गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

शहीद स्मारको को ध्वस्त कराने का आरोप

ऋषिकेश में धार्मिक स्थलों तथा आंदोलनकारियों व शहीदों के स्थलों को ध्वस्त कराने को लेकर प्रदेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप


काशीपुर। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया साथ ही कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बता दें कि दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में एकत्रित होकर उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी की सरकार का पुतला दहन किया है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर राज्य आंदोलनकारियों व शहीदों के अपमान करने का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार का पुतला दहन किया काशीपुर के चैती चौराहे पर पहुंचे दर्जनों कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा राज्य में चलाए जा रहे। अतिक्रमण विरोधी अभियान के नाम पर ऋषिकेश में कई धार्मिक स्थलों के साथ-साथ शहीद स्मारक को तोड़ दिया गया है।
उन्होंने कहा कि यह सरासर राज्य आंदोलन के शहीदों का अपमान कर रही है। जिसको कांग्रेश बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कोर्ट के निर्देश की आड़ में सिर्फ शहीदों स्मारकों को ध्वस्त कराने का कार्य कर रही है। इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल,प्रदेश सचिव मुशर्रफ हुसैन, जय सिंह गौतम, त्रिलोक सिंह अधिकारी, नितिन कौशिक, सचिन नाडिग, महेंद्र बेदी,इंदु मान, राशिद सुभाष पाल फारुखी, जगदीश पनेहरु, नौशाद हुसैन, रोशनी बेगम मनसूर अली मंसूरी समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।             


हाथरस कांड, साजिश की जांच करेगी एसटीएफ

हाथरस मामलाः साजिश की जांच करेगी एसटीएफ


लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) को हाथरस मामले के पीछे जातीय हिंसा भड़काने की साजिश की जांच सौंपी गई है। एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि एसटीएफ की एक टीम जल्द ही मौका-ए-वारदात पर जाकर तथ्य इकट्ठा करेगी। अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ को अभी तक चार मुकदमे मिले हैं। जिनमें से दो हाथरस में और एक-एक अलीगढ़ तथा मथुरा में दर्ज किया गया है। मथुरा में दर्ज मामला चार लोगों की गिरफ्तारी से जुड़ा है, जिनके पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के साथ कथित संबंध हैं। गौरतलब है कि हाथरस मामले को लेकर राजनीति तेज होने के बीच राज्य सरकार ने इस घटना के पीछे जातीय हिंसा की साजिश का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस सिलसिले में राज्य के विभिन्न जिलों में अज्ञात लोगों के खिलाफ कुल 19 मुकदमे दर्ज किए थे। पुलिस ने जातीय हिंसा भड़काने की साजिश के मामले में केरल के एक पत्रकार सिद्दीक कप्पन समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मथुरा के माट थाने में देशद्रोह तथा अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया था। ज्ञातव्य है कि हाथरस जिले के एक गांव में गत 14 सितंबर को 19 साल की एक दलित लड़की से अगड़ी जाति के चार युवकों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया था। बाद में दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार पर जोरदार हमला बोला था।             


