बुधवार, 21 अक्टूबर 2020

शामलीः डीएम को सीएम के नाम ज्ञापन दिया

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन श्रीमति जिलाधिकारी महोदया जसजीत कौर को दिया। श्रीमति जिलाधिकारी महोदया को ज्ञापन राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट के नेतृत्व में काजल वाल्मीकि प्रदेश प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेश शिमला देवी नंदू प्रसाद वाल्मीकि जिला महामंत्री अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रामस्वरूप बाल्मीकि पूर्व सभासद अरुण झंझोट, मुकेश कुमार, विशाल कुमार, सुमित सौदाई, बलवीर सिंह, सौदाई सलेश, चंद परविंदर कुमार कूड़ा ना ने ज्ञापन ने बताते हुए अनुरोध किया कि कि शामली नगर की मलिन बस्तियों में विकास कार्य कराए जाएं और संपूर्ण जनपद में मुख्य मार्गो को बनवाया जाए एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त गलियों में भी विकास कार्य कराए जाएं और ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे व छतिग्रस्त मकानों को कड़ियों के क्षतिग्रस्त मकानों को पक्का बनवाए जाने की आवास योजना साडे 3 वर्षों से उत्तर प्रदेश में  बंद पड़ी है। पूर्व की भांति ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकानों व क्षति मकानों को बनवाए जाने के लिए बजट उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में भिजवाया जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में एवं शामली जनपद में वह मोहल्ला पंसारी आन वाल्मीकि कॉलोनी में निवासरत क्षतिग्रस्त मकानों को पक्का बनवाने के लिए जांच कराई जाए। इनसे आधार कार्ड की छाया प्रति एवं बैंक खाते की छाया प्रति वह आवेदन पत्र लेकर स्वीकृत कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ इन्हें भी दिलाए जाने की मांग की और शामली मॉल आनंद प्रसाद कॉलोनी के उत्तम कुमार बाल्मीकि पुत्र स्वर्गीय सूरज वाल्मीकि सफाई कर्मचारी शामली नगर पालिका परिषद को कोरोना योद्धा को कोराना संकटकाल में जिस एरिया में कोरोना पॉजिटिव मिले थे। उस एरिया में उत्तम कुमार द्वारा प्रथम आवश्यक सेवा प्रदान करते हुए कोरोना की चपेट में आने पर शामली जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया और उसके बाद शामली जिला चिकित्सालय से उत्तम कुमार वाल्मीकि को जनपद सहारनपुर पिलखनी चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। जिसमें हमें उत्तम कुमार के परिवार से मिलने पर उत्तम कुमार के परिवार ने हमें बताया कि जिला सहारनपुर चिकित्सालय पिलखनी मे जो उपचार चल रहा था। वेंटिलेटर की मशीन बंद की हुई थी और ऑक्सीजन भी उत्तम कुमार को नहीं मिल पाई और पूछने पर वेंटिलेटर की मशीन खराब  बताई  गई यह तमाम बातें उत्तम कुमार की पत्नी द्वारा उसके परिवार द्वारा हमें बताई गई। पिलखनी चिकित्सालय से 9 10 20 20 को मृत्यु होने के बाद उत्तम कुमार को पुलिस द्वारा शामली श्मशान घाट में ले जाकर उत्तम कुमार के परिवार को श्मशान घाट में बुलवा कर उत्तम कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद 10 दिन बीत  जाने पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा दुखी परिवार को संवेदना व्यक्त करने उनके निवास पर कोई नहीं पहुंचा। पीड़ित दुखी परिवार से मिलने के लिए प्रशासनिक अधिकारी जाकर मिले और उन्हें दुख व्यक्त करते हुए सरकार घोषित द्वारा 5000000 रुपए मुआवजा एवं एक सरकारी नौकरी दिलाने के लिए संबंधित कानूनी पूरी प्रक्रिया करा कर इस परिवार की मदद कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अरविंद झंझोट कुमारी काजल वाल्मीकि रामस्वरूप बाल्मीकि पूर्व सभासद नंदू प्रसाद, वाल्मीकि सुमित सोदाई, बलवीर सिंह, सौदाई मुकेश कुमार, विशाल कुमार, शिमला देवी, सलेख चंद, परविंदर कुमार कुडाना शामिल हुए।                         


