सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

महिला अपराध पर अंकुश लगाने में असफल

सम्राट सिंह राठौड़


जहानाबाद/पीलीभीत। पूरे देश में बेटियों की हिफाजत पर चर्चा हो रही है, लेकिन बेटियों पर जुल्म पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पीलीभीत के जहानाबाद कस्बे के एक गांव में ट्यूशन पढ़ाने वाले एक अध्यापक ने एक पांच साल की बच्ची का मुंह दबाकर उसके साथ दुराचार किया। परिजन पहुंचे तो बच्ची खून से लथपथ मिली। पुलिस ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर दबिश दी लेकिन आरोपी फरार हो गया। घटना से पूरे गांव में जबरदस्त आक्रोश है।                


कंगन-उद्धव के बीच जुबांनी विवाद गरमाया

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। कंगना रनौत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच एक बार फिर जुबानी बहस छ‍िड़ गई है। इस बार ये लड़ाई ड्रग्स की खेती को लेकर है। दरअसल, सीएम ठाकरे ने रव‍िवार को दशहरा रैली में कंगना के पीओके वाले बयान के संदर्भ में कहा था क‍ि कुछ लोग मुंबई को ड्रग्स का हब कहकर बदनाम करने की कोश‍िश कर रहे हैं। उन्होंने कंगना के होमटाउन हिमाचल प्रदेश की ओर इशारा करते हुए कहा कि लोगों को ये नहीं पता क‍ि गांजा की खेती आख‍िर कहां होती है। सीएम के इस बयान के बाद अब कंगना ने उन्हें जवाब दिया है। कंगना ने ट्व‍ीट क‍िया- ‘आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए मुख्यमंत्री जी। पब्ल‍िक सर्वेंट होकर आप इस तरह के तुच्छ झगड़ों में शामिल हो रहे हैं। अपनी ताकत से खुद की बेइज्जती, नुकसान और लोगों को नीचा दिखा रहे हैं। आपको वो कुर्सी शोभा नहीं देती जिस पर बैठकर आप गंदी राजनीति कर रहे हैं।             


तोहफाः 46 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई

त्योहारी सीजन में तोहफा, 46 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा


