शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

देश तोड़ने वाले विचारों को हम तोड़ कर रख देंगे

जो देश तोड़ने का अब सपना देखेगा हमारी सरकार उसको तोड़ के रख देगी


(गणेश केसरवानी) बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी मुट्ठीगंज मंडल के द्वारा स्वर्णकार धर्मशाला कल्याणी देवी में आयोजित प्रशिक्षण महाअभियान शिविर के समापन दिवस पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इतिहास रचने का काम किया है और भारत का भविष्य गढ़ने का काम किया आज उन्हीं की बदौलत देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी हुई है और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार किया जा रहा उत्तर प्रदेश के अंदर गुंडों का साम्राज्य का खात्मा हो रहा है और उत्तर प्रदेश विकास की नई  परिभाषा लिख रहा है और देश के अंदर धारा 370 ,35a ,आर्टिकल का खात्मा करके भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है लेकिन पूर्व जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री  फारूक अब्दुल्लाह महबूबा मुफ्ती आज भी कश्मीर के अंदर धारा 370 ,35a आर्टिकल  लगाने के नाम पर सपने देखते हुए देश तोड़ने का काम कर रही है जिसे किसी भी कीमत पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्वीकार करने वाली नहीं है और उन्हें चेतावनी देता हूं अब काश्मीर के अंदर बड़ी शान के साथ भारतीय तिरंगा लहराता है और लहराता रहेगा और जो इस तिरंगे के विरोध में आवाज उठाएगा उसकी आवाज को कुचल दिया जाएगा याद रहे जो देश तोड़ने का अब सपना देखेगा हमारी सरकार उसको तोड़ के रख देगी 
आज अंतिम दिवस पर आए हुए वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए  कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री किशोरी लाल जायसवाल जी एवं संचालन श्री अजय अग्रहरि जी ने किया कार्यक्रम के संयोजक श्री परमानंद वर्मा एवं सचिन जायसवाल जी रहे। कार्यक्रम का समापन श्री राजेश केसरवानी जी ने राष्ट्रगान गाकर के किया प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से वरुण केसरवानी, रमेश पासी , राजेश केसरवानी ,राजू पाठक रितेश केसरवानी, बृजेश श्रीवास्तव, विवेक त्रिपाठी, केशव शर्मा, दीपक शर्मा, पार्षद कुसुमलता ,नीरज टंडन, पूजा कक्कड़ ,प्यारे लाल जायसवाल, विश्वास श्रीवास्तव, सत्या जायसवाल ,नीरज केसरवानी, अनीता निरखी ,किशन चंद्र जायसवाल, सुनील धूपर, आनंद मिश्रा, श्याम प्रकाश पांडे ,मुकेश लारा ,अभिषेक सोनकर ,आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।        


प्रयागराजः प्रतिष्ठित स्थानों को प्रशासनिक स्वीकृति

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। क्षेत्रीय अभिलेखागार, गुलाम सरवर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि संस्कृति विभाग उप्र, की ओर से प्रदेश के 13 प्रतिष्ठित मन्दिरों में शक्तिमहोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत लोक कलाकारों द्वारा देवी गीतों की परम्परा पर आधारित देवी गायन एवं लोक नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 24 अक्टूबर, 2020 को शक्तिपीठ अलोपशंकरी देवी, प्रयागराज में संस्कृति निदेशालय, उप्र, जवाहर भवन, लखनऊ द्वारा आयोजित शक्ति महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत सोनाली चक्रवर्ती, सचिव, धरोहर कला संगम के निर्देशन में अति उच्च कोटि का लोकगीत एवं महिषासुर मर्दिनी नृत्य की भव्य प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम की सराहना करते हुए शक्तिपीठ के प्रबन्धक, महंत श्री यमुनापुरी जी महाराज नेे संस्कृति विभाग, उप्र एवं कार्यक्रम से जुड़े लोगों को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी। गणेश वन्दना द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके बाद देवी पचरा, राम जी का भजन, देवी गीत एवं महिषासुर मर्दिनी की झाॅकी एवं नृत्य को भक्तों की भीड़ द्वारा खूब सराहा गया। इस अवसर पर श्री हरिश्चन्द्र दुबे, श्री राकेश कुमार वर्मा, श्री रोशन लाल आदि विभाग की ओर से मौजूद रहे।               


