सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

रिजर्व बैंक के गवर्नर हुए कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली। देश की केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।इस बात की जानकारी शक्तिकांत दास ने खुद सोशल मीडिया के ज़रिए दी है। शक्तिकांत दास ने बताया कि उनमे संक्रमण के लक्षण फिलहाल नहीं हैं और उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया है। दास ने रविवार को ट्वीट करते हुए बताया कि, मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। मुझमें संक्रमण के लक्षण नहीं है। मैं काफी हद तक बिल्कुल ठीक महसूस कर रहा हूं। जो लोग हाल में मेरे संपर्क में आए हैं उन्हें मैंने सतर्क कर दिया है। आइसोलेशन में रहकर मैं काम जारी रखूंगा।रिजर्व बैंक का काम सुचारू रूप से चलता रहेगा। मैं फोन या वीडियो कॉल के माध्यम से सभी डिप्टी गवर्नर्स और अन्य अधिकारियों के संपर्क में रहूंगा।         


नाबालिग का 80 हजार में मां ने किया सौदा

नाबालिग लड़की की हो गई 3 शादी 80 हज़ार में माँ ने किया सौदा पुलिस की जांच में चौंकाने वाली बात आई सामने 


नई दिल्ली। एक मां ने पैसों की खातिर अपनी ही नाबालिग बेटी की तीन बार शादी कर दी। आरोपी मां ने तीसरी बार अपनी नाबालिग बेटी की शादी महज 80 हज़ार रुपये में कर दी। यह घटना मध्‍य प्रदेश के मंडला जिले की है। मामले की जानकारी तब हुई जब दिल्ली में अपने पति की प्रताड़ना और मारपीट से तंग आकर नाबालिग ने पुलिस में शिकायत की दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी मंडला पुलिस को दी। जिसके बाद आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में कोतवाली में अपराध दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मंडला जिले की एक नाबालिग बालिका की शादी उसकी सगी मां ने दिल्ली में एक युवक से कर दी। मामले की जानकारी तब हुई, जब नाबालिग बच्ची ने अपने पति की प्रताड़ना और मारपीट से तंग आकर दिल्ली पुलिस को डायल 100 पर फोन कर सूचना दी। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस द्वारा नाबालिग बच्ची को उसके पति से बचाकर मंडला पुलिस को मामले की लिखित जानकारी दी गई. नाबालिग पीड़िता द्वारा दिल्ली पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मंडला थाना कोतवाली पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया।
नाबालिग बच्‍ची के मंडला पहुंचने पर पुलिस ने उससे पूरे मामले की जानकारी ली तो चौंकाने वाली बात सामने आई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मां ने 80 हज़ार रुपये लेकर दिल्ली में उसकी शादी कर दी. यह उसकी तीसरी शादी थी। इससे पहले भी उसकी मां, नाबालिग बेटी की 2 बार शादी कर चुकी थी। पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने उसकी मां, शादी करने वाले 2 युवकों सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग से दिल्ली में शादी करने वाले आरोपी सहित 2 अन्य आरोपियों की तालाश की जा रही है। मंडला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि इस नाबालिग बच्ची ने दिल्ली पुलिस में शिकायत की थी।कि वह नाबालिग है और उसकी मां व कुछ अन्य सदस्यों ने एक व्यक्ति से पैसे लेकर उसकी शादी की है। जिस व्यक्ति से उसकी शादी हुई है वह व्यक्ति उसके साथ मारपीट कर रहा है। दिल्ली में शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की थी।बालिका के साथ एफआईआर मंडला पुलिस को प्राप्त हुई। इस पर थाना कोतवाली में आईपीसीकी धारा 366, 370 और पॉक्‍सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।                 


आइपीएल में पंड्या ने कोहली को छोड़ा पीछे

हार्दिक पंड्या ने कोहली को भी छोड़ा पीछे, सिक्सर किंग युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा


