शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

यूकेः तेज रफ्तार डंपर ने 4 लोगों को कुचला

उत्तराखंडः तेज रफ्तार डंपर ने सो रहे चार लोगों को कुचला, 2 की मौत ऐसे हुआ हादसा


देहरादून। उत्तराखंड के ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे सो रहे 4 लोगों को कुचल दिया और इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। अन्य दो गंभीर रूप से घायल युवकों को सरकारी अस्पताल और एम्स में भर्ती कराया गया है। ऋषिकेश से इंद्रमणि बडोनी चौक की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार में डंपर सड़क किनारे रह रहे खानाबदोश ओके झोपड़ी में जा घुसा जिस में सो रहे चार लोगों को डंपर ने कुचल दिया जिसमें 2 की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है। कि यह हादसा ऋषिकेश में देहरादून रोड पर हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डंपर चालक शराब के नशे में था।                   


गुलदार ने 24 घंटे में दूसरी घटना को अंजाम दिया

उत्तराखंडः यहां आदमखोर गुलदार ने 24 घंटे के अंदर दूसरी घटना को दिया अंजाम, अब 12वीं की छात्रा को मार डाला


देहरादून। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ओखल कांडा ब्लॉक में 24 घंटे के अंदर आदमखोर गुलदार ने दो मासूम जिंदगीयों को खत्म कर दिया। आदमखोर गुलदार के हमले में पहले सातवीं की छात्रा नेहा और 24 घंटे के अंदर 12वीं की छात्रा चंपा को अपना निवाला बना लिया इस घटना से जहां पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, तो गांव में शोक की लहर और परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक कूकना गांव में 18 वर्ष की चंपा पुत्री प्रकाश अपने घर से कुछ दूरी में घास काट रही थी। इसी दौरान घात लगाए आदमखोर तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और घसीट कर ले गया, चंपा की चीखने की आवाज सुनते ही परिजनों ने हो-हल्ला किया लेकिन आदमखोर उसे घसीटते हुआ जंगल की तरफ ले गया जब ग्रामीणों ने ढूंढ खोज की तो 2 घंटे बाद घने जंगल में क्षत-विक्षत हालत में चंपा का शव मिला। घटना के बाद चंपा की मां भगवती देवी सदमे में आ गई. पिता प्रकाश की तीन बेटियां और एक बेटा है। चंपा दूसरे नंबर की थी। पूरा परिवार रो-रो कर शोक में डूबा हुआ है। उधर गांव में दहशत फैल गई है।24 घंटे में दो घटनाओं को आदमखोर ने अंजाम दिया है। पहले तुषराड़ गांव की सातवीं की छात्रा नेहा को शिकार बनाया और अब 12वीं की छात्रा चंपा को मार डाला लिहाजा ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश पनप रहा है।             


बिहारः विधानसभा, लालटेन के टाइम तो गईल

बिहार चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली रैली में आरजेडी पर किए तीखे वारों की बौछार कहा लालटेन के जमाना गईल


