भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन श्रीमति जिलाधिकारी महोदया जसजीत कौर को दिया। श्रीमति जिलाधिकारी महोदया को ज्ञापन राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट के नेतृत्व में काजल वाल्मीकि प्रदेश प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेश शिमला देवी नंदू प्रसाद वाल्मीकि जिला महामंत्री अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रामस्वरूप बाल्मीकि पूर्व सभासद अरुण झंझोट, मुकेश कुमार, विशाल कुमार, सुमित सौदाई, बलवीर सिंह, सौदाई सलेश, चंद परविंदर कुमार कूड़ा ना ने ज्ञापन ने बताते हुए अनुरोध किया कि कि शामली नगर की मलिन बस्तियों में विकास कार्य कराए जाएं और संपूर्ण जनपद में मुख्य मार्गो को बनवाया जाए एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त गलियों में भी विकास कार्य कराए जाएं और ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चे व छतिग्रस्त मकानों को कड़ियों के क्षतिग्रस्त मकानों को पक्का बनवाए जाने की आवास योजना साडे 3 वर्षों से उत्तर प्रदेश में बंद पड़ी है। पूर्व की भांति ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकानों व क्षति मकानों को बनवाए जाने के लिए बजट उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में भिजवाया जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में एवं शामली जनपद में वह मोहल्ला पंसारी आन वाल्मीकि कॉलोनी में निवासरत क्षतिग्रस्त मकानों को पक्का बनवाने के लिए जांच कराई जाए। इनसे आधार कार्ड की छाया प्रति एवं बैंक खाते की छाया प्रति वह आवेदन पत्र लेकर स्वीकृत कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ इन्हें भी दिलाए जाने की मांग की और शामली मॉल आनंद प्रसाद कॉलोनी के उत्तम कुमार बाल्मीकि पुत्र स्वर्गीय सूरज वाल्मीकि सफाई कर्मचारी शामली नगर पालिका परिषद को कोरोना योद्धा को कोराना संकटकाल में जिस एरिया में कोरोना पॉजिटिव मिले थे। उस एरिया में उत्तम कुमार द्वारा प्रथम आवश्यक सेवा प्रदान करते हुए कोरोना की चपेट में आने पर शामली जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया और उसके बाद शामली जिला चिकित्सालय से उत्तम कुमार वाल्मीकि को जनपद सहारनपुर पिलखनी चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। जिसमें हमें उत्तम कुमार के परिवार से मिलने पर उत्तम कुमार के परिवार ने हमें बताया कि जिला सहारनपुर चिकित्सालय पिलखनी मे जो उपचार चल रहा था। वेंटिलेटर की मशीन बंद की हुई थी और ऑक्सीजन भी उत्तम कुमार को नहीं मिल पाई और पूछने पर वेंटिलेटर की मशीन खराब बताई गई यह तमाम बातें उत्तम कुमार की पत्नी द्वारा उसके परिवार द्वारा हमें बताई गई। पिलखनी चिकित्सालय से 9 10 20 20 को मृत्यु होने के बाद उत्तम कुमार को पुलिस द्वारा शामली श्मशान घाट में ले जाकर उत्तम कुमार के परिवार को श्मशान घाट में बुलवा कर उत्तम कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद 10 दिन बीत जाने पर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा दुखी परिवार को संवेदना व्यक्त करने उनके निवास पर कोई नहीं पहुंचा। पीड़ित दुखी परिवार से मिलने के लिए प्रशासनिक अधिकारी जाकर मिले और उन्हें दुख व्यक्त करते हुए सरकार घोषित द्वारा 5000000 रुपए मुआवजा एवं एक सरकारी नौकरी दिलाने के लिए संबंधित कानूनी पूरी प्रक्रिया करा कर इस परिवार की मदद कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अरविंद झंझोट कुमारी काजल वाल्मीकि रामस्वरूप बाल्मीकि पूर्व सभासद नंदू प्रसाद, वाल्मीकि सुमित सोदाई, बलवीर सिंह, सौदाई मुकेश कुमार, विशाल कुमार, शिमला देवी, सलेख चंद, परविंदर कुमार कुडाना शामिल हुए।