नई दिल्ली। हार्दिक पंड्या ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 21 गेंदों पर नाबाद 60 रन की आतिशी पारी खेली। मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार पारी खेली। पंड्या ने पारी में सात छक्के और दो चौके भी लगाए और साथ ही अनोखा रिकॉर्ड कायम किया पंड्या ने रविवार के मुकाबले में जो सात छक्के लगाए उसमें से चार छक्के एक ही ओवर में आए थे। पंड्या ने राजस्थान की ओर से 18वां ओवर करने आए अंकित राजपूत के ओवर में चार छक्के लगाए। पंड्या ने ओवर की पहली, चौथी, पांचवीं और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा।
आईपीएल में यह दूसरा मौका है। जब हार्दिक पंड्या ने एक ही ओवर में चार छक्के लगाए। उनके अलावा सिक्सर किंग युवराज सिंह, भारतीय कप्तान विराट कोहली, श्रेयस अय्यर इशान किशन और राहुल तेवतिया को पीछे छोड़ा जिन्होंने यह कारनामा केवल एक ही बार किया है। पंड्या ने 21 गेंदों पर 7 छक्‍के और 2 चौके की मदद से नाबाद 60 रन जोड़े। पंड्या शुरुआत की 9 गेंदों पर सिर्फ 8 रन ही बना पाए थे। मगर अगली 12 गेंदों पर उन्‍होंने 52 रन जड़ दिए।              


फूड खाने से 15 लोग पड़े बीमार, 1 की मौत

गृह प्रवेश में मची चीख-पुकार, अचानक 15 लोग पड़े बीमार, 1 महिला की मौत, फिर हुआ ये खुलासा।


कानपुर। यूपी के कानपुर देहात में गृह प्रवेश के दौरान खाना खाने से दर्जनों लोगों को फूड प्वॉयजनिंग हो गई फूड प्वॉयजनिंग में एक महिला की मौत हो गई और 15 लोग बीमार हो गए जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील के रतनपुर में गोविंद सिंह ने अपना घर बनवाया था। जिसका गृह प्रवेश नवरात्र में ही करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने गृह प्रवेश के बाद भोज का कार्यक्रम रखा. उस भोज में खाना खाने के बाद जब लोगों ने खीर खाई तो उन सभी को फूड प्वॉयजनिंग हो गई जिसमें सभी की तबीयत अचानक खराब होने लगी आनन फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें एक महिला की मौत हो गई और करीब 15 लोग बीमार हैं। दर्ज घर के मालिक गोविंद सिंह ने बताया कि घर बनवाया है। तो कथा करवाई थी। शाम को खाया तो कुछ पता नहीं चला। सुबह पता नहीं क्या हुआ, चाची की मौत हो गई और 14 -15 लोग बीमार हैं। एसडीएम अंजू वर्मा ने बताया कि गोविंद सिंह के घर में भोज हुआ था। जिसमें रात का बचा हुआ खाना खाया गया. इससे इनकी बुजुर्ग महिला की डेथ हो गई जो बीमार हैं। उनको हॉस्‍प‍िटल में भर्ती करवाया गया है।                         


दिनदहाड़े अपहरण, 1 करोड़ की फिरौती मांगी

गोपीचंद सैनी


बागपत। दिन निकलते ही लोहा व्यापारी को अगवा कर ले गए बदमाश। यह खबर जंगल की आग की तरह बहुत तेजी से  क्षेत्र में फैल गई। व्यापारी आदेश जैन सुबह घर से दुकान पर गाड़ी से सामान उतरवाने जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बदमाशों ने मांगी व्यापारी को छोड़ने के बदले एक करोड़ की फिरौती मांगी है। परिजनों के द्वारा पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुटी। जनपद बागपत की बडौत कोतवाली क्षेत्र (शहर) में सुबह तकरीबन  8:30 बजे  वारदात को अंजाम दिया गया।


 आदेश जैन के अपहरण को लेकर पुलिस के पेशानी पर शिकन देखी जा रही है, त्वरित कार्रवाई करते हुए  पुलिस के द्वारा खुलासे को लेकर 8 टीमें गठित की गई। एसटीएफ को भी लगाया गया है। मेरठ एसओजी और एसटीएफ की टीम भी लगाई गई। एसपी बागपत अभिषेक सिंह ने कहा-जल्द पकड़े जाएंगे अपहरण करने वाले और एक करोड़ रूपये की फिरौती मांगने वाले। आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार भी मौके पर मौजूद रहे।                 


