शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

हरियाणा में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की योजना

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा बिजली वितरण निगम के मुख्य प्रबंध निदेशक शत्रुजीत कपूर (आईपीएस) ने कहा कि राज्य में आगामी 18 महीनों में प्रदेश के सभी गांवों में 24 घंटे बिजली शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरगामी सोच ने प्रदेश में बिजली निगम के घाटे को उभारकर फायदे में पहुंचाया है, इसमें ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ योजना का अहम योगदान है। बिजली वितरण निगम का 5 वर्ष पहले जहां करीब 80 प्रतिशत लाईनलोस था, अब वह घटकर 20 प्रतिशत के करीब रह गया है। भविष्य में इसे 15 प्रतिशत तक लाने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि हरियाणा बिजली वितरण निगम को जो लाभांश होगा, उसका दो प्रतिशत समाज हित में लगाया जाएगा, जिसकी शुरुआत आज करीब 20 लाख रुपए की लागत से काछवा गांव में सरदार पटेल के नाम से लाईब्रेरी से आरंभ किया है। इस योजना के तहत काछवा गांव की यह प्रदेश की पहली लाईब्रेरी है और आने वाले समय में हरियाणा में प्रतिवर्ष 40 से 50 ऐसी लाईब्रेरियां निगम द्वारा बनाई जाएंगी।


सीएमडी कपूर आज करनाल जिला के गांव काछवा में सरदार पटेल लाईब्रेरी के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लाईब्रेरी से युवाओं और बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा, उनकी बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी। इस लाईब्रेरी में करीब 3 हजार ज्ञानवर्धक पुस्तकें रखी गई हैं। इस पुस्कालय को ग्राम पंचायत कमेटी बनाकर चलाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पुस्तकालय के कार्य को और आगे बढ़ाना है और अपने बच्चों को पुस्तकालय के प्रति जागरूक करना है। पुस्तकालय युवाओं के लिए धरोहर होती है।

सीएमडी ने बताया कि पहले ग्रामीण क्षेत्र में केवल 12 घंटे बिजली दी जाती थी, लाईनलोस होने के कारण बिजली आपूर्ति में कट भी लग जाते थे। मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया कि इस लाईनलोस को खत्म करना है जिसके लिए ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में कुरुक्षेत्र के गांव दयालपुरा से की गई। इसके उपरांत निगम के अधिकारी व कर्मचारियों की कठोर मेहनत के बाद लाईनलोस कम हुआ। जो लाईनलोस 5 साल पहले पहले 30 प्रतिशत था,अब उसमें 40 प्रतिशत कमी आई है। प्रदेश के करीब 7 हजार गांवों में से 4750 गांवों में इस समय 24 घंटे बिजली मिल रही है। करीब 100 गांवों में प्रक्रिया शुरू है। कैथल, सोनीपत, पलवल व नारनौल जिलों में ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ योजना का कार्य तेजी से चल रहा है। अब प्रदेश के लोग समझने लगे हैं कि बिजली विकास की मूलभूत सुविधा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हरियाणा सरकार द्वारा बिजली के रेट भी कम किए गए हैं, 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ता को 2 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट खर्चा देना होगा और खेती के लिए 10 पैसे यूनिट है, जबकि हरियाणा सरकार द्वारा 4 रुपये प्रति यूनिट बिजली खरीदी जाती है। उन्होंने बताया कि उद्योग के लिए भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा राहत देने की घोषणा की गई है। जो उद्योग मालिक अतिरिक्त समय में रात को अपना उद्योग चलाएगा उसके लिए 5 रुपये प्रति यूनिट बिजली कम रेट पर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले दिनों ट्रांसफर चोरी के काफी मामले सुनने को मिले, इनकी चोरी का सबसे बड़ा कारण ट्रांसफार्मरों का कॉपर का होना है, परंतु अब हरियाणा सरकार ने कॉपर के स्थान पर एल्युमीनियम के ट्रांर्सफार्मर लगाए जा रहे हैं जो सस्ते हैं और इनकी चोरी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि बिजली वितरण निगम अब मुनाफे में चल रहा है। वर्ष 2017-18 में निगम 412 करोड़ रुपये, वर्ष 2018-19 में 300 करोड़ रुपये और कोरोना के बावजूद भी वर्ष 2019-20 में 330 करोड़ रुपये का मुनाफा निगम ने किया है। इसका दो प्रतिशत लाभांश के रूप में सीएसआर स्कीम के तहत खर्च करना है। इसके तहत निगम ने निर्णय लिया है कि जिन गांवों में ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ योजना के तहत निगम को सहयोग दिया है उन गांवों में सरदार पटेल के नाम से पुस्तकाल बनाए जाएंगे, जिनकी संख्या आने वाले समय में बढ़ती रहेगी।             