मनोज सिंह ठाकुर
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की अपनी पहली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर जमकर तीखे वार किए। रैली की शुरुआत में ही पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर कहा कि अक्सर चुनाव में कुछ नाम को बड़ा दिखाकर भ्रम फैलाने की कोशिश होती है। लेकिन बिहार की जनता इनके झांसे में नहीं आने वाले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि लालटेन का जमाना जा चुका है। आइए पीएम मोदी के तीखे वार पर नजर डालते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में आरजेडी पर पहला आक्रमण करते हुए कहा कि लालटेन के जमाना गइल…पिछले छह साल में बिजली के खपत तीन गुणा बढ गए हैं। अंधेरे से उजाले की ओर बढना इसी को कहते हैं।
बिहार के लोग भूल नहीं सकते वो दिन जब सूरज ढलने का मतलब होता था सबकुछ बंद हो जाना। ठप पड़ जाना। आज बिजली है। रोड है। लाइटें हैं। और सबसे बडी बात वो माहौल है। जिसमें राज्य का सामान्य नागरिक बिना डरे जी सकता है।
वो दिन जब सरकार चलाने वालों की निगरानी में दिन दहाड़े डकैती, हत्याएं, रंगदारी वसूली जाती थी। वो दिन जब घर की बिटिया बाहर निकल जाए जो जब तक वह लौट नहीं आती तब तक मां पिता की सांसें अटकी रहती थी। जिन लोगों ने एक एक सरकारी नौकरी को एक एक सरकारी नौकरी को लाखों करोड़ों रुपये कमाने का जरिया माना, जिन लोगों ने सरकारी नियुक्तियों के लिए बिहार के नौजवानों से लाखों की रिश्वत खाई, वो फिर बढ़ते हुए बिहार को ललचाई हुई नजरों से देख रहे हैं। आज बिहार में पीढ़ी भले ही बदल गई हो लेकिन बिहार के नौजवानों को इतनी मुश्किलों में डालने वाले कौन थे। जहां कभी गरीब का राशन राशन की दुकान में ही लूट लिया जाता था। वहां कारोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन घर पहुंचाया गया। गरीब भूखा ना सोये त्योहार ठीक से मना सके, दिवाली और छठ पूजा ठीक से मना सके इसलिए मुफ्त अनाज की व्यवस्था की गई।           


'सीएम' भूपेश ने राहुल गांधी को दिया न्यौता

सांसद राहुल गांधी को राज्योत्सव में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया न्यौता।


 मनोज सिंह ठाकुर
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान सांसद राहुल गांधी से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2020 में शामिल होने का न्यौता दिया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उन्हें जानकारी दी कि कोविड-19 के कारण राज्योत्सव का कार्यक्रम संक्षिप्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। राज्योत्सव के अंतर्गत राज्य अलंकरण समारोह के आयोजन के साथ ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य के 19 लाख किसानों को तीसरी किश्त की राशि प्रदाय की जाएगी।              


टेटू के शौकीन हो, तो बरत लो सावधानी

अगर आप भी हैं टैटू के शौकीन तो बनवाने से पहले बरत लें ये सावधानिया


मनोज सिंह ठाकुर
टैटू या कहे गोदना, इसे बनवाने की परंपरा बहुत पुरानी है। पहले की औरतें अपने पति के नाम गुदवाती थी। उस समय में इसे गोदना नाम दिया गया था। शादी के बाद उस वक्त ज्यादातर महिलाएं इसे अपने हाथ, पैर, चेहरे, बाजू ऐसी जगहों पर बनवाते थी, लेकिन वक्त के साथ इसमें भी बहुत चेंज या आया है। अब तो युवाओं में टैटू बनवाने का क्रेज बहुत बढ़ गया है। युवा नाम लिखाने के साथ-साथ अलग-अलग तरह की डिजाइन अपने शरीर में बनवाते हैं। लेकिन इसके फायदे के साथ नुकसान भी है। इसलिए जरूरी है। कि कोई भी टैटू बनवाते समय कुछ बातों का ध्यान जरुर रखा जाएंज्
टैटू से कई तरह के संक्रमण का खतरा होता है। इससे हेपेटाइटिस, एचआईवी, ग्रैनूलोमस और केल्यॉड जैसी बीमारियां फैल सकती हैं। एचआईवी और हेपेटाइटीस ए,बी,सी खून के संक्रमण से होने वाली बीमारियां हैं। जो टैटू की एक ही सुई के कई लोगों पर बार-बार इस्तेमाल होने से हो सकते हैं।
हमेशा अच्छे आर्टिस्ट से ही टैटू बनवाएं। आजकल छोटे और लो कॉस्ट आर्टिस्ट चाइनीज इंक का इस्तेमाल कर टैटू बनवाते हैं। लोग सस्ते के चक्कर में चले जाते हैं जो काफी खतरनाक है। इससे बचने के लिए हमेशा अच्छे आर्टिस्ट से टैटू बनवाना चाहिए। जब भी टैटू बनवाएं उससे पहले लोगों को हेपेटाइटिस बी का टीका लगवा लेना चाहिए। इसके अलावा आपको किसी स्पेशलिस्ट से ही टैटू बनवाना चाहिए, जो इस काम में माहिर हो। स्पेशलिस्ट उपकरण और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते हैं। जिस जगह पर टैटू बनवाएं वहां पर रोजाना एंटीबायोटिक क्रीम जरूर लगाते रहना चाहिए।
कुछ लोगों का कहना है। कि जो फैशन स्टाइल के लिए टैटू बनवाते हैं। उन्हें अस्थायी टैटू ही बनवाना चाहिए। ये त्वचा को कभी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। और इसे आप अपने मूड के मुताबिक बदल भी सकते हैं।                                          