'मिशन शक्ति' के लिए कार्यशाला का आयोजन

भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली/ ऊन। शासन के निर्देशों के तहत खंड शिक्षा कार्यालय पर नारी महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति, अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यापिकाओं को महिलाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन हेतु जानकारी दी गई। मुख्य सचिव के निर्देश पर खंड शिक्षा कार्यालय पर मिशन शक्ति, अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें नोडल प्रभारी सुनीता आर्य ने 40 अध्यापकों को नारी सशक्तिकरण, नारी सम्मान, स्वावलंबन, महिलाओं के अधिकार, महिला हेल्पलाइन से संबंधित वीडियो डॉक्यूमेंट्री दिखाई तथा महिलाओं के अधिकार एवं सम्मान हेतु जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी संजय डबराल ने सभी अध्यापिकाओं को अपने-अपने विद्यालयों में मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को उद्देश्यों की पूर्ति, क्रियान्वयन व संचालन के साथ सभी गतिविधियां का क्रियान्वयन कराने के निर्देश दिए। जिससे की बालिकाएं अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहें। खंड शिक्षा कार्यालय शामली पर नोडल अधिकारी सुहासिनी ने भी 40 अध्यापिकाओं को प्रशिक्षित किया। इस दौरान खंड शिक्षक अधिकारी संजय डबराल भी मौजूद रहे।               


जन उपयोगी प्रस्तावित भूमि पर अवैध कब्जा

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली/ ऊन। गांव दथेडा में दबंगों ने खलियान व खाद के गड्ढों पर कब्जा कर रखा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। गांव दथेड़ा में खसरा नंबर 332 रकबा. 1330 हेक्टेयर खाद के गड्ढे, खसरा नंबर 49 रकबा .14308 खलियान की भूमि है। जिस पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर रखा है।


गांव वालों को कूड़ा व खाद डालने में परेशानी होती है। इस संबंध में ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में देशराज, रवि कुमार, जमील, जसवीर आदि शामिल रहे।             


