गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

खिलाफतः विभाग के कर्मचारियों का कद बढ़ा

संदीप मिश्र


लखनऊ। निजीकरण की वापसी के बाद बिजली विभाग के अ​धिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। विभाग को बचाए रखना है तो कार्यों से समझौता नहीं किया जा सकता है। निजीकरण वापसी के दौरान सरकार और प्रबंधन की ओर से सफ तौर पर संदेशित किया गया है आपको मौका दिया गया है। इस बार उपभोाक्ताओं के हितों का ध्यान रखते हुए बेहतर आपूर्ति के साथ ही अधिक से अधिक राजस्व बढ़ोतरी हो सके, काम करना है। लेकिन इतना सब होने के बाद भी विभाग के अधिकारी काम नहीं करके, दूसरे संवर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर ठीकरा फोड़ने में लगे हैं। विभाग के उपखंड (जो डायरेक्ट हैं), अधिशासी, अधीक्षण और मुख्य अभियंता काम नहीं करने और लापरवाही का सीधा आरोप जूनियर इंजीनियरों यानि अवर अभियंताओं पर लगा रहे हैं। इन सभी अधिकारियों का सीधे तौर पर कहना है कि जूनियर इंजीनियर काम नहीं करते हैं। वे सिर्फ संगठन की राजनीति और अन्य कामों में लगे रहते हैं।                        


दुनिया भर के शेयर बाजारों मे भारी गिरावट

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में चुनाव के पहले राहत पैकेज नहीं आने की आशंका के चलते दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है। पहले एशियाई बाजार और अब यूरोपीय बाजारों में भी तेज बिकवाली देखने को मिल रही है। इन्हीं संकेतों का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा लुढ़क गया। वहीं, एनएसई के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में 300 अंक की गिरावट आई। इस गिरावट में निवेशकों के 3 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशकों को फिलहाल घबराना नहीं चाहिए। बल्कि निचले स्तरों पर अच्छे शेयरों में खरीदारी करना बेहतर रणनीति होगी। लेकिन शेयर बाजार में अगले कुछ दिनों तक भारी उठा-पटक देखने को मिल सकती है।             


बिना किसी प्रक्रिया के निगम ने टेंडर छोड़ा

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। नगर निगम ने जीटी रोड पर आप्यूलेंट मॉल के पास पार्किंग का ठेका बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के छोड़ दिया है। इस मामले में जोनल प्रभारी अनभिज्ञता जता रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि तहसील के आस-पास एवं जीटी रोड पर आप्यूलेंट मॉल के पास पार्किंग का ठेका गुपचुप तरीके से चहेतों को दे दिया गया। नियमानुसार एनजीटी के आदेश में यह साफ किया गया है कि तारकोल से बनी सड़क पर किसी भी स्थिति में पार्किंग का ठेका नहीं छोड़ा जाएगा। निगम सदन की बैठक के दौरान भी एनजीटी के आदेश का मुद्दा उठा था और कई पार्षदों के द्वारा इस बात को रखा कि तारकोल से बनी सड़क पर वाहन पार्किंग के ठेके न छोड़े जाएं। सड़कों पर वाहन पार्किंग के ठेके छोड़े जाने के चलते जाम की समस्या उत्पन्न होती है।               


103 डग्गामार वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई

हापुड़ में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई 103 डग्गामार बसों के खिलाफ की कार्रवाई।
अतुल त्यागी


हापुड़। जनपद में लगातार तीन दिन से डग्गामार वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एआरटीओ महेश शर्मा ने कई जिलों के परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बड़ी कार्रवाई की है। 3 दिन से लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत 103 डग्गामार बसों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 103 वाहनों को सीज किया गया है और वाहन चालकों को जो इधर से उधर हो कर निकल रहे थे उन्हें हिदायत दी गई है। अगर अपने कारनामों से बाज नहीं आए तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी अभी भी परिवहन विभाग की तरफ से अधिकारी जगह-जगह वाहनों के खिलाफ कर रहे हैं कार्रवाई और भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है डग्गामार वाहन स्वामियों के खिलाफ।


