कौशांबी। आरडबल्यूए द्वारा दायर जनहित याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की केंद्रीय इकाई को कौशांबी में हर घंटे प्रदूषण का स्तर जाँचने के लिए आधुनिक मशीन लगाने के आदेश दिए थे। महीनों की हील-हुज्जत के बाद आखिरकार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अब यह मशीन लगा ही दी है। अदालत के आदेशानुसार अब यह मशीन हर घंटे प्रदूषण का डाटा एकत्र करेगी जिसे सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जाएगा।
शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020
दिल्लीः एसबीआई ने जारी किया नया नियम
नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने सभी ग्राहकों के लिए एक नया नियम लागू किया है। इस नियम के अनुसार अब एसबीआई के सभी कार्ड धारकों को एटीएम से पैसे निकालने के लिए एक ओटीपी की जरूरत होगी। अभी यह नियम 10 हज़ार से अधिक पैसों की निकासी पर लागू किया जा रहा है। अब से जब भी दस हजार रुपयों से अधिक निकालने जाएँ तो अपना रजिस्टर्ड मोबाइल ले जाना न भूलें। एसबीआई ने किया ट्वीट- एसबीआई ने ट्वीट करके इस नए नियम के बारे में जानकारी दी है। एसबीआई ट्वीट के मुताबिक, अब से वन टाइम पासवर्ड (OTP) आधारित एटीएम कैश विड्रॉल सुविधा को 24 घंटे लागू करने का फैसला किया है। हालांकि यह नियम 12 घंटों के लिए 18 सितंबर से लागू किया जा चुका है, अब इसे पूरे देश में एक समान रूप से लागू किया जा रहा है।
गाजियाबाद में 80 रुपए पहुंची 'प्याज'
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। गाज़ियाबाद की मंडियों में सब्जियों के भावों में तेजी आनी शुरू हो गई है। ताज़ा भाव के अनुसार थोक मंडी में प्याज का भाव 80 रुपए प्रति किलो पहुँच गया है। इसके अलावा शिमला मिर्च भी 100 रुपए के आसपास बिक रही है।टमाटर 50 रुपए और अच्छी क्वालिटी का आलू 45 रुपए किलो हो गया है। खुदरा व्यापारी प्याज 100 रुपए किलो में बेच रहे हैं।दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्याज 55-60 रुपए किलो बिक रही है। केंद्र सरकार ने प्याज के दामों पर नियंत्रण रखने के लिए आयात नियमों में 15 दिसंबर तक ढील दे दी है। इस निर्णय के बाद नासिक के लासल गाँव स्थित एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी में प्याज के दामों में गिरावट आनी शुरू हो गई है। रिटेल बाज़ार में इसका असर आने में लगभग एक हफ्ते का समय लगेगा। वहीं देश के कुछ भागों में आई बरसात से भी हरी सब्जियों और प्याज के दामों में तेज़ी आई है।
चुनाव को लेकर भाजपा में बढ़ी गतिविधियां
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में पंचायती चुनावों की रणभेरी बज चुकी है। प्रदेश में होने वाली राजनीतिक गतिविधियों का असर पूरे देश पर पड़ता है। इसलिए कोई भी दल इसे हल्के में नहीं ले रहा है। भारतीय जनता पार्टी की विश्व विख्यात चुनावी मशीनरी ने भी अपने पेंच कब्जे कसने शुरू कर दिये हैं। पार्टी के जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें क्षेत्रीय मंत्री व पंचायत चुनावों के लिए क्षेत्रीय संयोजक हरीश ठाकुर ने भी भाग लिया। बैठक में हरीश ठाकुर ने बताया कि प्रत्येक गांव स्तर पर भी संयोजक बनाकर पंचायत चुनाव में पार्टी के कार्यकतार्ओं को ज्यादा से ज्यादा विजय बनाने का कार्य करना है।
33 भारतीयों की वापसी पर काम कर रही सरकार
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि भारत सोमालिया में फंसे 33 भारतीयों को राहत प्रदान करने और उनकी वापसी के लिए काम कर रहा है और नैरोबी स्थित उच्चायोग ने इस सिलसिले में सोमालियाई अधिकारियों के साथ बातचीत की है।
गुजरात की 3 मुख्य योजनाओं का उद्घाटन करेंगे
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अक्टूबर को गुजरात में तीन प्रमुख परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे। वह गुजरात के किसानों के लिए ‘किसान सूर्योदय योजना’ का भी शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में यू.एन. मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के साथ पीडियाट्रिक हार्ट हॉस्पिटल और टेली-कार्डियोलॉजी के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन का उद्घाटन करेंगे। वह इस अवसर पर गिरनार में एक रोपवे परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे।
ट्रांसफार्मर से बिजली का तेल चोरी करते पकड़े
अयोध्या। सरकारी नलकूपों पर लगे ट्रांसफार्मर से बिजली का तेल चोरी करते पकड़े गए चार लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। कुमारगंज, तुलसमपुर उपकेन्द्र अंतर्गत लगे सरकारी नलकूप से आए दिन ट्रांसफार्मर से तेल चोरी होने की शिकायत मिल रही थी।
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...