हरिपुर। पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। जहां पर माइनिंग विभाग में तैनात गार्ड को एक टिप्पर ने टक्कर मार दी। बाइक सवार माइनिंग गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। वही ग्रामीणों ने हादसे के बाद टिप्परो खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर की जा रही लापरवाही को लेकर जाम लगा दिया है। वहीं डीएसपी पावटा साहिब वीर बहादुर मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने में जुटे हैं तथा पुरूवाला पुलिस स्टेशन से पुलिस मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
रविवार, 25 अक्टूबर 2020
सिक्किम में महसूस किए गए भूकंप के झटके
गंगटोक। सिक्किम में गंगटोक के नजदीक रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 रही। सेंटर ने बताया कि भूकंप के झटके दोपहर 12 बजकर छह मिनट पर महसूस किए गए। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
एमपीः कांग्रेस पार्टी से राहुल ने दिया इस्तीफा
मप्र में उपचुनाव से पहले कांग्रेस विधायक राहुल सिंह ने दिया इस्तीफा, भाजपा में शामिल।
भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनावों के लिए मतदान के ठीक नौ दिन पहले आज सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को करारा झटका देते हुए उसके एक विधायक राहुल सिंह को विधानसभा की सदस्यता से ‘त्यागपत्र’ के बाद भाजपा में शामिल कर लिया। प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह की मौजूदगी में राहुल सिंह ने विधिवत भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसके पहले उन्होंने विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को विधायक पद से त्यागपत्र सौंपा, जिसे स्वीकार कर लिया गया।
राहुल सिंह नवंबर दिसंबर 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर दमोह से पहली बार विधायक चुने गए थे। और उन्होंने तब भाजपा प्रत्याशी एवं राज्य के तत्कालीन वित्त मंत्री जयंत मलैया को पराजित किया था। राहुल सिंह ने भाजपा की सदस्यता लेने के दौरान मीडिया से चर्चा में मलैया को पिता तुल्य बताया और कहा कि वे भूपेंद्र सिंह की अगुवायी में भविष्य की राजनीति करेंगे।
उन्होंने इस बात से इंकार किया कि इस कार्य के लिए उन्हें कोई प्रलोभन दिया गया है। पूर्व विधायक ने कहा कि उनकी मुख्य मांग दमोह में मेडिकल कॉलेज खोलने की थी। और यह मांग कांग्रेस के 15 माह के शासन में पूर्ण नहीं हुई। मौजूदा सरकार ने विश्वास दिलाया है। कि मेडिकल कॉलेज खाेलने की मांग पूरी होगी।
पंजाब ने हैदराबाद को 12 रनों से हराया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 43वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराया। टीम की इस जीत में गेंदबाजों ने अहम रोल अदा किया। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए।
जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 114 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पंजाब की तरफ से क्रिस जोर्डन और अर्शदीप ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। पंजाब के इस मैच में जबर्दस्त कमबैक से टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा भी काफी इंप्रेस हुई और उन्होंने फ्लाइंग किस देते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।
पंजाबः 'दशहरे' के दिन हुआ बड़ा धमाका
पंजाबः दशहरे’ के दिन बॉयलर फटने से बड़ा धमाका देखें तस्वीरे।
लुधियाना। लुधियाना के ताजपुर रोड पर गीता कालोनी में स्थित ए. डी. डायंग में बॉयलर फटने के कारण बड़ा धमाका हुआ जिसने आसपास की इमारतें तक कांप उठी।
दशहरा, जानकारी मुताबिक यह हादसा रविवार सुबह सुबह हुआ। ए. डी. डायंग में अचानक बॉयलर फट गया जिस दौरान 7-8 व्यक्तियों के ज़ख़्मी होने की सूचना है। इस धमाके के कारण इमारतें पूरी तरह हिल गई, जबकि कई घरों की छतें तक उड़ गई और छतेें गिरने से कई लोगों की मौत भी हो गई। इस धमाके के कारण लोहे की सीढ़ी 11 हजार वोल्टेज के टावर पर गिर गई और साथ एक कामगार भी ज़ख़्मी हो गया। फिलहाल सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। इस धमाके के कारण करोड़ों रुपए का नुक्सान होने का अंदेशा ज़ाहिर किया जा रहा है।
अफ़गानः हमले में 18 की मौत, 50 घायल
शिक्षण संस्थान के पास आत्मघाती हमला, 18 की मौत व 50 से ज्यादा घायल।
