सिरसा। त्योहार स्पेशल ट्रेनें दूसरे दिन भी पटरी पर दौड़ती नजर नहीं आयी। किसान आंदोलन के मद्देनजर रेलवे विभाग ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। सिरसा में आने वाली किसान एक्सप्रेस को भी 4 नवंबर तक बंद किया गया है। इससे यात्रियो को काफी परेशानी होने वाली है।
दरअसल पंजाब में किसान आंदोलन के चलते लोग रेलवे पटरियों पर बैठे हैं। ऐसे में रेलवे की तरफ से ट्रेनों को रद्द कर दिया है। हालांकि किसानों के आंदोलन के बीच त्योहारी सीजन में आम लोगों को बड़ी आफत होने वाली है। कई जगहों पर जाने वाले लोगों को अब ट्रेन के सफर का लाभ नहीं मिल पाएगा।
बुधवार और वीरवार को 10 त्योहार स्पेशल रेलसेवाओं को रद्द किया है। साथ ही डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ रेलसेवा के मार्ग में भी परिवर्तन कर दिया है। ये ट्रेन पिछले काफी दिनों से परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़- सादुलपुर-हिसार-भिवानी बाईपास-रोहतक होकर चल रही है। अगर आंदोलन लंबा चलता है तो रेलवे द्वारा आने वाले समय में और ट्रेनें रद की जा सकती है। बता दें कि इससे एक दिन पहले भी रेलवे ने पंजाब होकर जाने वाली आठ ट्रेनें रद कर की थी। वहीं अब दूसरे दिन रद होने वाली ट्रेनों में किसान एक्सप्रेस का नाम भी शामिल है। रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक ट्रेन चलाने का फैसला लिया था। यात्री इन ट्रेनों में रिजर्वेशन के बाद ही सफर कर सकता है।
यह ट्रेनें रहेंगी रद-
नंबर ट्रेन तारीख
02422 जम्मूतवी-अजमेर 21.10.20 को
02421 अजमेर-जम्मूतवी 22.10.20 को
04888 बाडमेर-ऋषिकेष 21.10.20 को
04887 ऋषिकेष-बाडमेर 22.10.20 को
04519 दिल्ली-भटिंडा 21.10.20 एवं 22.10.20 को
04520 भटिंडा-दिल्ली 21.10.20 एवं 22.10.20 को
02471 श्रीगंगानगर-दिल्ली 21.10.20 एवं 22.10.20 को
02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर 21.10.20 एवं 22.10.20 को
09613 अजमेर-अमृतसर 21.10.20 को
09612 अमृतसर-अजमेर 22.10.20 को
मार्ग परिवर्तित ट्रेनें- गाड़ी संख्या 05909 व 05910 डिब्रूगढ़-लालगढ रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक-भिवानी -हिसार-सादुलपुर-हनुमानगढ़ होकर चलेगी।
आंशिक रद रेलसेवा- गाड़ी संख्या 00901 व 00902, बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी पार्सल स्पेशल रेलसेवा 20.10.20 को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा अंबाला कैंट स्टेशन तक चलेगी और यह रेलसेवा अंबाला कैंट-जम्मूतवी स्टेशनों के बीच आंशिक रद रहेगी। रेलवे ने किसान आंदोलन को देखते हुए दूसरे दिन 10 ट्रेनों को रद करने का फैसला लिया है। जब तक पंजाब में ट्रैक साफ नहीं हो जाते तब तक ट्रेनें चलना मुश्किल ही बताया जा रहा है।