झगड़ाः महबूबा के बयान पर तिरंगा शव यात्रा

महबूबा के बयान के विरोध में बीजेपी सोमवार को श्रीनगर से कुपवाड़ा तक तिरंगा यात्रा निकाल रही है। कुपवाड़ा के बीजेपी कार्यकर्ता श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पहुंचे और तिरंगा फहराने की कोशिश की


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान पर हंगामा मच गया है। महबूबा के इस बयान पर बीजेपी आक्रामक है। महबूबा के बयान के विरोध में बीजेपी सोमवार को श्रीनगर से कुपवाड़ा तक तिरंगा यात्रा निकाल रही है। वहीं, कुपवाड़ा में बीजेपी कार्यकर्ता श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पहुंचे और तिरंगा फहराने की कोशिश की।


हालांकि, इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ लिया और 4 बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। पिछले दिनों महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि जब तक कश्मीर में दोबारा अनुच्छेद 370 बहाल नहीं हो जाता और उन्हें जम्मू-कश्मीर का झंडा वापस नहीं मिल जाता वो तिरंगा नहीं थामेंगी।


ABVP कार्यकर्ताओं ने की पीडीपी कार्यालय के बाहर नारेबाजी
इससे पहले रविवार को बीजेपी के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज पर विवादित टिप्पणी को लेकर महबूबा मुफ्ती के खिलाफ जम्मू में पीडीपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन का दूसरा दिन था। जम्मू में पीडीपी के दफ्तर पर कुछ युवाओं ने तिरंगा फहराया था। इस दौरान महबूबा मुफ्ती के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई थी।


बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत कई पार्टियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए फिर से अनुच्छेद 370 को दोबारा से लागू करने की मांग की है। इसके लिए सभी पार्टियों ने एक गुपकार समझौता किया है।


BJP ने बताया महबूबा को बताया देशद्रोही
बीजेपी ने महबूबा के इस बयान को देशद्रोही बताया है. बीजेपी ने कहा, ‘धरती की कोई ताकत वह झंडा फिर से नहीं फहरा सकती और अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती।’ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा, ‘मैं उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से अनुरोध करता हूं कि वह महबूबा मुफ्ती के देशद्रोही बयान का संज्ञान लें और उन्हें सलाखों के पीछे डालें।                


गो बैक, चार बार के विधायक वापस लौटे

अविनाश श्रीवास्तव


पटना। इस बार विधासनभा चुनाव में विधायकों का विरोध होने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला दरभंगा जिले का है जहां कुशेस्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र के विधायक और जदयू उमीदवार शशिभूषण हजारी और दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके भाजपा के संजय सरावगी के प्रति लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। दरअसल, जदयू उमीदवार शशिभूषण हजारी रात में जनता के बीच पहुंचे थे जहां उन्हें भारी आक्रोश झेलना पड़ा। पघारी गांव में वोट मांगने गए विधायक जी का वहां की जनता ने पोस्टर तक को फार के आग लगा दिया। इतना ही नहीं विधायक जी की गाड़ी को घेर लोग मुर्दाबाद के नारे के साथ-साथ दस सालों के काम का हिसाब मांगने लगे। वहीं कार्यकर्ता और नेता जी के साथ ग्रामीणों की धक्का-मुक्की की भी खबर है। जब विधायक जी ने मामला हाथ से निकलता देखा तो वहां से उल्टे पैर वापस लौटने में ही अपनी भलाई समझी।


वहीं दूसरी तरफ दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके भाजपा के संजय सरावगी जब जनता के बीच पहुंचे तो जनता ने उनसे पिछले 15 सालों का हिसाब मांगा। मामला इतना बढ़ गया कि लोगों ने संजय सरावगी को खदेड़ दिया। जैसे ही संजय सरावगी पहुंचे तो लोग ने 'निकम्मा विधायक नहीं चलेगा' और 'गो बैक' का जोर जोर से नारा लगाते हुए उन्हें उल्टे पैर लौटने पर मजबूर कर दिया।                 


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...