अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। गाज़ियाबाद में एक बार फिर से विदेश में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर यूपी और बिहार के एक दर्जन से अधिक युवकों से मोटी रकम ठगने का मामला सामने आया है। कौशांबी थाना क्षेत्र में हुए इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पीड़ित युवकों ने बताया कि शनिवार को वह वैशाली स्थित एजेंसी के ऑफिस पहुंचे तो उन्हें सब कुछ नदारद मिला। ऑफिस के हालत देखकर उनके होश उड़ गए। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।