पानीपत। नगर निगम कार्यालय में अधीक्षण अभियंता के पद पर रमेश शर्मा ने कार्यभार संभाल लिया है। कार्यकारी अधिकारी बलबीर रोहिल्ला ने पालिका बाजार स्थित कार्यालय में कार्यकारी अधिकारी के पद पर ज्वाइन किया। निगम में ये दोनों रिक्त पद अब भर गए। दैनिक जागरण से बातचीत में कार्यकारी अधिकारी बलबीर ने बताया कि तरावड़ी में सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत रहे। पानीपत नगर निगम में हाउस टैक्स की समस्या गंभीर है। आयुक्त ने उन्हें इस बारे में अवगत करा दिया है। इस समस्या का समाधान करेंगे। लोगों को हाउस टैक्स जमा कराने में कोई परेशानी नहीं आएगी।
शनिवार, 17 अक्तूबर 2020
स्वास्थ विभाग ने वेबसाइट का उद्घाटन किया
स्वास्थ्य विभाग ने किया वेबसाइट का उद्घाटन
पलवल। उपायुक्त नरेश नरवाल ने लघु सचिवालय पलवल के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट का उद्घाटन किया। सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि अब स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसमें कोरोना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम व अस्पताल में भर्ती आदि से संबंधित जानकारियां शामिल हैं।
अखंड ज्योत प्रज्वलित कर नवरात्रि प्रारंभ किए
बठिडा। माता वैष्णो देवी मंदिर पटेल नगर में नवरात्र के शुभपर्व के मौके पर मंदिर ट्रस्ट की ओर से अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर नवरात्र पर्व का शुभारंभ किया गया। मंदिर ट्रस्ट के कार्यकारिणी सदस्य पवन शास्त्री ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पंजाब सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए फिजिकल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान रखते हुए मंदिर के मुख्य पुजारी विजय गौड़ ने सर्वप्रथम मां दुर्गा का विधिवत पूजन किया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के प्रधान सोमराज गर्ग, उपप्रधान सुशील गोयल, सतीश गोयल, मास्टर मेहर चंद, जोगिदर गर्ग, तरसेम गर्ग, रमेश गर्ग, गुरशरण दास गोयल, विनोद बांसल, डीपी. बांसल, अशोक जैन, टिकू शर्मा, जतिदर गर्ग, गोरा लाल, सुमित मित्तल, डाक्टर वरिदर शर्मा, अमरजीत सिगला, विनोद गर्ग, पवन गोयल के अलावा महिला संकीर्तन मंडली भारत नगर, ग्रीन एवेन्यू ,पटेल नगर ने बड़ी श्रद्धापूर्वक माता का पूजन किया और आखिर में माता जी की आरती की। पवन शास्त्री ने बताया कि नवरात्रों में प्रतिदिन सुबह हवन किया जाएगा और उसके बाद माता का भजन संकीर्तन होगा। सायंकाल प्रतिदिन की तरह विशेष आरती का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तों से प्रार्थना है कि मंदिर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें और मुंह पर मास्क अवश्य पहनकर आएं।
15 लोगों को कठोर कारावास की सजा सुनाई
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कहा कि दिल्ली की एक अदालत ने आईएसआईएस साजिश मामले में पहले दोषी ठहराए जा चुके 15 लोगों को शुक्रवार को कठोर कारावास की सजा सुनाई है। मामला सीरिया स्थित आईएस मीडिया प्रमुख युसूफ-अल-हिंदी की ओर से भारतीय मुस्लिम युवाओं के संगठन में भर्ती से जुड़ा हुआ है। दरअसल यूसुफ मुस्लिम युवाओं को आतंकी संगठन के लिए चुनना चाहता था और उनसे भारत में आतंकवादी गतिविधि करवाना चाहता था। एनआईए के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया, “दिल्ली की एक कोर्ट ने शुक्रवार को आईएसआईएस साजिश मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ सजा की घोषणा की है।”
मुस्लिम युवकों ने पीट-पीटकर हत्या की
दलित युवक राहुल के परिवार से मिले कपिल मिश्रा और तेजिंदर बग्गा, मुस्लिम युवकों ने कर दी थी पीट कर हत्या
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर में दलित युवक राहुल की 5 मुस्लिम युवकों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। राहुल का दोष केवल इतना था कि वह एक मुस्लिम लड़की से फोन पर बात करता था। राहुल के घर पर मिलने आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी का कोई नेता नहीं गया। ऐसे में अब दिल्ली बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा और कपिल मिश्रा उनके घर पहुंचे और परिवार को मदद का पूरा भरोसा दिया। परिवार से मिलने के बाद कपिल मिश्रा ने कहा की अभी मैं और भाई तजिंदर बग्गा जी आदर्श नगर में राहुल जी के परिवार से मिले। हम एक बेटे की तरह परिवार का साथ देंगे न्याय सुनिश्चित करने में भी और परिवार को दुबारा खड़े होने भी हम ने राहुल की बहन की पूरी पढ़ाई, शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का निर्णय किया है। राहुल के पिताजी जी एक टैक्सी है जो किश्तों में ली गयी है। उसकी किश्तों की जिम्मेदारी भी हम उठाएंगे। दिल्ली पुलिस से प्रार्थना है कि सभी अपराधियों को गिरफ्तार करें और इस भयानक अपराध में शामिल लड़को को नाबालिग नहीं पेशेवर अपराधियों की तरह समझा जाये। मुख्यमंत्री केजरीवाल जी से निवेदन है कि उनके बंगले से दस मिनट दूर ही आदर्श नगर है। सरकार के मुखिया को इस परिवार से मिलने आना चाहिये साथ ही, जिस प्रकार कुछ अन्य मामलों में दिल्ली सरकार ने पीड़ित परिवारों को एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी की दी है। वैसे ही बिना किसी भेदभाव के राहुल के परिवार को भी एक करोड़ रुपये और एक सरकारी नौकरी दी जाएं।
