नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने क्लर्क की 2557 भर्तियों के लिए आवेदन की विंडो एक बार फिर से खोलने का फैसला किया है। अवधि में आवेदकों को रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन में करेक्शन (अगर जरूरी हो तो) और फीस का भुगतान करना होगा।
कौन कर सकता है आवेदन
आईबीपीएस के ताजा नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस अवधि के दौरान वही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है जो 6 नवंबर 2020 तक पद के लिए मांगी गई योग्यता पूरी करता हो। इसके अलावा सिर्फ वही आवेदक एप्लाई कर सकते हैं जो 2 सितंबर से 23 सितंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे।
ये भर्तियां बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में खाली पड़े क्लर्क के पदों के लिए की जाएंगी। पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर थी। ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा दिसंबर माह की 4, 12, 13 तारीख को होगी। मेन एग्जाम 24 जनवरी, 2021 को होगा। प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट 1 अप्रैल 2021 को जारी होगी।