सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

चीन के बाद अमेरिका ने भी भारत का लोहा माना

चीन के बाद अमेरिका ने भी माना- ताकतवर हो रहा है। भारत, कहा- साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक


अनिल मेहरा
नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। क्षेत्रीय और वैश्विक शक्ति के रूप में उभरते भारत का स्वागत करता है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने नयी दिल्ली में 2+2 मंत्रीस्तरीय बैठक से पहले यह कहा। उसने यह भी कहा कि भारत के एक जनवरी 2021 से शुरू हो रहे यूएनएससी के कार्यकाल के दौरान अमेरिका उसके साथ काम करने को लेकर भी उत्सुक है। भारत और अमेरिका के बीच नयी दिल्ली में होने जा रही तीसरी 2+2 मंत्रीस्तरीय बैठक से पहले विदेश मंत्रालय ने एक फैक्ट शीट में कहा भारत के एक क्षेत्रीय और वैश्विक शक्ति बनकर उभरने का अमेरिका स्वागत करता है। अमेरिका संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के आगामी कार्यकाल के दौरान उसके साथ निकटता से काम करने को भी उत्सुक है। 
अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर और विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ अपने भारतीय समकक्षों क्रमश राजनाथ सिंह तथा एस जयशंकर के साथ 2+2 मंत्रीस्तरीय बैठक करेंगे। अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया कि एस्पर और पोम्पिओ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे और अमेरिका-भारत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के बारे में सरकारी और कारोबारी जगत के अगुआओं से भी बात करेंगे। फैक्ट शीट में विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच साझा मूल्यों और स्वतंत्र एवं मुक्त हिंद-प्रशांत के लिए प्रतिबद्धता पर निर्मित मजबूत तथा बढ़ते द्विपक्षीय संबंध हैं।
चीन ने भी माना था। बढ़ रही है। भारत की ताकत आपको बता दें कि भारत और अमेरिकी के बीच मजबूत हो रहे रिश्तों के मायने तलाशते हुए चीन ने कहा है। कि भारत की राष्ट्रीय ताकत बढ़ रही है। और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उसकी स्थिति मजबूत हो रही है। हालांकि उसने यह भी कहा कि अमेरिका की ताकत घट रही है। और उभरता हुआ भारत इस स्थिति का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगा।
चीन सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने भारत और अमेरिका के बीच होने जा रही है।2+2 बैठक और संभावित बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन अग्रीमेंट ( बीसीए ) को लेकर विस्तार से लेख छापा है। फुदान यूनिवर्सिटी में साउथ एशियन स्टडीज सेंटर के डायरेक्टर और अमेरिकन स्टडीज सेंटर के प्रफेसर झांग जियाडोंग ने कहा है। कि अमेरिका और भारत के बीच रिश्ते मजबूत हो रहे हैं। और इस बैठक पर ध्यान देने को लेकर चार कारक अहम हैं। आज भारत पहुंचेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ 2 + 2 की बैठक का हिस्सा लेने के लिए भारत के लिए रवाना हुए हैं। ये बैठक चीन के बढ़ते वैश्विक प्रभाव का मुकाबला करने पर काफी हद तक ध्यान केंद्रित किया जाएगा। पोम्पियो ने ट्विटर पर कहा, भारत, श्रीलंका मालदीव और इंडोनेशिया की मेरी यात्रा के लिए तैयार। स्वतंत्र और मजबूत, और समृद्ध राष्ट्रों से बने स्वतंत्र और खुले के लिए एक साझा दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए हमारे भागीदारों के साथ जुड़ने के अवसर के लिए आभारी।           


सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक के संस्थापक का निधन

बीजिंग। साउथ कोरिया के सबसे पावरफुल इंडस्ट्रियलिस्ट और सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक ली-कुन-ही का देहांत हो गया। वे 78 साल के थे, ली-कुन 1987 में सैमसंग ग्रुप के चेयरमैन बने थे। ली लंबे समय से बीमार थे। उन्हें सैमसंग को एक छोटी टेलीविजन कंपनी से उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की दिग्गज ब्रांड बनाने का श्रेय जाता है। सैमसंग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ली का निधन रविवार को हुआ। उस समय उनके पुत्र ली जेई-योंग और परिवार के अन्य सदस्य उनके पास थे। ली को मई, 2014 में दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद से वह अस्पताल में ही थे। उनकी अनुपस्थिति में उनके पुत्र योंग ने दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग का कामकाज देखा। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘सैमसंग में हम सभी ली को भूल नहीं पाएंगे। हमने उनके साथ जो यात्रा साझा की है, उसके लिए हम उनके आभारी हैं।’ ली कुन-ही ने अपने पिता से कंपनी का नियंत्रण अपने हाथ में लिया था। उनके 30 साल के नेतृत्व में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एक वैश्विक ब्रांड बनीं। साथ ही उनकी अगुवाई में सैमसंग सबसे बड़ा स्मार्टफोन, टीवी और मेमोरी चिप ब्रांड भी बनी।                


पंजाब में पीएम का पुतला दहन, शर्मनाक

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस और गांधी परिवार की आलोचना करते हुए कहा है कि पंजाब में राहुल गांधी की ओर से निर्देशित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाने का नाटक शर्मनाक है। जेपी नड्डा ने सोमवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि “ऐसा नाटक अप्रत्याशित नहीं है क्योंकि नेहरु गांधी राजवंश ने कभी भी प्रधानमंत्री कार्यालय का सम्मान नहीं किया है। वर्ष 2004 से 2014 तक संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री के अधिकार को संस्थागत तौर पर कमज़ोर करते हुए देखा गया।”                


संक्रमित हूं, स्वस्थ महसूस कर रहा हूंः पवार

पालूराम


मुंबई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राक्रांप) के अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजीत पवार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अजीत पवार ने सोमवार को ट्वीट कर स्वयं यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, “मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं। हालांकि मैं स्वस्थ्य महसूस कर रहा हूं। सतर्कता के तौर पर मैं ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हो गया हूं।”             


बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 1 की मौत

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार


जनपद में सड़क हादसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही दर्दनाक मौत


हापुड़। मामला जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के स्याना चोपला का है। जहां रोडवेज बस ने 55 वर्षीय किसान सुरेश गांव निवासी सिकंदरपुर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी। किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजने का जैसे ही प्रयास किया तो परिजन  मुआवजे की मांग पर अड़गये। वहीं पूर्व विधायक मदन चौहान समेत काफी संख्या में लोग एकत्रित हो कर मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग पर आश्वासन दिलाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मौके पर एसडीएम विजय वर्धन सीओ पवन कुमार और इस्पेक्टर मुकेश कुमार समेत काफी संख्या में अधिकारी मौके पर पहुंच गए परिजनों को आश्वासन दिलाने के बाद मामला शांत हुआ।             