हार्ट अटैक के लिए फायदेमंद है 'लाल मिर्च'

लाल मिर्च का सेवन हार्ट अटैक की संभावना को कम करता है और जानिए 5 बेहद खास फायदा।


मनोज सिंह ठाकुर
लाल मिर्च सिर्फ आपके भोजन में तीखा स्वाद ही नहीं लाती बल्कि यह सेहत से जुड़ी कुछ आपातकालीन स्थितियों में भी बेहद प्रभावकारी है। लाल मिर्च के यह बेमिसाल फायदे आपके कभी भी काम आ सकते हैं। जरूर जानिए।
लाल मिर्च का एक बड़ा फायदा यह है। कि त्वचा पर कोई चोट घाव या फिर अन्य कारण से खून का बहना नहीं रुक रहा हो तो बस एक चुटकी लाल मिर्च लगाने से खून बहना बंद हो जाता है। लाल मिर्च के हीलिंग पावर के कारण ऐसा होता है। हालांकि ऐसा करने पर आपको जलन या तकलीफ हो सकती है। लेकिन बहते खून को रोकने के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। शरीर के अंदरुनी हिस्से में चोट, आघात या रक्त का बहाव होने पर लाल मिर्च का प्रयोग किया जा सकता है। जरा-सी लाल मिर्च को पानी में घोलकर पीने पर यह काफी फायदेमंद साबित होगा। गर्दन की अकडऩ में भी यह फायदेमंद है।
मांसपेशियों में सूजन, किसी प्रकार की जलन, कमर या पीठ दर्द या फिर शरीर के किसी भी भाग में होने वाला दर्द लाल मिर्च के प्रयोग से ठीक किया जा सकता है। इसमें मौजूद विटामिन सी, फ्लेवेनॉइड्स, पोटेशियम और मैंगनीज लाभदायक है। अगर आपकी नाक बंद हो गई है। या फिर सर्दी के कारण नाक अधिक बह रही है। तो लाल मिर्च आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। जरा सी लाल मिर्च पानी के साथ घोलकर पीने से आपकी बंद नाक खुल सकती है। और बहती नाक भी बंद हो सकती है। पिसी हुई लाल मिर्च का रक्तवाहियों में रक्त के थक्के बनने से रोकाता है और सेवन हार्ट अटैक की संभावना को कम करता है। इसके अलावा अवांछित तत्वों को बाहर निकालने के साथ ही आंतों की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाता है।             


पूजाः युवती का अपहरण कर किया गैंगरेप

दुर्गा पूजा में गई युवती का अपहरण कर तीन लोगों ने किया गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार


लखनऊ। दुर्गा पूजा में गई युवती का अपहरण कर तीन लोगों ने गैंगरेप किया। आरोपी गिरफ्तार उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां के महोबा में 19 साल की एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप तीन युवकों पर है। यहां एक युवती नवरात्र कार्यक्रम में दुर्गा आरती के बाद अपने घर जा रही थी। तभी तीन युवकों ने उसे रास्ते से अगवा कर लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप किया ये घटना बुधवार रात की है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पनवाड़ी इलाके में बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवती को अपने घर के पीछे एक सुनसान जगह पर ले गए और वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों को बुधवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। युवती को मेडिकल के लिए भेजा गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पंजाब में 6 साल की बच्ची से रेप वहीं, पंजाब के होशियारपुर में 6 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किए जाने और उसके बाद उसकी हत्या कर देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कहा कि एक भयावह घटना में छह वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक लड़की की अधजली लाश टांडा के जलालपुर गांव में एक घर में मिली है।                                     


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...