एप्पल के मेकबुक एयर ऑनलाइन हुआ सस्ता

एप्पल का ये मेकबुक एयर ऑनलाइन सेल में हुआ बेहद ही सस्ता, जाने फीचर्ड 


नई दिल्ली। एप्पल का मैकबुक एयर ऑनलाइन सेल में बेहद ही सस्ता हो गया है। एप्पल का ये मैकबुक एयर कोर से मिलता है। यह चिकना और लाइटवेट लैपटॉप प्रोसेसर द्वारा संचालित है। जिसमें मल्टीटास्किंग को सुचारू और आसान बनाने के लिए 8 जीबी DDR3 रैम और 128 जीबी एसएसडी क्षमता है। यह एक बैकलिट कीबोर्ड के साथ डिज़ाइन किया गया है। और इसका मल्टी-टच ट्रैकपैड उपयोग करने के लिए एक परम आनंद होगा। ऑनलाइन सेल में 59,990 रूपए में मैकबुक एयर मिल रहा है। 
चिकना, हल्का और शक्तिशाली
यह एक अविश्वसनीय रूप से पतले और चिकना शरीर के साथ डिज़ाइन किया गया है। और यह शक्तिशाली रूप से शक्तिशाली कार्य कर सकता है। जो भी कार्य हो - यह फ़ोटो संपादित करना, मल्टीटास्किंग करना या वेब ब्राउज़ करना, यह पांचवीं पीढ़ी की मैकबुक एयर सब कुछ अल्ट्रा-फास्ट बना सकती है।
फास्ट एसएसडी स्टोरेज
फ्लिप अपनी मैकबुक हवा खोलें और यह जीवन को सीधे वसंत देगा। इस अत्यधिक संवेदनशील और शक्तिशाली डिवाइस में 8 जीबी डीडीआर 3 रैम और 128 जीबी एसएसडी क्षमता है जो डेटा तक तेजी से पहुंच प्रदान करती है।
तुरंत वायरलेस प्रदर्शन
यह मैकबुक एयर वाई-फाई का समर्थन करता है। जो तीन गुना तेज वायरलेस प्रदर्शन प्रदान करता है। यह वाई-फाई रेंज को भी बढ़ाता है। और ब्लूटूथ तकनीक के साथ, आप किसी भी तार की आवश्यकता के बिना अपने टैबलेट, स्पीकर या हेडफ़ोन कनेक्ट कर सकते हैं। तो, अनायास कनेक्ट करें और अविश्वसनीय वायरलेस प्रदर्शन का अनुभव करें।
इसके 64-बिट macOS सिएरा ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रभावशाली और शक्तिशाली ऐप्स का एक पूरा सूट है। यह वह सब कुछ करता है। जो आप सरल और आसान करते हैं। इसके अलावा, इसकी मजबूत गोपनीयता और सुरक्षा विशेषताएं आपकी व्यक्तिगत जानकारी को सुनिश्चित करती हैं। और डेटा पूरी तरह से आपके नियंत्रण में है।
एलईडी बैकलिट डिस्प्ले
1440 x 900 पिक्सेल स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन और एलईडी बैकलाइटिंग के साथ डिज़ाइन किया गया, यह मैकबुक एयर अपने 33.78 सेमी (13.3) स्क्रीन आकार के साथ अपने शानदार चमकीले और जीवंत रंगों के साथ आपके देखने के अनुभव को बढ़ाएगा।
चलो फेसटाइम
इसके 720p फेसटाइम एचडी कैमरा के साथ, आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ वीडियो चैट कर सकते हैं। भले ही वे दुनिया के आधे हिस्से में हों। इसका वाइडस्क्रीन प्रारूप सभी को चित्र में फिट कर सकता है। और दोहरे माइक्रोफोन बुद्धिमानी से आपकी आवाज का पता लगाते हैं। और पृष्ठभूमि के शोर को कम करते हैं। जिससे आपको जोर से और स्पष्ट सुना जा सकता है।
थंडरबोल्ट 2.0 के साथ पावरफुल कनेक्शन
यह मैकबुक एयर दो यूएसबी 3.0 और दो थंडरबोल्ट 2.0 पोर्ट से लैस है जिससे आप आसानी से अपने यूएसबी उपकरणों को कनेक्ट कर सकते हैं। और उच्च गति पर डेटा साझा कर सकते हैं।
बैक लाइट वाला कीबोर्ड
इसका कॉम्पैक्ट और आरामदायक पूर्ण आकार का कीबोर्ड बैकलिट है। जिससे आप कम रोशनी होने पर भी आसानी से टाइप कर सकते हैं। इसके बिल्ट-इन एम्बिएंट लाइट सेंसर प्रकाश की स्थिति में बदलाव का पता लगा सकते हैं। और आपको सही लाइटिंग देने के लिए ब्राइटनेस को अपने आप एडजस्ट कर सकते हैं।
मल्टी-टच ट्रैकपैड
अपने सहज और मजेदार मल्टी-टच ट्रैकपैड पर स्वाइप करें, क्लिक करें, पिंच करें या स्क्रॉल करें। इसका विशाल और उत्तरदायी ट्रैकपैड इतना चिकना और यथार्थवादी है। कि ऐसा लगेगा जैसे आप जो देख रहे हैं। उसे छू रहे हैं।
स्टे पोवेरेड 12 घंटे बैटरी तक
यह पावर कुशल मैकबुक एयर एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। ताकि आप पूरे दिन वेब पर सर्फ कर सकें, फिल्में देख सकें या प्रस्तुतियों पर काम कर सकें।               


