अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार
हापुड़ः गंधक और पोटाश का विस्फोट, मासूम जख्मी
हापुड़। थाना क्षेत्र के गांव बझेड़ा कलां में फैजान पुत्र बाबू अपनी गली के पास खेल रहा था। जैसे ही मासूम खेल में मसगुल था। तभी एक युवक ने गंधक पोटाश से बने अवैध यंत्र से धमाका कर दिया। गंधक पोटाश का विस्फोट इतना भयंकर था कि मासूम के कान को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मासूम को रोता बिलखते देखा। आसपास में भीड़ इकट्ठा हो गई और घटना इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मासूम को तत्काल धौलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जिसको डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है। वहीं घटना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।