नई दिल्ली। रेलवे ने त्योहारी सीजन में बढ़ी टिकट की डिमांड को देखते हुए 46 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। बता दें कि कोरोना काल में देश में सीमित संख्या में ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ऐसे में त्योहारी सीजन में एकाएक बढ़ी डिमांड को देखते हुए रेलवे ने अन्य स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। अगर आप भी यात्रा की योजना बना रहे हैं। तो स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट आपके काम आ सकती है। 46 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा गाड़ी संख्या 04404 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर सुपर फास्ट स्पेशल 23 अक्टूबर से 30 नवंबर तक आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को शाम 06.35 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 04403 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपर फास्ट स्पेशल 24 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक प्रत्येक मंगल और शनिवार को भागलपुर से शाम 07.45 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 04406 नई दिल्ली-बरौनी सुपर फास्ट स्पेशल 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को शाम 07.25 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 04405 बरौनी-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल, 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक बरौनी से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को शाम 07.30 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 04408 नई दिल्ली-दरभंगा सुपर फास्ट स्पेशल, 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक नई दिल्ली से शाम 07.25 बजे चलेगी. गाड़ी संख्या 04407 दरभंगा-नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल, 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक दरभंगा से रात को 08.55 बजे चलेगी. गाड़ी संख्या 04092 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 21 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को सुबह 09.20 बजे नई दिल्ली से चलेगी। गाड़ी संख्या 04091 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 22 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को जयनगर से दोपहर 03.30 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 04030 दिल्ली-मुजफ्फरपुर द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, 20 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दिल्ली से दोपहर 01.45 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 04029 मुजफ्फरपुर-दिल्ली जंक्शन द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, 22 अक्टूबर से 29 नवंबर को प्रत्येक गुरुवार और रविवार को मुजफ्फरपुर से शाम 04.15 बजे चलेगी। दर्ज गाड़ी संख्या 04410 नई दिल्ली-पटना सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 23 अक्टूबर से 29 नवंबर तक नई दिल्ली से दोपहर 02.55 बजे चलेगी. गाड़ी संख्या 04409 पटना- नई दिल्ली सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 24 अक्टूबर से 30 नवंबर तक पटना जंक्शन से दोपहर 12.00 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 04412 दिल्ली जं-सहरसा द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दिल्ली जंक्शन से रात को 11.00 बजे चलेगी. गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-दिल्ली जंक्शन द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को सहरसा से रात को 09.15 बजे चलेगी. गाड़ी संख्या 04624 अमृतसर-सहरसा सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 21.10.2019, 28 नवंबर तक अमृतसर से सुबह 05.45 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 04623 सहरसा-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस, 22 अक्टूबर से 29 नवंबर तक सहरसा से दोपहर 02.30 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 02422 जम्मूतवी-अजमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल, 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक जम्मूतवी से शाम 06.10 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 02421 अजमेर- जम्मूतवी सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल, 21 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक अजमेर से दोपहर 02.05 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 02238 जम्मूतवी- वाराणसी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक जम्मूतवी से दोपहर 02.00 बजे चलेगी. गाड़ी संख्या 02237 वाराणसी-जम्मूतवी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन, 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक वाराणसी से दोपहर 12.40 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 04041 दिल्ली जंक्शन-देहरादून एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक दिल्ली से रात को 10.25 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 04042 देहरादून-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 21 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक देहरादून से रात को 09.20 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 02231 लखनऊ- चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन, 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक लखनऊ से रात को 10.25 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 02232 चंडीगढ़-लखनऊ सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 21 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक चंडीगढ़ से रात को 09.05 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 02448 हज़रत निजामुद्दीन-मानिकपुर सुपर फास्ट स्पेशल (दैनिक), 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हज़रत निजामुद्दीन से रात को 08.10 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 02447 मानिकपुर-हज़रत निजामुद्दीन सुपर फास्ट स्पेशल (दैनिक) ट्रेन, 21 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक मानिकपुर से शाम 05.25 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 04503 कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल (दैनिक), 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक कालका से दोपहर 12.10 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 04504 शिमला-कालका एक्सप्रेस स्पेशल (दैनिक) 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक शिमला से सुबह 10.40 बजे चलेगी. गाड़ी संख्या 09717 जयपुर-दौलतपुर चौक स्पेशल एक्सप्रेस, 20 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक मुगलवार, शुक्रवार और रविवार को जयपुर से शाम 07.30 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 09718 दौलतपुर चौक-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस, 21 अक्टूबर से 31 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को दोपहर 02.05 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 04888 बाडमेर-ऋषिकेश- स्पेशल एक्सप्रैस (दैनिक), 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक बाड़मेर से सुबह 06.45 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 04887 ऋषिकेश-बाडमेर एक्सप्रेस स्पेशल (दैनिक) 21 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक ऋषिकेश से शाम 06.05 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 04519 दिल्ली जंक्शन-बठिण्ड़ा स्पेशल (दैनिक), 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक दिल्ली जंक्शन से दोपहर 02.00 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 04520 बठिंडा-दिल्ली जंक्शन स्पेशल (दैनिक), 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक बठिंडा से सुबह 05.00 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 02472 दिल्ली जंक्शन-श्रीगंगानगर सुपर फास्ट स्पेशल (दैनिक), 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक दिल्ली जंक्शन से दोपहर 01.05 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 02472 श्रीगंगानगर-दिल्ली जंक्शन स्पेशल (दैनिक), 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक श्रीगंगानगर से सुबह 05.35 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 09611 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, 22 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को अजमेर से शाम 05.55 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 09612 अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल, 22 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक अमृतसर से दोपहर 02.30 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 09613 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को अजमेर से शाम 05.55 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 09614 अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल, 23 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को अमृतसर से शाम 05.50 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 02191 जबलपुर-हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल, 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को जबलपुर से शाम 06.55 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 02192 हरिद्वार-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल, 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक वीरवार को हरिद्वार से शाम 04.20 बजे चलेगी. गाड़ी संख्या 02530 लखनऊ-पाटलिपुत्र सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल, 20 अक्टूबर से 31 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को लखनऊ से सुबह 05.00 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 02529 पाटलिपुत्र-लखनऊ सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल, 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को पाटलिपुत्र से शाम 03.50 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 02165 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल, 22 अक्टूबर से 30 नवंबर तक गोरखपुर से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को शाम 03.45 बजे चलेगी गाड़ी संख्या 02165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल, 22 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सुबह 05.23 बजे चलेगी।     