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आत्मघाती हमले में स्कूली बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 ले ज्यादा लोग घायल हुए हैं। गृह मंत्रालय ने बताया कि धमाका पश्चिमी काबुल के दश्त-ए-बारची स्थित शिया बहुल इलाके में एक शिक्षण केंद्र के बाहर हुआ। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने बताया कि जब सुरक्षा गार्ड ने उसे रोका तब हमलावर शिक्षण केंद्र में घुसने का प्रयास कर रहा था। अरियान ने बताया कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। क्योंकि पीड़ितों के परिवार अब भी विभिन्न अस्पतालों में तलाश कर रहे हैं जहां पर घायलों को ले जाया गया है। इस हमले की तत्काल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं तालिबान ने इस धमाके में हाथ होने से इनकार किया है।
उल्लेखनीय है। कि इस्लामिक स्टेट से जुड़े संगठन ने अगस्त 2018 में इसी तरह शिक्षण केंद्र पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। जिसमें 34 विद्यार्थियों की मौत हुई थी। अफगानिस्तान के भीतर इस्लामिक स्टेट ने बड़े पैमाने पर अल्पसंख्यक शियाओं सिखों और हिंदुओं पर हमने शुरू किया है। जिन्हें वह गैर मजहबी मानता है। काबुल में इस्लामिक स्टेट के प्रति वफादार एक बंदूकधारी द्वारा काबुल में धार्मिक स्थल पर हमला करने और 25 लोगों की हत्या के बाद सितंबर में हिंदू और सिख समुदाय के सैकड़ों लोगों ने देश से पलायन किया है। वहीं अमेरिका ने फरवरी में तालिबान के साथ शांति समझौता किया है। जिससे देश से अमेरिकी बलों की वापसी का रास्ता खुल गया है। इस्लामिक स्टेट तालिबान का प्रतिद्वंद्वी है। देश में तालिबान और अफगान बलों के बीच हिंसा में वृद्धि देखी गई है। वहीं तालिबान और सरकार के प्रतिनिधि कतर की राजधानी दोहा में अफगानिस्तान में दशकों लंबे युद्ध को खत्म करने के लिए शांति वार्ता कर रहे हैं। इससे पहले शनिवार को पूर्वी अफगानिस्तान में सड़क के किनारे किए गए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई। इस विस्फोट की चपेट में मिनी वैन आ गई थी। जिसमें आम लोग बैठ हुए थे। गज़नी प्रांत के पुलिस प्रवक्ता अहमद खान सीरत ने बताया कि सड़क के किनारे किए गए दूसरे विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
बैंक में जमा कर सकते हैं कटे-फटे नोट
अब फ्री में मिलेगी नोटों संबंधी यह सुविधा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। क्या आपके पास पुराने या फिर फटे हुए नोट है। क्या उन नोटों को कोई भी दुकानदार नहीं ले रहा है। अगर ऐसा कुछ भी है। तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब आप आसानी से इन नोटों को बदल सकते हैं। ( आरबीआई) की ओर से भी फटे-पुराने नोटों को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके मुताबिक, ग्राहक बैंक में जाकर इस तरह के नोटों को चेंज करा सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के नियमानुसार, हर बैंक को पुराने, फटे या मुड़े नोट स्वीकार करने होंगे बशर्ते वह नकली न हों, इसलिए आप आसानी से अपने पास वाले बैंक ब्रांच में जाकर नोट बदलाव सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। साथ ही इसके लिए उस बैंक का ग्राहक होना भी जरूरी नहीं। आपको बता दें कि नोट बदलना बैंक के ऊपर निर्भर करता है। कि वह बदलेगा या नहीं। इसके लिए कोई भी ग्राहक बैंक में जबरदस्ती नहीं कर सकता है। बता दें बैंक नोट लेते समय यह चेक करता है कि नोट को जानबूझकर तो नहीं फाड़ा गया है। इसके अलावा नोट की कंडीशन कैसी है। इसके बाद ही बैंक उसको बदलता है। अगर नोट नकली नहीं है और उसकी कंडीशन थोड़ी ठीक है तो बैंक उसको आसानी से बदल लेता है। आपको बता दें कि कुछ स्थितियों में नोटों को बदला नहीं जा सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार, बुरी तरह जले हुए, टुकड़े-टुकड़े होने की स्थिति में नोटों को नहीं बदला जा सकता। इस तरह के नोटों को आरबीआई के इश्यू ऑफिस में ही जमा कराया जा सकता है। आपको बता दें आप इस तरह के नोटों से आप अपने बिल या टैक्स का भुगतान बैंकों में कर सकते हैं। इसके अलावा इस तरह के नोटों को बैंक में जमा कर आप अपने खाते की राशि को बढ़ा सकते हैं। आपको बता दें जिन भी नोट पर कोई संदेश लिखा हो या फिर किसी तरह का राजनैतिक संदेश लिखा हो उन नोटों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई
कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई रामबाबू केसरवानी कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...