक्सप्रेस वे पर चढ़कर वापस यूटर्न लेकर दिल्ली-नोएडा की तरफ जा पा रहे हैं।


रोटरी क्लब ने जनता क्लिनिक शुरू किया

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। रोटरी क्लब ने रविवार को गाजियाबाद जिले में अपने पहले जनता क्लिनिक की शुरुआत की। दिल्ली के जनता क्लिनिक की तर्ज पर बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित लोहा मंडी में खुला यह क्लिनिक उत्तर प्रदेश में अपनी तरह का पहला क्लिनिक है। एनसीआर में काम करने रोटरी क्लब ने इस जनता क्लीनिक की शुरुआत की है। इस क्लीनिक में मात्र 25 रुपये में OPD सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। संस्था का दावा है कि मात्र 50 रुपये में यहां दवाइयों समेत इलाज किया जाएगा। आने वाले समय में संस्था प्रदेश के अन्य जिलों में भी जनता क्लीनिक खोलेगी।               


रामलीला का आयोजन नहीं, पुतला दहन किया

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाज़ियाबाद के इतिहास में संभवतः पहली बार ऐसा हो रहा है। जब बिना रामलीला के आयोजन के ही रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले फूंके गए हों। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार जिले में रामलीला का आयोजन नहीं किया गया। परंपरा को कायम रखने के लिए कवि नगर में सांकेतिक रूप से पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रामलीला के पदाधिकारियों के साथ-साथ आसपास के कुछ गिनेचुने लोगों ने भाग लिया।              


विरोधियों के षड्यंत्र से बचकर रहनाः माया

हरिओम उपाध्याय


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं से विरोधियों के हथकंडों और षड्यंत्रों से सावधान रहने तथा बसपा, आरएलएसपी के गठबंधन के लिए वोट करने की अपील की। बसपा अध्‍यक्ष ने सोमवार को ट्वीट किया, ”बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तैयारी आज चुनाव प्रचार की समाप्ति के साथ ही शुरू। अत: सभी से अपील है कि वे विरोधियों के सभी प्रकार के हथकंडों और षड्यंत्रों के मद्देनजर सावधानी बरतते हुए बसपा और आरएलएसपी आदि के गठबंधन को ही अपना वोट देकर सफल बनाएं।”              


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...