किसान एक्सप्रेस 4 नवंबर तक स्थगित की

सिरसा। त्योहार स्पेशल ट्रेनें दूसरे दिन भी पटरी पर दौड़ती नजर नहीं आयी। किसान आंदोलन के मद्देनजर रेलवे विभाग ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। सिरसा में आने वाली किसान एक्सप्रेस को भी 4 नवंबर तक बंद किया गया है। इससे यात्रियो को काफी परेशानी होने वाली है।


दरअसल पंजाब में किसान आंदोलन के चलते लोग रेलवे पटरियों पर बैठे हैं। ऐसे में रेलवे की तरफ से ट्रेनों को रद्द कर दिया है। हालांकि किसानों के आंदोलन के बीच त्योहारी सीजन में आम लोगों को बड़ी आफत होने वाली है। कई जगहों पर जाने वाले लोगों को अब ट्रेन के सफर का लाभ नहीं मिल पाएगा।


बुधवार और वीरवार को 10 त्योहार स्पेशल रेलसेवाओं को रद्द किया है। साथ ही डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ रेलसेवा के मार्ग में भी परिवर्तन कर दिया है। ये ट्रेन पिछले काफी दिनों से परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़- सादुलपुर-हिसार-भिवानी बाईपास-रोहतक होकर चल रही है। अगर आंदोलन लंबा चलता है तो रेलवे द्वारा आने वाले समय में और ट्रेनें रद की जा सकती है। बता दें कि इससे एक दिन पहले भी रेलवे ने पंजाब होकर जाने वाली आठ ट्रेनें रद कर की थी। वहीं अब दूसरे दिन रद होने वाली ट्रेनों में किसान एक्सप्रेस का नाम भी शामिल है। रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक ट्रेन चलाने का फैसला लिया था। यात्री इन ट्रेनों में रिजर्वेशन के बाद ही सफर कर सकता है।


यह ट्रेनें रहेंगी रद-


नंबर          ट्रेन                                        तारीख


02422     जम्मूतवी-अजमेर        21.10.20 को


02421        अजमेर-जम्मूतवी        22.10.20 को


04888        बाडमेर-ऋषिकेष        21.10.20 को


04887        ऋषिकेष-बाडमेर        22.10.20 को


04519        दिल्ली-भटिंडा        21.10.20 एवं 22.10.20 को


04520       भटिंडा-दिल्ली        21.10.20 एवं 22.10.20 को


02471        श्रीगंगानगर-दिल्ली      21.10.20 एवं 22.10.20 को


02472        दिल्ली-श्रीगंगानगर     21.10.20 एवं 22.10.20 को


09613        अजमेर-अमृतसर        21.10.20 को


09612        अमृतसर-अजमेर        22.10.20 को


मार्ग परिवर्तित ट्रेनें- गाड़ी संख्या 05909 व 05910 डिब्रूगढ़-लालगढ रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक-भिवानी -हिसार-सादुलपुर-हनुमानगढ़ होकर चलेगी।


आंशिक रद रेलसेवा- गाड़ी संख्या 00901 व 00902, बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी पार्सल स्पेशल रेलसेवा 20.10.20 को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। वह रेलसेवा अंबाला कैंट स्टेशन तक चलेगी और यह रेलसेवा अंबाला कैंट-जम्मूतवी स्टेशनों के बीच आंशिक रद रहेगी। रेलवे ने किसान आंदोलन को देखते हुए दूसरे दिन 10 ट्रेनों को रद करने का फैसला लिया है। जब तक पंजाब में ट्रैक साफ नहीं हो जाते तब तक ट्रेनें चलना मुश्किल ही बताया जा रहा है।             


गोकशी करता कुख्यात मुठभेड़ में घायल, अरेस्ट

कुख्यात गौ-तस्कर 25,000, का इनामी टॉप-10 अपराधी अरमान घायलावस्था में अपने साथी अब्बू तलहा सहित गिरफ्तार 
कब्जे से अवैध असलहा कारतूस गौकशी करने के औजार व एक जीवित बछड़ा आदि बरामद

