रैंड। अफ्रीकनो ने लजवाब डांस परफॉर्मेंस दी। इस बीच किसी ने अफ्रीकन हॉरर थीम पर डांस परफॉर्म किया तो किसी ने वहां के कल्चर को रिप्रजेंट किया। डांस के लिए तरह-तरह के प्रॉप्स भी यूज किए गए थे। अफ्रीकी नृत्य को "एफ्रो" के नाम से भी जाना जाता है, जो मुख्य रूप से उप-सहारा अफ्रीका के नृत्य को संदर्भित करता है, और संगीत और आंदोलन शैलियों में कई सांस्कृतिक अंतरों के कारण अधिक उचित रूप से अफ्रीकी नृत्य। इन नृत्यों को उप-सहारा अफ्रीकी संगीत परंपराओं और ताल की बंटू खेती के साथ निकट संबंध में देखा जाना चाहिए। हर वीडियो को लाखों व्यू मिल रहे हैं।
शनिवार, 24 अक्टूबर 2020
तंजः शिवराज ने कमलनाथ पर किया पलटवार
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए उन पर तंज कसा है। मुख्यमंत्री ने कहा- “कमलनाथ ने मुझे झूठा कहा कि मैं उनको उद्योगपति कह रहा हूं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ये सवाल पहले अपनी पार्टी से पूछें, आपकी पार्टी के नेताओं ने मुझे नंगा और भूखा कहा और आपको देश का नंबर दो का उद्योगपति कहा। अगर सवाल उठाने हैं तो पहले अपनी पार्टी में अपने नेताओं से कहिए। क्या वो झूठ बोल रहे हैं। मेरी ओर से उंगली उठाने से पहले, अपनी पार्टी को देखें।
गुजरातः 3 योजनाओं का शिलान्यास किया
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नयी दिल्ली से वीडियो लिंक के जरिये गुजरात में किसान कल्याण, स्वास्थ्य देखभाल और पर्यटन से संबंधित तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मोदी ने राज्य के किसानों को सिंचाई और कृषि से संबंधित कार्यों के लिये दिन के समय बिजली मुहैया कराने के लक्ष्य के साथ ‘किसान सूर्योदय योजना’ की शुरुआत की।
20 आदिवासी परिवारों को बेघर करने का मामला
रायपुर। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में प्रशासन द्वारा 20 आदिवासी परिवारों को बेघर करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां उनकी झोपडिय़ों को तोड़कर आग के हवाले कर दिया गया। उनकी फसल को जानवरों से चरा दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मीडिया को माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव संजय पराते ने दी है। यह घटना धमतरी जिले के नगरी विकास खंड के अंतर्गत ऐतिहासिक गांव दुगली के आश्रित ग्राम दिनकरपुर की है। माकपा के राज्य सचिव श्री पराते ने दिनकरपुर में 20 आदिवासी परिवारों के घरों को तोडऩे, आग लगाने, उनकी फसल को जानवरों से चराने और इन परिवारों का सामाजिक बहिष्कार करने के कृत्य की कड़ी निंदा की है।
विदेशी नौकरी के सपने दिखाकर ठगी की
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। गाज़ियाबाद में एक बार फिर से विदेश में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर यूपी और बिहार के एक दर्जन से अधिक युवकों से मोटी रकम ठगने का मामला सामने आया है। कौशांबी थाना क्षेत्र में हुए इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पीड़ित युवकों ने बताया कि शनिवार को वह वैशाली स्थित एजेंसी के ऑफिस पहुंचे तो उन्हें सब कुछ नदारद मिला। ऑफिस के हालत देखकर उनके होश उड़ गए। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
70 ग्राम पंचायतों में चुनाव नहीं लड़ सकेंगे
शिमला। हिमाचल में 70 पंचायत प्रतिनिधि इस बार चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। पंचायतों के विकास कार्य में घोटाले और आपराधिक मामलों में संलिप्तता के चलते ऐसा किया गया है। प्रदेश में जनवरी, 2021 में पंचायत चुनाव संभावित हैं। हिमाचल में पहले 3226 पंचायतें थी। इसके अलावा सरकार ने 411 नई पंचायतें घोषित की हैं। अब कुल पंचायतों की संख्या 3637 हो गई है। पंचायती राज विभाग इन दिनों पंचायत चुनाव की तैयारियों और पंचायत के पुराने विकास कार्य के रिकॉर्ड की पड़ताल करने लगा है।
प्रदूषण से ट्रैफिक पुलिस सबसे अधिक प्रभावित
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। गाज़ियाबाद में निरंतर बढ़ते प्रदूषण ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की मुश्किलें सबसे ज्यादा बढ़ाई हैं। ये ट्रैफिक पुलिसकर्मी दिन भर प्रदूषण के बीच रोड पर अपना कर्तव्य निभाते हैं। वायु प्रदूषण के कारण उन्हें सांस की अनेक बीमारियाँ हो गई है। गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिसकर्मी योगेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदूषण की वजह से खड़ा होना मुश्किल हो गया है, दिन भर आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई रहती है। वहीं ट्रैफिक कांस्टेबल सोहन लाल का कहना है कि प्रदूषण की वजह से आंखों की रोशनी तक कम हो गई है। हालांकि इस परेशानी के बीच ट्रैफिक पुलिसकर्मी रोड पर अपने कर्तव्य को निभाने के लिए डटे हुए हैं।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...