नारी सम्मान में डाक विभाग की अच्छी पहल

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार


नारी सम्मान में डाक विभाग की अच्छी पहल


हापुड़। उत्तर-प्रदेश के जनपद हापुड़ में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति अभियान से प्रेरित होकर डाक विभाग द्वारा महिलाओं के सम्मान में एक बड़ा निर्णय लेते हुए नवरात्रि की नवमी पर कन्या भोज में उपहार स्वरूप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 9 कन्याओं को अपने पास से जमा राशि के तहत खाता खोल कर उपहार स्वरुप प्रदान किए है। आपको बता दें कि जनपद हापुड़ में प्रदेश सरकार की महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान योजना के लिए चलाई जा रही मिशन शक्ति योजना से प्रेरित होकर डाक विभाग द्वारा नवरात्र कन्या भोज का आयोजन करते हुए नारी सम्मान में 9 कन्या सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मुख्य अतिथि के रुप में महिला पुलिस अंडर ट्रेनिंग क्षेत्राधिकारी रूपाली राय के हाथों से डाकघर में बड़ी बचत वाले खाते खुलवाएं हैं। इस अवसर पर हमारे मंडल प्रभारी अतुल त्यागी से बात करते हुए पोस्ट मास्टर अरुण कुमार शंखधर ने बताया कि डाक विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से नवरात्र नवमी पर 9 कन्याओं के डाक विभाग द्वारा अपने पास से खाते खोले गए है। इस खाते को 10 वर्ष से कम आयु की बेटी के लिए 250 रुपये में कभी भी खाता खोला जा सकता है। इस खाते में एक वर्ष में 1000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक जमा किया जा सकता है। तथा बेटी की 21 वर्ष की आयु पूरी होने पर निकाला जा सकता है और यह राशि शादी के लिए पर्याप्त राशि होती है। जो कि डाक विभाग इस पर अधिक से अधिक ब्याज देता है। अंडर ट्रेनिंग पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली रॉय ने डाक विभाग की कन्याओं के हित में खोले गये खातो के लिए जहां धन्यवाद दिया है। तो वही जनता से भी अधिक से अधिक सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलकर लाभ उठाने की बात कही है।            


दाढ़ी बढ़ेगी, महंगाई भी बढ़ेगी 'संपादकीय'

 दाढ़ी बढ़ेगी,महगांंई भी बढ़ेगी 'संपादकीय' 
जैसे-जैसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढी बढ़ती जा रही है। देश में महंगाई और भ्रष्टाचार भी अपने विस्तार की बढ़ोतरी कर रहा है। देश में गरीब आदमी का जीवन दुर्गम और कठिन बनता जा रहा है। सुख-सुविधा जैसे शब्द गरीब आदमी के लिए अभिशाप बन गए हैं। रोजमर्रा की जिंदगी प्रतिदिन प्रयोग में आने वाली खाद सामग्री भी बमुश्किल नसीब हो रही है। यदि यह राष्ट्र का विकास है तो ऐसे घटिया विचार और प्रस्ताव की कड़ी निंदा करता हूं। बल्कि ऐसे दकियानूसी नेतृत्व का बहिष्कार करता हूं। जिस देश में गरीबों पर इस प्रकार अप्रत्यक्ष रूप से अत्याचार किया जा रहा है। उस देश के नेतृत्व पर उंगली उठना लाजमी है।
 हालांकि जल्द ही हालात में सुधार नहीं हो पाया तो जनता मुंह पर थूकने से भी नहीं चूकेगी। जनता के द्वारा चुनी गई सरकार जनता के साथ ऐसा व्यवहार करेगी। जनता ने ऐसी कल्पना नहीं की थी। जनता राष्ट्र निर्माण में सहयोगी रही है। लेकिन जनता को इस प्रकार की स्थिति में लेकर आना, जहां काम-धंधा और रोजगार के नाम पर युवा वर्ग का मजाक बना दिया गया है। पेट भरने का संकट मजदूर के सुकून को ड़स रहा हैं। लानत है ऐसी नीति और नेतृत्व पर, धिक्कार है राष्ट्र चिंतन करने वालों पर जो केवल जनता के धन पर डाका डालते हैं।
 भाजपा नेताओं की रैलियों में बेवजह उन्मादी प्रचार में वायरस कहीं एकांत में जाकर सो जाता है। आम आदमी के चारों तरफ वायरस का खतरा बना रहता है। उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। उसका उत्पीड़न किया जाता है। इससे ज्यादा भ्रष्टाचार क्या हो सकता है? आम आदमी को लूटने के अलावा सरकार के पास काम नहीं है। जनता के हित और आवश्यकताओं के प्रति सरकार की उदारवादी नीतियां इतिहास में घृणात्मक दृष्टिकोण की अमिट छाप छोड़ेगी। राधेश्याम 'निर्भयपुत्र'                


न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...