अष्टमी के पावन पर्व पर कन्याओं की पूजा-अर्चना

अष्टमी एवं नवमी के पावन पर्व पर कन्याओं का किया गया पूजन अर्चन


प्रयागराज। नवरात्रि के अष्टमी एवं नवमी तिथि पर गोल्डन क्लब दुर्गा पूजा कमेटी की तरफ से बहादुरगंज स्थित सर्वाय इंटर कॉलेज मे दुर्गा पूजा पंडाल में हवन पूजन एवं कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया। गोल्डन क्लब दुर्गा पूजा दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष जय शरण गुप्ता ने बताया नौ दिन से चल रही शक्ति और साधना के अवसर पर मां दुर्गा जी की अष्टमी शक्ति मोक्ष और फल दायिनी है। इसलिए आज कन्याओं का पूजन एवं सम्मान किया जाता है। यह एक अद्भुत संस्कृति है जो बेटियों को जीवन जीने का अधिकार, गरिमा सम्मान, शिक्षा और संरक्षण देने का संदेश देती है। मां के अष्टम दिन पावन पर्व पर पूजा संपन्न किया गया और इसी क्रम में कन्या भोज के साथ कोरोना महामारी से बचने का उपाय बताते हुए मास्क का वितरण करने के साथ भोग प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में जय शरण गुप्ता कृष्णा गुप्ता मोनू गुप्ता रिंकू वर्मा एवं क्षेत्रीय नागरिक गण मौजूद थे।               


दुर्गा के अष्टम रूप पर सबका मन मग्न हो गया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार 


हापुड़़। माता के नवरात्रों की अष्टमी के पर्व पर छोटी कन्याओं को भोजन कराने का माता के आशीर्वाद से सौभाग्य प्राप्त हुआ। कुंआर के नवरात्रों में, अष्टमी के उपलक्ष परिवार सहित छोटी कन्याओं को माता के आशीर्वाद से भोजन कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माता के नवरात्रे चल रहे हैं। माता के नवरात्रों का बड़ा ही महत्व माना गया है। जिसको लेकर छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी बड़े उत्साह वर्धन के साथ माता को मनाने के लिए उपवास रखते हैं और 9 दिन तक माता की आस लगाकर बैठते हैं, ताकि माता इन 9 दिनों में हमारे घर पर आए और अपने भक्तों को व नन्हे मासूम बच्चों को आशीर्वाद देकर अपनी इस फुलवारी को खिलाएं। आज माता के नवरात्रों की अष्टमी है। कुछ लोग अष्टमी को ही घर पर पूजन कर छोटी कन्याओं को भोजन करा कर समापन करते हैं, तो कुछ लोग अष्टमी के बाद नोवमी को  माता के उपवास का समापन कर छोटी कन्याओं को भोजन कराते हैं, बड़ा ही महत्व माना गया है और माना जाता है, जब छोटी मासूम कन्याओं को अपने घर भोजन करते है और परिवार के लोगों को बड़ा गर्व महसूस होता है और माता के आशीर्वाद से सौभाग्य प्राप्त होता है। आज अष्टमी के मौके पर प्रवीन कुमार पत्रकार और उनके परिवार को छोटी मासूम कन्याओं को भोजन कराने का माता के आशीर्वाद से सौभाग्य प्राप्त हुआ।                 


मिठाई विक्रेताओं पर करम,खाद-आपूर्ति विभाग

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, वीण कुमार


दीपावली की मिठास में सिंथेटिक मिठाई बनाने वाले माफियाओं की कड़वाहट, लेकिन गढ़मुक्तेश्वर खाद्य विभाग दीपावली की मिठास में कड़वाहट घोलने वाले माफियाओं पर क्यों है मेहरबान


गढ़मुक्तेश्वर/ हापुड़। दशहरा एवं दीपावली पर्व के मद्देनजर सिंथेटिक मिठाई बनाने वालों के हौसले बुलंद दीपावली की मिठास में बराबर कड़वाहट घोल रहे है। सूत्रों के अनुसार क्षेत्र के गांव रझैटी वेट अठसैनी सरूरपुर रझैडा आदि दर्जनों गांव में सिंथेटिक दूध एवं मावे से मिठाई बनाने का कारोबार बहुत बड़े पैमाने पर चल रहा है। और सिंथेटिक बंगाली रसगुल्ला बनाने के लिए अंतर जनपदों में मशहूर गांव रझैटी मेें आज भी दर्जनों की संख्या में सिंथेटिक मिठाई माफिया मिठाई बनाने को लेकर रात-दिन एक किए हुए हैं। जहां से प्रतिदिन दूध की कैनो एवं प्लास्टिक के खाली डब्बे में भरकर अंतर जनपदों के लिए सप्लाई जारी है और क्षेत्र में भी स्थित ब्रांडेड ऊंची दुकान फीके पकवान वाली कहावत के साथ इन दुकानो पर माफियाओं के द्वारा बहुत बड़े पैमाने पर सिंथेटिक मिठाइयों की खेफ उतारी जा रही है। यह क्षेत्र अपने आप में सफेद दूध एवं सफेद रसगुल्ले का काला कारोबार करने के लिए दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। लेकिन फिर भी खाद्य विभाग इन पर आखिर मेहरबान क्यों हैं। दबी जबान में ग्रामीणों का कहना है कि इन माफियाओं के द्वारा खाद्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा वसूली करने के लिए अपने पास रखे गए प्राइवेट आदमी के द्वारा क्षेत्र से वसूली करके अपने अधिकारियोंं की आंखों पर प्रत्येक माह चांदी का चश्मा पहना दिया जाता है। जिसकी चमक में कुछ भी नहीं दिखाई देता है।           