व्रती यात्रियों को मिलेगी फलाहार की सुविधा
फिर से शुरू हुई तेजस एक्सप्रेस ट्रेन, वृत रखने वाले यात्रियों को मिलेगी फलाहार की सुविधा
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस आज से अपनी सेवाएं शुरू कर रही हैं। इन ट्रेनों को एक बार फिर शुरू करने के साथ ही आईआरसीटीसी ने पैसेंजर्स के लिए कुछ गाइडलाइंस भी जारी किया है। ऐसे में अगर आप भी इन ट्रेनों से ट्रैवल करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए इन गाइडलाइंस के बारे में जानना जरूरी है। आईआरसीटीसी ने एक बयान जारी कर कहा है कि तेजस एक्सप्रेस मैनेज करने वाले सभी कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है, ताकि कोविड-19 संक्रमण के लिए सभी प्रोटोकॉल को हर स्तर पर अपनाया जा सके। पैसेंजर्स और स्टाफ की सुरक्षा को सबसे वरीयता दी जाएगी। पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जारी किया गया है। एक बार बैठने के बाद पैसेंजर्स को अपने सीट्स एक्सचेंज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी पैसेंजर्स और स्टाफों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सभी के लिए अपने स्मार्टफोन में ‘आरोग्य सेतु’ ऐप इंस्टॉल करना अनिवार्य होगा। टिकट बुकिंग के समय सभी पैसेंजर्स को इस बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। सभी पैसेंजर्स को ट्रैवल से पहले कोविड-19 प्रोटेक्शन किट दिया जाएगा। इस किट में हैंड सैनिटाइजर की एक बॉटल, एक मास्क, एक फेस शिल्ड और एक जोड़ी ग्लव्स होंगे। ट्रेन कोच में एंट्री से पहले सभी पैसेंजर्स की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और हैंड सैनिटाइज कराया जाएगा। पैंट्री एरिया और शौचालय को समय-समय पर डिसइन्फेक्ट किया जाएगा। पैसेंजर्स के सामान व बैग को भी डिसइन्फेक्ट किया जाएगा। इसके लिए अलग से स्टाफ लगाए जाएंगे। कोच के अंदर उन जगहों को समय-समय पर साफ किया जाएगा, जो बार-बार टच किए जाते हों। सर्विस ट्रे और ट्रॉली को भी डिसइन्फेक्ट किया जाएगा। व्रत रखने वाले पैसेंजर्स के लिए फल
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए तेजस ट्रेनों में डायनेमिक प्राइसिंग नहीं लागू किया जाएगा। चूंकि, आज से नवरात्र भी शुरू हो रहा है। इसी को देखते हुए आईआरसीटीसी पैसेंजर्स को फल भी उपलब्ध कराएगा।
किसानों के मुद्दे को लेकर उपायुक्त से बैठक
किसानों के मुद्दों को लेकर मृणालिनी सिंह ने की जीडीए उपाध्यक्ष कंचन शर्मा से मुलाक़ात
अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। जिले की वेवसिटी में उचित मुआवजा न मिलने के कारण धरने पर बैठे किसानों को इंसाफ दिलाने के लिए स्थानीय सांसद व केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह की बेटी मृणालिनी सिंह गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा से मुलाकात की और किसानों की परेशानी से उन्हें अवगत करवाया। साथ ही किसानों को भरोसा दिलाया कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। आपको बता दें कि वेवसिटी में अधिग्रहीत जमीन का उचित मुआवजा न मिलने के कारण किसान जमीन पर कब्जा देने के लिए तैयार नहीं हैं। जबकि बिल्डर प्रशासन की मदद से जमीन पर कब्जा लेने की कोशिश करता है। बुधवार को भी बिल्डर ने ऐसा किया। जिस वजह से वहां पर हंगामा हुआ। बृहस्पतिवार को किसान केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह से मिलने के लिए दिल्ली स्थित उनके आवास गए। जहां केंद्रीय मंत्री की बेटी मृणालिनी सिंह से हुई। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया था कि शुक्रवार को वह जीडीए वीसी से मुलाकात करेंगी। मृणालिनी सिंह ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस प्रकरण में संबंधित बिल्डर से भी वार्तालाप कर समस्या का निस्तारण कराने का प्रयास करेंगी। किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती है तब तक उनकी जमीन पर कब्जा लेने की कोशिश न की जाए।
27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा
27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा गणेश साहू कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...