गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

हापुड़ः गंधक-पोटाश के विस्फोट से मासूम जख्मी

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार


हापुड़ः गंधक और पोटाश का विस्फोट, मासूम जख्मी


हापुड़। थाना क्षेत्र के गांव बझेड़ा कलां में फैजान पुत्र बाबू अपनी गली के पास खेल रहा था। जैसे ही मासूम खेल में मसगुल था। तभी एक युवक ने गंधक पोटाश से बने अवैध यंत्र से धमाका कर दिया। गंधक पोटाश का विस्फोट इतना भयंकर था कि मासूम के कान को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मासूम को रोता बिलखते देखा। आसपास में भीड़ इकट्ठा हो गई और घटना इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मासूम को तत्काल धौलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जिसको डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है। वहीं घटना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।               


मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर कलश स्थापित किया

श्री दुर्गा पूजा गोल्डन क्लब के तत्वाधान में बहादुरगंज सर्वाय इंटर कॉलेज में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर मां शक्ति का कलश स्थापना किया गया


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। श्री दुर्गा पूजा गोल्डन क्लब बहादुरगंज के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए नियम के तहत पूजा कार्यक्रम छठ महापर्व जय मां शक्ति का मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा मंत्रों द्वारा कलश स्थापना करते हुए पूजा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। श्री गोल्डन क्लब दुर्गा पूजा के पदाधिकारियों ने बताया की कोरोनावायरस के चलते विगत वर्षों की भांति इस वर्ष दुर्गा पूजा में भीड़ देखने को नहीं मिल रही है। प्रशासन की कोरोना वायरस महामारी को लेकर जो गाइडलाइन भी है। उसे फॉलो करते हुए सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जय  शरण गुप्ता, अन्नू गुप्ता, सुरेश वर्मा, मोनू साहू, विवेक केसरवानी, राजू गुप्ता, विकास सिंह, उमेश कुमार वर्मा, पूर्णिमा गुप्ता आदि भक्तजन मौजूद थे।             


स्मारकों से छेड़-छाड़, कांग्रेसियों ने विरोध किया






वायरस के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया

मानसा। सेहत व परिवार भलाई विभाग की ओर से लोगों को कोविड-19 संबंधी जागरूक करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। इसमें सिविल सर्जन डा. लाल चंद ठुकराल की अगुआई में जिला लोक सांझेदारी कमेटी के अलावा ब्लाक व सेंटर स्तरीय कमेटियों का गठन किया जा रहा है। एसएमओ डाक्टर नवजोत पाल सिंह भुल्लर की अगुआई में सब सेंटर नंगल कलां में साझेदारी कमेटी की मीटिग की गई। कमेटी सदस्य चानन सिंह ने कहा कि कोविड-19 से होने वाली मौत दर को कम करने के लिए मास्क पहनना जरूरी है।               


वालंटियरश की सेफ्टी के लिए बांटे किट-मास्क

बठिडा। आसरा वेलफेयर सोसायटी की तरफ से कोरोना वायरस के चलते शहरवासियों की सेवा के लिए लगाए वालंटियरों की सेफ्टी के लिए एसबीआइ ने क्षेत्रीय कार्यालय नंबर पांच के क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार धोलिया ने पीपीई किट व 200 मास्क भेंट किए। इस मौके पर बैंक के चीफ मैनेजर अरविद कुमार, डिप्टी मैनेजर राकेश कुमार, रमेश मेहता, हरभजन सिंह आदि उपस्थित थे।             


सीएम का प्याज की उपलब्धता को दिशा-निर्देश

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को उनके जिले में प्याज की उपलब्धता तथा खुदरा बाजार मूल्य की निगरानी एवं पर्यवेक्षण के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिला कलेक्टरों को जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य स्तरीय प्राईस मॉनिटरिंग सेल में जिलों से आवश्यक वस्तुओं के बाजार भाव के विश्लेषण से स्पष्ट हुआ है कि विगत 01 माह में प्याज के खुदरा बाजार मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि परिलक्षित हो रही है। सभी जिला कलेक्टर जिले में प्याज की उपलब्धता तथा खुदरा बाजार मूल्य की निगरानी एवं पर्यवेक्षण हेतु सतत कार्यवाही सुनिश्चित करें।              


फूड प्वाइजनिंग से परिवार के 9 लोगों की मौत

बीजिंग। चीन में फूड पॉयजनिंग से एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि फ्रिज में करीब एक साल से पुराने नूडल्स रखे हुए थे जिसे खाने के बाद लोग बीमार पड़ गए। फ्रिज में लंबे वक्त से रखे गए नूडल्स से परिवार ने नूडल सूप तैयार किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नूडल्स खाने के कुछ ही घंटे बाद लोग बीमार पड़ गए। हालांकि, ब्रेकफास्ट के मौके खाने के लिए कुल 12 लोग जमा हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, जहरीला खाना खाने की यह घटना पांच अक्टूबर की है। 10 अक्टूबर को सात लोगों को मृत घोषित कर दिया गया था। जबकि आठवें शख्स की मौत दो दिन के बाद हुई। आखिरी शख्स की मौत सोमवार को हुई। पीडि़त परिवार उत्तरी पूर्वी चीन के हेलोंगजिआंग में रहता था। घटना के बाद चीन के हेल्थ कमिशन ने राष्ट्रीय चेतावनी जारी की है और लोगों ने फरमेंटेड आटे से बने खाने से परहेज करने की सलाह दी है। नूडल्स खाने के बाद बीमार पड़े लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। बताया जाता है कि तीन लोगों ने उस दिन अजीबोगरीब स्वाद की वजह से नूडल खाने से मना कर दिया था जिससे उन तीनों की जान बच गई। चीन में हुई इस घटना से पूरे देश में सनसनी फैला दी है। वहां की सरकार ने तमाम दिशानिर्देश जारी करते हुए लोगों से इस तरह का खाना न खाने अपील की है।           


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...