रिशू कुमार

बुलन्दशहर। गुलावठी बीती रात्रि में प्रभारी निरीक्षक थाना गुलावठी की जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना गुलावठी क्षेत्र के ग्राम बरमदपुर बम्बे के पास बाग में गौकशी की घटना हो रही है इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना गुलावठी मय पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर बदमाशों की घेराबन्दी की गई तो बदमाशों द्वारा अपने आप को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई। आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य बदमाश को भी कॉम्बिंग कर रात्रि में गिरफ्तार किया गया घायल बदमाश की पहचान अरमान पुत्र नूर ईलाही निवासी मौ0 पीरखाँ कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुई तथा दूसरे बदमाश की पहचान अब्बू तलहा पुत्र करीमुल्ला निवासी ह्रदयपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ के रूप में हुई है घायल बदमाश अरमान को उपचार हेतु सीएचसी गुलावठी में भर्ती कराया गया है पकड़ा गया बदमाश अरमान शातिर किस्म का कुख्यात गौकश है तथा जनपद बुलन्दशहर का टॉप-10 अपराधी भी है जो थाना गुलावठी पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 345/20 धारा 307/414 भादवि में 11/06/2020 से लगातार वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर बुलन्दशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, द्वारा 25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था अभियुक्त अरमान के विरुद्ध जनपद बुलन्दशहर व हापुड़ के विभिन्न थानों पर गौकशी हत्या के प्रयास आदि संगीन अपराधों के आठ अभियोग पंजीकृत है।

अभियुक्त अब्बू तलहा के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम अरमान पुत्र नुर ईलाही निवासी मौ0 पीर खां कस्बा व थाना गुलावठी बुलन्दशहर अब्बू तलहा पुत्र करीमुल्ला निवासी ह्रदयपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ बरामदगी एक तमंचा 315 बोर चार जिंदा व एक खोखा कारतूस एक छुरी गौकशी करने के उपकरण एक जीवित बछड़ा अभियुक्त अरमान का आपराधिक इतिहास मुअसं-125/09 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ मुअसं-005/11 धारा 4/25ए शस्त्र अधि0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर मुअसं-292/17 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर मुअसं-704/17 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर मुअसं-126/18 धारा 3/25ए शस्त्र अधी0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर मुअसं-213/19 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर मुअसं-125/20 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ मुअसं-345/20 धारा 307/414 भादवि थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गुलावठी पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ।              


पत्नी सहित दो बच्चों की निर्मम हत्या, फरार

पत्नी और दो बच्चों की निर्मम तरीके से धारदर हथियार से की गई हत्या,


नरेश राघानी


जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गया।


वहीं चित्तौड़गढ़ जिले में पति-पत्नी के बीच विवाद के एक अन्य मामले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को चाकू मारकर घायल कर दिया और खुद पंखें से लटकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। बांसवाड़ा के कोतवाली थानाधिकारी मोतीराम ने बताया कि राता तलाई इलाके में बुधवार रात को देवेन्द्र शर्मा ने अपनी पत्नी नीता शर्मा (37), पुत्री श्वेता शर्मा (14), पुत्र आर्यन (11) की धारदार हथियार से हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गया।


उन्होंने बताया कि आरोपी शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी एक ट्रक चालक है और बांसवाड़ा में किराए के मकान में रहता है।


चित्तौड़गढ़ में पति-पत्नी के बीच विवाद के एक अन्य मामले में कालूराम कुमावत (38) ने अपनी पत्नी को चाकू मार कर घायल करने के बाद में स्वयं ने कथित आत्महत्या कर ली।


कोतवाली थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि घायल महिला को उदयपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत स्थिर है जबकि मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।                  


रिबन काटकर महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन

थाना बिहारीगढ में किया गया महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन-समाज सेवी ङा. जया चौहान ने रिबन काटकर किया शुभारम्भ