रेलवे की लापरवाही का दंश झेल रहें ग्रामीण

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार


हमें नहीं अपनी जान की परवाह, हमारे लिए रेलवे के नियम नहीं रखते कोई मायने अपनी तो यूं ही फाटक के नीचे से निकलेगी बाइक आखिर रेलवे विभाग इन सिरफिरे बाइक सवारों पर कब करेगा कार्यवाही


गढ़मुक्तेश्वर/ हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अठसैनी सरूरपुर ब्रहमगगढी नवादा कला सिंभावली फरीदपुर राजपुर गांव में प्रवेश करने के लिए रेलवे फाटक को क्रॉसिंग करने को लेकर पूर्व में भी हो चुकी है, कई घटनाएं। लेकिन फाटक बंद होने पर अपनी जान की परवाह किये बगैर अपनी बाइक को नीचे से निकालने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, गौरतलब रहे कि सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फाटक संख्या 59c पर 1 सप्ताह पूर्व जबकि एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो चुकी।इन सिरफिरे बाइक सवारों के लिए रेलवे के नियम नहीं रखते हैं। कोई मायने आखिर रेलवे विभाग इन सिरफिरे बाइक सवारों के खिलाफ कब चलाएगा अभियान कब होगी। इनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही। वही नाम नहीं छापने की शर्त पर एक फाटक पर तैनात कर्मचारी द्वारा बताया गया है कि फाटक बंद करने के बावजूद नीचे से बाइक निकालने को मना करने पर यह सिरफिरे मारपीट तक करने पर हो जाते हैं उतारू।           


हापुड़ः विकास कार्यों की जांच को आईं टीम

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार 


गढ़मुक्तेश्वर विकास कार्यों की जांच को पहुंची अधिकारियों की टीम


हापुड़/ गढ़मुक्तेश्वर। गढ़मुक्तेश्वर के गांव वैट में विकास कार्यों की जांच को लेकर सरगर्मी बढ़ीं। आपको बता दें पंचायत की पंचवर्षीय योजना के अंतिम वर्ष में गांवों में प्रधान‌ द्वारा कराये गये विकास कार्यों में धांधली दिखनी शुरू हो जाती है। ऐसा ही मामला गढमुक्तेश्वर के‌ वैट में कृषि अधिकारी जांच अधिकारी के रूप में पहुंचे।जहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। ग्राम प्रधान शमीम बैगम द्वारा कराये गये विकास कार्यों में ग्रामीण इस्तकार और निहायत अली ने अपील दाखिल कर विकास कार्यों की जांच कराने की मांग की। जिसके चलते वैट में जांच अधिकारियों की टीम ने वैट में शुक्रवार को पहुंचकर भौतिक जांच की जिसके बाद रिपोर्ट तैयार कर प्रेषित कर दी जायेेेगी। वहीं गढमुक्तेश्वर के अल्लीपर में भी शुक्रवार को चौथी बार ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये विकास कार्यों की जांच के लिए उद्यान विभाग के अधिकारी अल्लीपर पहुंचे। जांच टीम के पड़ताल शुरू होने पर अल्लीपुर में उस समय गहमागहमी हो गयी जब प्रधान पक्ष ने कहा कि शिकायत कर्ता ही अपना पक्ष रखेंगे दूसरा कोई नहीं बोलेगा। इस पर हुई गहमागहमी के चलते पुलिस टीम ने सबको खदेड़ते हुये दोनों पक्षों की रजामंदी से शिकायत कर्ता और प्रधान मौजूद रहेंगे।
जिसके बाद जांच अधिकारियों ने रास्तों पर फीता डालकर जांच शुरू कर दी और देर शाम तक भौतिक जांच कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर दी जायेगी कर इतिश्री हो गयी।             


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...