अब कार में नहीं पड़ेगी ड्राइवर की जरूरत

नई दिल्ली। दुनिया भर में टेस्ला कार ऑटोपायलट की वजह से बहुत प्रसिद्द है। लेकिन कंपनी ने अब कुछ चुनिंदा कस्टमर के लिए फुल सेल्फ ड्राइविंग मोड भी रोल आउट कर दिया है।टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। मस्क ने कहा कि टेस्ला ने इस सप्ताह कुछ चुनिंदा ग्राहकों को पहला “सेल्फ ड्राइविंग मोड” बीटा सॉफ़्टवेयर अपडेट भेजा है, इसे साल के अंत तक रिलीज कर दिया जाएगा। टेस्ला के ‘अर्ली ऐक्सेस प्रोग्राम’ के तहत केवल उन ग्राहकों को सॉफ्टवेयर अपडेट प्राप्त होगा, जो ड्राइवर शहर की सड़कों पर ऑटोपायलट मोड में गाड़ी चलाने में सक्षम हैं। शुरुआती एक्सेस प्रोग्राम का इस्तेमाल टेस्टिंग प्लेटफॉर्म के रूप में किया जाता है ताकि सॉफ्टवेयर बग्स को ट्रैक किया जा सके। मस्क ने कहा कि टेस्ला इस सॉफ़्टवेयर अपडेट के लिए बहुत सावधानी बरत रहा है।                 


मानक के अनुरूप मास्क का उपयोग नहीं होता

लंदन। भारत-ब्रिटेन सहित विभिन्न देशों में सार्वजनिक स्थलों में प्रवेश के लिए जुलाई अंत से ही मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया था। हालांकि, यू-गव के हालिया सर्वे की मानें तो बड़ी संख्या में लोगों ने बार-बार इस्तेमाल में लाए जाने वाले मास्क को तभी से नहीं धोया है। डिस्पोजेबल मास्क का प्रयोग करने वाले लोग तो उसे फेंकने के बजाय लगातार लगाते आ रहे हैं।शोधकर्ताओं की मानें तो अकेले ब्रिटेन में ही 85 फीसदी लोग कपड़े के मास्क को इस्तेमाल के बाद अच्छे से नहीं धो रहे। 15 फीसदी ने बीते तीन महीने में न तो मास्क को एक बार भी धोया है, न ही उसे धूप दिखाई है। वहीं, डिस्पोजेबल मास्क लगाने वाले आधे से ज्यादा लोगों ने उसे इस्तेमाल के बाद नहीं फेंका है। धूप दिखाए बिना ही वे मास्क को बार-बार प्रयोग में ला रहे हैं।                 


असम में भाजपा दोबारा बहुमत हासिल करेगी

गोवर्धन। भारतीय जनता पार्टी की असम इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष और असम सरकार के पर्यटन मंत्री जयंत मल्ल बरुआ ने यहां कहा कि अगले वर्ष विधानसभा चुनाव में भाजपा दोबारा भारी बहुमत के साथ विजय हासिल करेगी और एक बार फिर से असम में सरकार बनाएगी।

श्री बरुआ आज मथुरा में गोवर्धन स्थित शंकराचार्य आश्रम पहुंचकर वहां चल रहे महायज्ञ में आहुति दी और पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ का आशीर्वाद लिया। आश्रम पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले आद्य शंकराचार्य भगवान की पादुका का पूजन किया। इसके बाद असम के मंत्री ने विधि विधान से यज्ञ किया। बरुआ के साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा असम प्रदेश उपाध्यक्ष खलीलुर्रहमान भी शंकराचार्य का आशीर्वाद लेने आश्रम पहुंचे थे।                 

ताहिर के 3 मामलों में जमानत याचिका खारिज

अश्वनी उपाध्याय


गजियाबाद। दिल्ली दंगों के प्रमुख आरोपी और आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की तीन अलग-अलग मामलों में जमानत याचिकाएँ खारिज हो गईं। राजधानी की कड़कड़डूमा अदालत ने दंगों से संबन्धित तीन अलग-अलग मामलों में दायर जमानत याचिकाओं को खारिज किया। अदालत ने जमानत याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि ताहिर हुसैन पर दंगे की साजिश रचने का आरोप है और वह उसी इलाके में रहता है जो दंगों से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।                  


'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...