गोपीचंद सैनी
बागपत। पुलिस ने अपहृत लोहा व्यापारी को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने दी जानकारी दी कि लोहा व्यापारी आदेश जैन अब बागपत पुलिस के साथ हैं और घर लौट रहे हैं। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। आपको बता दें कि आज सुबह बड़ौत थाना क्षेत्र से लोहा व्यापारी आदेश जैन का बदमाशों ने घर से दुकान जाते समय अपहरण कर लिया था। परिवार के सूत्रों के मुताबिक बदमाशों ने परिवार वालों से एक करोड़ की फिरौती मांगी थी।