रिजर्व बैंक के गवर्नर हुए कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली। देश की केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।इस बात की जानकारी शक्तिकांत दास ने खुद सोशल मीडिया के ज़रिए दी है। शक्तिकांत दास ने बताया कि उनमे संक्रमण के लक्षण फिलहाल नहीं हैं और उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया है। दास ने रविवार को ट्वीट करते हुए बताया कि, मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। मुझमें संक्रमण के लक्षण नहीं है। मैं काफी हद तक बिल्कुल ठीक महसूस कर रहा हूं। जो लोग हाल में मेरे संपर्क में आए हैं उन्हें मैंने सतर्क कर दिया है। आइसोलेशन में रहकर मैं काम जारी रखूंगा।रिजर्व बैंक का काम सुचारू रूप से चलता रहेगा। मैं फोन या वीडियो कॉल के माध्यम से सभी डिप्टी गवर्नर्स और अन्य अधिकारियों के संपर्क में रहूंगा।         


नाबालिग का 80 हजार में मां ने किया सौदा

नाबालिग लड़की की हो गई 3 शादी 80 हज़ार में माँ ने किया सौदा पुलिस की जांच में चौंकाने वाली बात आई सामने 


नई दिल्ली। एक मां ने पैसों की खातिर अपनी ही नाबालिग बेटी की तीन बार शादी कर दी। आरोपी मां ने तीसरी बार अपनी नाबालिग बेटी की शादी महज 80 हज़ार रुपये में कर दी। यह घटना मध्‍य प्रदेश के मंडला जिले की है। मामले की जानकारी तब हुई जब दिल्ली में अपने पति की प्रताड़ना और मारपीट से तंग आकर नाबालिग ने पुलिस में शिकायत की दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी मंडला पुलिस को दी। जिसके बाद आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में कोतवाली में अपराध दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मंडला जिले की एक नाबालिग बालिका की शादी उसकी सगी मां ने दिल्ली में एक युवक से कर दी। मामले की जानकारी तब हुई, जब नाबालिग बच्ची ने अपने पति की प्रताड़ना और मारपीट से तंग आकर दिल्ली पुलिस को डायल 100 पर फोन कर सूचना दी। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस द्वारा नाबालिग बच्ची को उसके पति से बचाकर मंडला पुलिस को मामले की लिखित जानकारी दी गई. नाबालिग पीड़िता द्वारा दिल्ली पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मंडला थाना कोतवाली पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया।
नाबालिग बच्‍ची के मंडला पहुंचने पर पुलिस ने उससे पूरे मामले की जानकारी ली तो चौंकाने वाली बात सामने आई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मां ने 80 हज़ार रुपये लेकर दिल्ली में उसकी शादी कर दी. यह उसकी तीसरी शादी थी। इससे पहले भी उसकी मां, नाबालिग बेटी की 2 बार शादी कर चुकी थी। पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने उसकी मां, शादी करने वाले 2 युवकों सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग से दिल्ली में शादी करने वाले आरोपी सहित 2 अन्य आरोपियों की तालाश की जा रही है। मंडला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि इस नाबालिग बच्ची ने दिल्ली पुलिस में शिकायत की थी।कि वह नाबालिग है और उसकी मां व कुछ अन्य सदस्यों ने एक व्यक्ति से पैसे लेकर उसकी शादी की है। जिस व्यक्ति से उसकी शादी हुई है वह व्यक्ति उसके साथ मारपीट कर रहा है। दिल्ली में शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की थी।बालिका के साथ एफआईआर मंडला पुलिस को प्राप्त हुई। इस पर थाना कोतवाली में आईपीसीकी धारा 366, 370 और पॉक्‍सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।                 


