भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली द्वारा नवरात्रों पर फलाहार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। अगले माह होने वाले प्रदेश प्रभारी के कार्यक्रम पर चर्चा की गई। राघवेंद्र प्रताप सिंह हिंदू युवा वाहिनी उत्तर प्रदेश प्रभारी के आदेश पर, डॉक्टर योगेंद्र सिंह, राणा संभाग प्रभारी /उपाध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी उत्तर प्रदेश व श्री मानवेंद्र सिंह चौहान विभाग प्रभारी सहारनपुर मंडल ने सभी जिले के पदाधिकारियों को निर्देश दिए थे, की नवरात्रों के अवसर पर फलाहार का कार्यक्रम आयोजित करें। उन्हीं आदेश का पालन करते हुए हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के सभी पदाधिकारीयो ने नवरात्रों के अवसर पर बिट्टू कुमार जिला प्रभारी, चौधरी रविंदर सिंह कॉल खंडे जिला संयोजक, अरविंद कौशिक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, के नेतृत्व में रामशाला मोहल्ले में स्थित शिव मंदिर में फलाहार का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को फल वितरित करते हुए एक दूसरे को नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य मैं सुख, शांति ,समृद्धि ,कीर्ति, वैभव ,स्वास्थ्य ,आदि की कामना मां भगवती से की गई। बिट्टू कुमार (जिला प्रभारी), चौधरी रविंदर सिंह कॉल खंडे (जिला संयोजक), चौधरी यशवीर सिंह (जिला अध्यक्ष), अरविंद कौशिक जिला (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) ,प्रदीप निरवाल, सुधीर राणा ,(जिला उपाध्यक्ष) अनुराग गोयल (जिला मंत्री), निशांत सरोहा (जिला मीडिया प्रभारी), पंकज गुप्ता नगर प्रभारी, उपेंद्र द्विवेदी (नगर संयोजक,) मनोज रुहेला (नगर अध्यक्ष,) राजेश गुप्ता ,अमरीश शर्मा, अनुज गोयल ,(नगर उपाध्यक्ष), महेश गोयल (नगर महामंत्री,) राजेंद्र शर्मा विक्रम राज , भानूप्रताप उपाध्याय ,रविंद्र किशोर आदि सभी पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से कहां की अगले माह श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह हिंदू युवा वाहिनी उत्तर-प्रदेश प्रभारी का कार्यक्रम आयोजित होगा।जिसमें शामली जिले के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर सम्मिलित होंगे और कार्यक्रम को सफल करेंगे।