बदमाशों का दुस्साहस, 30 लाख की चोरी

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव दुल्लाखेडी में मंगलवार की रात करीब आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए बिजलीघर पर तैनात कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब तीस लाख रुपये का तांबा लूट लिया। बदमाश तांबे को एक वाहन में भरकर कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सुबह के समय शोर मचाने पर वहां से गुजर रहे गांव के कुछ युवकों ने कर्मचारियों को बंधनमुक्त कराकर पुलिस को मामले की जानकारी दी जिससे पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। सीओ थानाभवन व गढीपुख्ता पुलिस भी मौके पर पहुंची, वहीं एसपी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर कर्मचारियों से वारदात की जानकारी ली। तीस लाख रुपये की लूट से जहां पुलिस में हडकंप मचा हुआ है, वहीं ग्रामीणों में भी दहशत है। जानकारी के अनुसार जिले में अपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार की रात भी बदमाशों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए गढीपुख्ता के गांव दुल्लाखेडी स्थित बिजलीघर पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। रात करीब 9 बजे बिजलीघर पर तैनात कर्मचारी महेश निवासी खेडकी थाना गढीपुख्ता व मोनू निवासी कैल शिकारपुर बिजलीघर पर ड्यूटी दे रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति वहां पहुंचा तथा कर्मचारी महेश को किसी काम से बाहर बुलाया, महेश जैसे ही बाहर आया। तभी तीन-चार अन्य बदमाश भी वहां पहुंच गए तथा महेश को तमंचों के बल पर आतंकित करते हुए धक्का देते हुए अंदर ले गए। जहां मौजूद मोनू को भी बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया तथा एक कमरे में बंद कर बाहर का कुंडा लगा दिया तथा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बिजलीघर के प्रांगण में रखी मशीन से करीब तीस लाख रुपये कीमत का काॅपर (तांबा) निकाल लिया और सुबह करीब साढे चार बजे दोनों कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देेते हुए अपने साथ लाए गए वाहन में तांबा लेकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद दोनों कर्मचारियों ने सडक पर भर्ती के लिए दौड लगा रहे कुछ युवकों को आवाज दी जिसके बाद युवक वहां पहुंचे तथा कमरे का कुंडा खोलकर दोनों कर्मचारियों को बंधन मुक्त कराते हुए गढीपुख्ता पुलिस को मामले की सूचना दी। बिजलीघर पर लूट की सूचना से पुलिस में हडकंप मच गया। थानाध्यक्ष महावीर सिंह व अन्य पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। वहीं सूचना पर सीओ थानाभवन अमित सक्सेना, विद्युत विभाग के एक्सईएन राजपाल रघुवंशी, एसडीओ अरूण कुमार, जेई सौरभ सक्सेना भी मौके पर पहुंच गए। सीओ ने उच्चाधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया जिस पर एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। वहीं एसपी नित्यानंद राय भी मौके पर पहुंचे तथा दोनों कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली। कर्मचारियों ने बताया कि बदमाशों की संख्या करीब आधा दर्जन थी जिन्होंने आते ही उन्हें हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया। इस संबंध में बिजलीघर के जेई सौरभ सक्सेना ने गढीपुख्ता थाने पर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। दूसरी ओर लूट की इस वारदात से ग्रामीणांे में भी दहशत है। करीब आधा दर्जन बदमाशों द्वारा सोमवार की रात गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव दुल्लाखेडी बिजलीघर में घुसकर करीब 30 लाख रुपये कीमत का तांबा लूटने की घटना प्रकाश में आयी है, दोनों कर्मचारियों से मामले की जानकारी ली गयी है। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस की सख्ती के बावजूद भी जिले में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। बदमाश अब बिजलीघरों को अपना निशाना बना रहे हैं। करीब दस दिन पूर्व पुलिसवर्दी धारी बदमाशों ने थानाभवन क्षेत्र के गांव अम्बेहटा याकूबपुर में भी कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब तीस लाख रुपये का तांबा लूट लिया था, अब बदमाशों ने मंगलवार की रात गढीपुख्ता के गांव दुल्लाखेडी स्थित बिजलीघर पर धावा बोलकर तीस लाख रुपये का तांबा लूटकर सनसनी फैला दी है। जानकारी के अनुसार जनपद पुलिस बदमाशों के खिलाफ ताबडतोड अभियान चला रही है लेकिन इसके बावजूद भी बदमाशों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। बदमाश अब बिजलीघरों को भी अपना निशाना बना रहे है। मंगलवार की रात बदमाशों ने दुल्लाखेडी स्थित बिजलीघर मंें घुसकर वहां ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को बंधक बनाकर तीस लाख रुपये का तांबा लूट लिया और वाहन में भरकर फरार हो गए। बदमाश करीब आठ घंटे तक बिजलीघर में ही मौजूद रहे लेकिन किसी को घटना की जानकारी तक नहीं हुई। यहां तक कि पुलिस की गश्ती गाडी भी इस दौरान बिजलीघर के पास से दो बार गुजरी लेकिन पुलिस को भी लूटपाट की भनक तक नहीं लग सकी। सुबह करीब साढे चार बजे बदमाशों के जाने के बाद कर्मचारियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी जिससे पुलिस में हडकंप मच गया। वहीं करीब दस दिन पूर्व पुलिसवर्दी धारी बदमाशों ने थानाभवन क्षेत्र के गांव अम्बेहटा याकूबपुर में ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने बिजलीघर पर तैनात एसएसओ रोहताश व मोनू को अपने आपको पुलिसकर्मी बताकर किसी का पता पूछने के बहाने बंधक बनाकर वहां से तीस लाख रुपये का तांबा लूट लिया था तथा एसडीएम में माल भरकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे। सीओ थानाभवन अमित सक्सेना, थानाध्यक्ष प्रभाकर कैंतुरा ने भी मामले का जल्द खुलासा करने का दावा किया था लेकिन आज तक भी बदमाशों के संबंध में कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है, अब बदमाशों ने दुल्लाखेडी स्थित बिजलीघर पर लूटपाट कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है।           