आइपीएल में पंड्या ने कोहली को छोड़ा पीछे

हार्दिक पंड्या ने कोहली को भी छोड़ा पीछे, सिक्सर किंग युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा


नई दिल्ली। हार्दिक पंड्या ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 21 गेंदों पर नाबाद 60 रन की आतिशी पारी खेली। मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार पारी खेली। पंड्या ने पारी में सात छक्के और दो चौके भी लगाए और साथ ही अनोखा रिकॉर्ड कायम किया पंड्या ने रविवार के मुकाबले में जो सात छक्के लगाए उसमें से चार छक्के एक ही ओवर में आए थे। पंड्या ने राजस्थान की ओर से 18वां ओवर करने आए अंकित राजपूत के ओवर में चार छक्के लगाए। पंड्या ने ओवर की पहली, चौथी, पांचवीं और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा।
आईपीएल में यह दूसरा मौका है। जब हार्दिक पंड्या ने एक ही ओवर में चार छक्के लगाए। उनके अलावा सिक्सर किंग युवराज सिंह, भारतीय कप्तान विराट कोहली, श्रेयस अय्यर इशान किशन और राहुल तेवतिया को पीछे छोड़ा जिन्होंने यह कारनामा केवल एक ही बार किया है। पंड्या ने 21 गेंदों पर 7 छक्‍के और 2 चौके की मदद से नाबाद 60 रन जोड़े। पंड्या शुरुआत की 9 गेंदों पर सिर्फ 8 रन ही बना पाए थे। मगर अगली 12 गेंदों पर उन्‍होंने 52 रन जड़ दिए।              


फूड खाने से 15 लोग पड़े बीमार, 1 की मौत

गृह प्रवेश में मची चीख-पुकार, अचानक 15 लोग पड़े बीमार, 1 महिला की मौत, फिर हुआ ये खुलासा।


कानपुर। यूपी के कानपुर देहात में गृह प्रवेश के दौरान खाना खाने से दर्जनों लोगों को फूड प्वॉयजनिंग हो गई फूड प्वॉयजनिंग में एक महिला की मौत हो गई और 15 लोग बीमार हो गए जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील के रतनपुर में गोविंद सिंह ने अपना घर बनवाया था। जिसका गृह प्रवेश नवरात्र में ही करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने गृह प्रवेश के बाद भोज का कार्यक्रम रखा. उस भोज में खाना खाने के बाद जब लोगों ने खीर खाई तो उन सभी को फूड प्वॉयजनिंग हो गई जिसमें सभी की तबीयत अचानक खराब होने लगी आनन फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें एक महिला की मौत हो गई और करीब 15 लोग बीमार हैं। दर्ज घर के मालिक गोविंद सिंह ने बताया कि घर बनवाया है। तो कथा करवाई थी। शाम को खाया तो कुछ पता नहीं चला। सुबह पता नहीं क्या हुआ, चाची की मौत हो गई और 14 -15 लोग बीमार हैं। एसडीएम अंजू वर्मा ने बताया कि गोविंद सिंह के घर में भोज हुआ था। जिसमें रात का बचा हुआ खाना खाया गया. इससे इनकी बुजुर्ग महिला की डेथ हो गई जो बीमार हैं। उनको हॉस्‍प‍िटल में भर्ती करवाया गया है।                         


सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...