सहारनपुर। थाना बिहारीगढ में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बिहारीगढ थाने में स्थापित किए गए महिला हेल्प डेस्क का उदघाटन समाज सेवी ङा. जया चौहान ने रिबन काटकर किया - इस दौरान उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान से महिलाओं और बालिकाओं को काफी फायदा होगा और वे बेखौफ होकर अपने स्कूल कॉलेज और ऑफिस जा सकेगी। उन्होंने छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे कभी भी खुद को असुरक्षित या उत्पीड़ित महसूस करे तो तुरंत हेल्पलाइन नम्बर्स पर कॉल करे।


थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने  कहा कि पुलिस महिलाओं और बालिकाओं के सम्मान व सुरक्षा के लिए हर समय तैयार है- इस मौके पर मा नगेन्द्र सिंह सैनी,दीपा गोयल,सुमन गोयल,राखी गोयल,रुक्मणी सैनी,गीता धीमान,सविता देवी,नेहा गुप्ता, एस एस आई कौशल गुप्ता,एस आई यशपाल सिह सोम, पुष्पेन्द्र कुमार,सुनील कुमार,मोहित कुमार, अमित कुमार, दीपक व महिला हेल्प डेस्क  आदि सैकङो महिलायें व बालिकाएं मौजूद रहे।
   रिपोर्ट:नवाजिश खान /डिम्पल धीमान


गंगोह कोतवाली में महिला डेस्क का उद्घाटन किया

गंगोह कोतवाली में किया गया महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन
भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष मनीषी तायल ने किया उद्घाटन
सहारनपुर (गंगोह)। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली गंगोह में स्थापित किए गए महिला हेल्प डेस्क का उदघाटन भाजपा महिला मोर्चे की नगर अध्यक्ष मनीषी तायल ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान से महिलाओं और बालिकाओं को काफी फायदा होगा तथा वे बेखौफ होकर अपने स्कूल कॉलेज और ऑफिस जा सकेगी।


उन्होंने छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे कभी भी खुद को असुरक्षित या उत्पीड़ित महसूस करे तो तुरंत हेल्पलाइन नम्बर्स पर कॉल करे। सीओ चौब सिंह व कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने कहा कि पुलिस महिलाओं और बालिकाओं के सम्मान व सुरक्षा के लिए हर समय तैयार है। इस अवसर पर भाजपा नेत्री सुशीला धीमान, उमा शर्मा, पूजा, विजय लक्ष्मी, दीपक गर्ग आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अमजद हाशमी इन्तजार शाह            


पिंक-डे के रूप में 'मिशन शक्ति' रैली आयोजित

अरविंद सैनी


मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिये मिशन शक्ति अभियान चलाया है। मिशन शक्ति अभियान को पुख्ता करने के लिये आज पिंक-डे के रूप में मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत डीएम सेल्वा कुमारी जयाराजन के द्वारा पिंक-डे को मनाते हुए बाईक स्कूटी रैली को रवाना किया है।


बता देें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान को पुख्ता करने के लिये आज पिंक-डे के रूप में मनाया जा रहा है। यह अभियान 17 अक्टूबर से शुरू हुआ और यह अभियान 25 अक्टूबर तक चलेगा। मिशन शक्ति अभियान के तहत 2021 के अप्रैल तक प्रत्येक महीने में एक सप्ताह तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। मिशन शक्ति अभियान के तहत सभी विभागों में आज पिंक-डे मनाया जा रहा है। मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद की डीएम सेल्वा कुमारी जयाराजन ने पिंक कलर के कपड़ो में व हेलमेट लगाये बाईक व स्कूटी पर बैठी महिलाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली गुप्ता रिसोर्ट से आरंभ की गयी और रामपुर तिराहे से होकर नगर अलग-अलग चैराहों से निकली है।


डीएम सेल्वा कुमारी जयाराजन ने कहा कि नारी सम्मान में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आज पिंक डे मनाते हुए एक बाइक रैली का कार्यक्रम कर मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं और महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा से जोड़ना है तथा सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी देना और नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा देना ही हमारा उदेश्य है और महिलाओं को योजनाओं से सबंधित जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन कार्यक्रमो में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन बनाना सब का दायित्व है। बिना भेदभाव के महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए लगातार प्रेरित कर महिलाओं एवं बालिकाओं को हौसला बढ़ाया जा रहा है।
इस अवसर पर परिवहन अधिकारी विनीत मिश्रा, मुख्य विकस अधिकारी आलोक कुमार, समेत अन्य अधिकारी मोजूद रहे।                 


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...