सख्ती के बाद पुलिस के सामने संबंध बड़ी समस्या

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। पुलिस का हर दिन अपराध को खत्म करने का दिन होता है लेकिन हम अपने साथियों की याद मे सिर झुकाए खड़े हैं। जिन्होंने अपना जीवन कर्तव्य-पालन में लगा दिया।उनका सर्वोच्च बलिदान हर किसी के लिए एक प्रेरणा है जो गर्व से खाकी पहनते हैं। 'पुलिस स्मृति दिवस' के अवसर चतुर्थ वाहिनी पीएसी में उन सभी पुलिसजनों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए देश में शांति और सौहार्द की स्थापना के लिए अपने आपको मातृभूमि के लिए बलिदान कर दिया। इस अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्यों को आश्वस्त किया गया कि उनके कल्याण तथा सुख सुविधाओं के लिए पूर्ण संवेदनशीलता के साथ सभी जरूरी कदम उठाने के लिए हमेशा तत्पर है। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज प्रेम प्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी जनपद प्रयागराज एवं जनपद के अन्य सभी अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जनपद प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वालंबन जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होकर वहाँ पर उपस्थित महिलाओं को चल चित्र के माध्यम से जागरूक किया गया एवं अवगत कराया गया। विषम परिस्थिति में अपने पास स्थित टूल्स जैसे मोबाइल से कैसे अपने आप को महिलाएं सुरक्षित रख सकती हैं और सेल्फ डिफेंस कर सकती है।             


अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


अवैध शस्त्र बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़


हापुड़। जनपद के थाना सिंभावली क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी। उस वक्त हाथ लगी, जब मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी। ग्राम शरिफपुर के जंगल में नहर की पटरी के किनारे अवैध हथियार बनाने का कार्य किया जा रहा है।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौका ए वारदात से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस को बड़ी मात्रा में हथियार प्राप्त हुई। थाना सिंभावली पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया और अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिनकी निशानदेही पर  पुलिस ने 20 देसी तमंचा 315 बोर बने हुए ,06अदद बने तमंचे 315 बोर, एक डिब्बे में नाल लोहा एक डिब्बे में पिन लोहा व 8 जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 2 खोखा कारतूस 315 बोर और एक अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्त बाबू पुत्र सहित ग्राम आरिफ पुर श्रावणी थाना बाबूगढ़ तथा दूसरा व्यक्ति जगत सिंह पुत्र सुखबीर सिंह निवासी शरिफपुर थाना सिंभावली जनपद हापुड़ के निवासी गिरफ्तार करने वालों में थाना प्रभारी राहुल चौधरी उपनिरीक्षक बलिंदर सिंह, कॉन्स्टेबल सचिन कुमार,हासिम अली,आदेश बालीयान,आरेन्द्र कुमार, आदि का सहयोग रहा।


पुण्यतिथि पर पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित

रेवाड़ी। मां भारती फाउंडेशन की ओर से राव महिपाल की पुण्यतिथि पर गांव धारण की ढाणी में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फाउंडेशन के सचिव मुकेश पहलवान ने बताया कि राव महिपाल संस्था के संस्थापक प्यारेलाल के छोटे भाई हैं। जिन्होंने फाउंडेशन की नींव रखने में अहम योगदान दिया था। मुकेश पहलवान ने पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की। सौरभ डागर ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण जिस तेजी से बढ़ रहा है उस तेजी से पौधारोपण नहीं हो रहा है। हम सभी को अपने स्तर पर अधिक से अधिक पौधारोपण करने की आवश्यकता है ताकि इस धरा को बचाया जा सके।               


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...