सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

लालकुआं पर रूट डायवर्ट 1 माह के लिए बढा

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। ट्रैफिक पुलिस और एनएचएआई ने सूचना दी है कि लूप बनने में हो रही देरी के चलते मेरठ एक्सप्रेस वे पर अतिव्यस्त लालकुआं पर रूट डायवर्जन को एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। यहाँ चल रहे निर्माण कार्य कि वजह से दादरी से आने वाले वाहनों को नोएडा-दिल्ली की तरफ जाने के लिए डेढ़ किलोमीटर घूमकर जाना होगा। दरअसल एनएचएआई, लालकुआं में वाहनों की आवाजाही के लिए लूप रोड का निर्माण करा रहा है। करीब 15 दिन पूर्व यहां दादरी की तरफ से आकर एनएच पर दिल्ली की तरफ मुड़ने वाली सड़क को निर्माण कार्य के कारण बंद कर दिया गया था। इसके बाद से वाहन जीटी रोड पर आईएमएस कॉलेज के सामने से यूटर्न लेकर एक्सप्रेस वे पर चढ़कर वापस यूटर्न लेकर दिल्ली-नोएडा की तरफ जा पा रहे हैं।


रोटरी क्लब ने जनता क्लिनिक शुरू किया

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। रोटरी क्लब ने रविवार को गाजियाबाद जिले में अपने पहले जनता क्लिनिक की शुरुआत की। दिल्ली के जनता क्लिनिक की तर्ज पर बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित लोहा मंडी में खुला यह क्लिनिक उत्तर प्रदेश में अपनी तरह का पहला क्लिनिक है। एनसीआर में काम करने रोटरी क्लब ने इस जनता क्लीनिक की शुरुआत की है। इस क्लीनिक में मात्र 25 रुपये में OPD सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। संस्था का दावा है कि मात्र 50 रुपये में यहां दवाइयों समेत इलाज किया जाएगा। आने वाले समय में संस्था प्रदेश के अन्य जिलों में भी जनता क्लीनिक खोलेगी।               


रामलीला का आयोजन नहीं, पुतला दहन किया

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाज़ियाबाद के इतिहास में संभवतः पहली बार ऐसा हो रहा है। जब बिना रामलीला के आयोजन के ही रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले फूंके गए हों। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार जिले में रामलीला का आयोजन नहीं किया गया। परंपरा को कायम रखने के लिए कवि नगर में सांकेतिक रूप से पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रामलीला के पदाधिकारियों के साथ-साथ आसपास के कुछ गिनेचुने लोगों ने भाग लिया।              


विरोधियों के षड्यंत्र से बचकर रहनाः माया

हरिओम उपाध्याय


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं से विरोधियों के हथकंडों और षड्यंत्रों से सावधान रहने तथा बसपा, आरएलएसपी के गठबंधन के लिए वोट करने की अपील की। बसपा अध्‍यक्ष ने सोमवार को ट्वीट किया, ”बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तैयारी आज चुनाव प्रचार की समाप्ति के साथ ही शुरू। अत: सभी से अपील है कि वे विरोधियों के सभी प्रकार के हथकंडों और षड्यंत्रों के मद्देनजर सावधानी बरतते हुए बसपा और आरएलएसपी आदि के गठबंधन को ही अपना वोट देकर सफल बनाएं।”              


छत्तीसगढ़ः जल जीवन मिशन के सभी टेंडर निरस्त

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में भूपेश सरकार ने जल जीवन मिशन के सभी टेंडर को निरस्त कर दिया है। साथ ही भारत सरकार के निर्देशानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।अब आगे नए सिरे से टेंडर जारी किया जाएगा। जल जीवन मिशन के ठेके में गड़बड़ी की हजारों करोड़ रुपए की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश से की गई थी। बघेल ने शिकायत को गंभीरता लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। चीफ सेक्रेटरी आर पी मंडल की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया था।                


सोनू अपने ट्वीट को लेकर ट्रोल का शिकार हुए

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों से लेकर जरुरतमंदों की हर संभव मदद की है। लोगों ने उन्हें 'गरीबों का मसीहा' तक का दर्जा दिया है, लेकिन फिलहाल सोनू अपने ही ट्वीट को लेकर ट्रोल का शिकार हो गए हैं वो ट्विटर पर ट्रेंड हो रहें। सोनू सूद ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने एक लड़के की सर्जरी कराने का वादा किया। उन्होंने जरुरमंद यूजर को रिप्लाई करते हुए लिखा कि आपका बेटा हॉस्पिटल में एडमिट हो जाएगा। इसी हफ्ते उसकी सर्जरी होगी। अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि सोनू ने जिस ट्वीट का रिप्लाई किया है, वो ट्विटर अकाउंट हाल ही बनाया गया है। उसके 2-3 फॉलोअर्स ही हैं। उस अकाउंट से बमुश्किल ही ट्वीट किए गए हैं।             


अचानक सोने की गिरी कीमत, चांदी भी गिरा

नई दिल्ली। आईबीजेए के रेट देशभर में सर्वमान्य बता दें कि आइबीजेए द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आइबीजेेए देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है। दिवाली तक इस रेट पर पहुंचेगा सोना इस गिरावट के बावजूद ज्वैलर्स का मानना है कि इस त्योहारी सीजन पर माहौल पिछले साल जैसा तो नहीं रहेगा क्योंकि इस बार कोरोना वायरस ने स्थिति में काफी बदलाव किया है। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से जो हालात थे, उसमें काफी सुधार आएगा। एंजेल ब्रोकिंग के कमोडिटी और करेंसी सेगमेंट के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने हिन्दुस्तान को बताया कि कोरोना संकट के बाद से निवेशकों की पहली पसंद सोना बना हुआ है। इसका असर से सोने के भाव में तेजी जारी रह सकती है। जहां तक घरेूल सर्राफा बाजार की बात है तो इस बार अक्षय तृतीय के समय लॉकडाउन रहने के कारण सोने की खरीदारी बिल्कुल नहीं हो पाई। इसलिए त्योहारी सीजन में उम्मीद है।             


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...