निशुल्क सिखाए जा रहे हैं वॉलीबॉल के गुर
कोरोना संक्रमण से सारा देश परेशान है, व खिलाड़ियों में काफी उदासी है
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। इन दिनों खिलाड़ियों को खेल से जोड़ने के लिए अयोध्या में प्रशिक्षक कीर्ति मणि पांडेय द्वारा निशुल्क फिटनेस ट्रेनिंग व वॉलीबॉल का स्किन सिखाई जा रही है और प्रशिक्षक कीर्ति मणि पांडे ने कहा कि कोरोना संक्रमण से खिलाड़ियों को बचाए रखने के लिए जागरूकता के साथ-साथ फिजिकल ट्रेनिंग भी बहुत जरूरी है। इस ट्रेनिंग से शारीरिक एवं मानसिक रूप से खिलाड़ी मजबूत होता है व अपनी नई उर्जा को संचालित करता है। ट्रेनिंग के दौरान खिलाड़ियों को यह भी सिखाया जाता है। इस कोरोना संक्रमण से किस तरीके से खुद को बचाए रखना है और अपने आसपास वालों को भी बचाना है। सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सभी खिलाड़ियों को मार्क्स लगाए रखना है। हाथ को सैनिटाइजर करना है। सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखना है। यह सारी बातों को ध्यान में रखते हुए आपको शअपनी कोशिकाओं को नई ऊर्जा देने के लिए फिजिकल ट्रेनिंग करना है। जिससे उम्मिनितय पावर के साथ-साथ शरीर से कई बीमारियां भी दूर होती हैं। कैम्प संचालित करने के लिए कीर्ति मणि पांडे रईस अंसारी प्रियेश दुबे ,रमाकांत पांडेय रंजीत, अभिषेक सिंह ने खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य बनाने के लिए सभी ने अपना अपना योगदान दिया।