शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी

नई दिल्ली। सोने-चांदी के हाजिर भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। अक्टूबर में अब तक सोना 781 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है। सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 51223 रुपये पर बंद हुआ था और 30 सितंबर को यह 50442 रुपये पर था। अगर सोने के ऑल टाइम हाई रेट 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से तुलना करें तो यह अब तक 5031 रुपये सस्ता हो चुका है।


जैकलीन के इंस्टाग्राम पर 46 मिलियन प्रशंसक

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस के प्रशंसकों की संख्या इंस्टाग्राम पर 46 मिलियन हो गई है। जैकलीन फर्नांडीस फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं। उनकी इंस्टाग्राम पर काफी फैन फॉलोइंग है।               


विधायक दल के नेता देवेंद्र की रिपोर्ट पॉजिटिव

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फडणवीस ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।उन्होंने कहा,”मैं लॉकडाउन के बाद से हर दिन काम कर रहा हूं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रुक जाऊं और छुट्टी ले लूं। मैं कोरोना संक्रमित हूं और आइसोलेशन में हूं। डाक्टरों की सलाह के अनुसार सभी दवाएं और उपचार लेना शुरू कर दिया है।”               


मनोरंजनः अफ्रीकनो की लाजवाब डांस परफॉर्मेंस

रैंड। अफ्रीकनो ने लजवाब डांस परफॉर्मेंस दी। इस बीच किसी ने अफ्रीकन हॉरर थीम पर डांस परफॉर्म किया तो किसी ने वहां के कल्चर को रिप्रजेंट किया। डांस के लिए तरह-तरह के प्रॉप्स भी यूज किए गए थे। अफ्रीकी नृत्य को "एफ्रो" के नाम से भी जाना जाता है, जो मुख्य रूप से उप-सहारा अफ्रीका के नृत्य को संदर्भित करता है, और संगीत और आंदोलन शैलियों में कई सांस्कृतिक अंतरों के कारण अधिक उचित रूप से अफ्रीकी नृत्य। इन नृत्यों को उप-सहारा अफ्रीकी संगीत परंपराओं और ताल की बंटू खेती के साथ निकट संबंध में देखा जाना चाहिए। हर वीडियो को लाखों व्यू मिल रहे हैं।             


तंजः शिवराज ने कमलनाथ पर किया पलटवार

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए उन पर तंज कसा है। मुख्यमंत्री ने कहा- “कमलनाथ ने मुझे झूठा कहा कि मैं उनको उद्योगपति कह रहा हूं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ये सवाल पहले अपनी पार्टी से पूछें, आपकी पार्टी के नेताओं ने मुझे नंगा और भूखा कहा और आपको देश का नंबर दो का उद्योगपति कहा। अगर सवाल उठाने हैं तो पहले अपनी पार्टी में अपने नेताओं से कहिए। क्या वो झूठ बोल रहे हैं। मेरी ओर से उंगली उठाने से पहले, अपनी पार्टी को देखें।                 


गुजरातः 3 योजनाओं का शिलान्यास किया

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नयी दिल्ली से वीडियो लिंक के जरिये गुजरात में किसान कल्याण, स्वास्थ्य देखभाल और पर्यटन से संबंधित तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मोदी ने राज्य के किसानों को सिंचाई और कृषि से संबंधित कार्यों के लिये दिन के समय बिजली मुहैया कराने के लक्ष्य के साथ ‘किसान सूर्योदय योजना’ की शुरुआत की।               


20 आदिवासी परिवारों को बेघर करने का मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में प्रशासन द्वारा 20 आदिवासी परिवारों को बेघर करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां उनकी झोपडिय़ों को तोड़कर आग के हवाले कर दिया गया। उनकी फसल को जानवरों से चरा दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मीडिया को माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव संजय पराते ने दी है। यह घटना धमतरी जिले के नगरी विकास खंड के अंतर्गत ऐतिहासिक गांव दुगली के आश्रित ग्राम दिनकरपुर की है। माकपा के राज्य सचिव श्री पराते ने दिनकरपुर में 20 आदिवासी परिवारों के घरों को तोडऩे, आग लगाने, उनकी फसल को जानवरों से चराने और इन परिवारों का सामाजिक बहिष्कार करने के कृत्य की कड़ी निंदा की है।


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...