त्योहारी सीजन को लेकर बैठक आयोजित की

दुर्गापूजा एवं दशहरा के आयोजन के सम्बंध में बैठक सम्पन्न


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। दुर्गापूजा एवं दशहरा के अवसर पर कोविड-19 के मानको का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय-जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में देर शाम दुर्गापूजा एवं दशहरा के आयोजन के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराते हुए ही दुर्गापूजा के आयोजन की अनुमति दी जायेगी। कहा कि इसका विशेष ध्यान रखा जाय कि इस अवसर पर अधिक संख्या में भीड़ एकत्र न होने पाये। जिलाधिकारी ने कहा कि पण्डालों में प्रवेश और बाहर निकलने का अलग-अलग मार्ग सुनिश्चित होना चाहिए। आयोजको को आश्वस्त करना होगा कि वे अपने यहां लगने वाले पण्डालों में कोविड-19 के मानको का कड़ाई से पालन करेंगे एवं किसी भी स्थिति में भीड़ एकत्र नहीं होने देंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि पण्डालों के बाहर न तो किसी प्रकार के ठेले की दुकान लगेगी और न ही किसी प्रकार के खाद्यय सामग्री की बिक्री होगी। दशहरा के दौरान होने वाली रामलीला का मंचन एवं राम चरित्र मानस पाठ के बारे में भी अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभिन्न रामलीला कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ वार्ता करके सुनिश्चित कर ले कि कोविड-19 के मानको का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जायेगा। सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाइजिंग एवं मास्क का पूर्णता अनुपालन सुनिश्चित रहेगा। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले दुर्गा पूजा एवं रामलीला मंचन के बारे में भी विशेष सर्तकता एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भीड़ को नियंत्रित करना बड़ी चुनौती है, इसके लिए पहले से ही सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने रावण दहन पर विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि रावण दहन में ग्रामीण क्षेत्रों में काफी संख्या में भीड़ होती है, इसलिए उस दिन विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने मूर्तियों के विसर्जन की तैयारियों के बारे में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि विसर्जन की जगह पहले से सुनिश्चित कर ली जाये और वहां पर पानी की उपलब्धता, लाइट, साफ-सफाई की पहले से ही मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये, जिससे कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाये। उन्होंने कहा कि प्रयास किया जाये कि रात्रि में विसर्जन न होे, शाम तक मूर्तियों का विसर्जन करा लिया जाये, इसके लिए पुलिस विभाग को विशेष रूप से व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने विसर्जन स्थल की सूची बनाकर तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सर्वश्रेष्ठ कुमार त्रिपाठी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के विशेष निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर पूर्व में अप्रिय घटनाओं के होने की जानकारी मिली है, ऐसी स्थिति में उन जगहों पर विशेष सर्तकता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि विसर्जन स्थल तक पुलिस एवं गांव का सम्भ्रांत व्यक्ति जरूर होना चाहिए, जिससे कि किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाये। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि विसर्जन स्थलों तालाबों, पोखरों इत्यादि में अधिक गहराई वाले जगहों पर रेड सिग्नल जरूर होना चाहिए, जिससे कि विसर्जन के समय लोगो को गहराई की जानकारी हो सके और किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम प्रशासन, एडीएम सिटी-श्री ए0के0 कनौजिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।             


नैनी में संपन्न की गई पीस कमेटी की बैठक

प्रयागराज जमुना पार नैनी थाना में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। नैनी थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए नैनी व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष चंद केसरवानी नैनी के समस्याओं का चर्चा किया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस क्षेत्राधिकारी करछना आईपीएस महोदय तथा संचालन नैनी व्यापार मंडल महामंत्री घनश्याम जायसवाल ने किया। बैठक में मुख्य रूप से नैनी थाना प्रभारी सिंह साहब व नैनी पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील दुबे पत्रकार बंधु विभिन्न रामलीला कमेटी के पदाधिकारी दुर्गा पूजा कमेटी पदाधिकारी जिला अपराध निरोधक के पदाधिकारी नैनी व्यापार मंडल पदाधिकारी रामसागर योगा ग्रुप के मीडिया प्रभारी सतीश शर्मा, डॉ यम ए सिद्दीकी, रवि मिश्रा एवं सैकड़ों सम्मानित समाजसेवी मौजूद रहे।               


सपा से संरक्षक मुलायम के लिए पूजा-अर्चना

प्रयागराज बड़े हनुमान मंदिर पर सपा संरक्षक माननीय नेताजी के लिए की गई पूजा अर्चन


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। संगम में स्थित बड़े हनुमान मंदिर पर सपा संरक्षक माननीय श्री मुलायम सिंह यादव एवं पत्नी साधना गुप्ता एवं अन्य दो लोगों की कोरोना पॉजिटिव खबर आने के बाद प्रयागराज समाजवादी कार्यकर्ताओं ने पूजन अर्चन कर के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की गई। जानकारी के मुताबिक प्रयागराज समाजवादी कार्यकर्ता श्यामू यादव ने बताया सपा संरक्षक माननीय नेता के कोरोना पॉजिटिव की खबर आने के बाद युवा संगठन में उदासी छा गई। क्योंकि सपा संरक्षक माननीय नेता जी काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं।
इसी क्रम में प्रयागराज समाजवादी सारे कार्यकर्ताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मंगल कामना में मुख्य रूप से सर्वश्री श्री बृजेश केसरवानी, राजेश यादव, विमलेश विश्वकर्मा, दिनेश प्रजापति, शंभू यादव, सगत कुमार, छोटू कनौजिया, रितेश जयसवाल, विजय सोनकर, संदीप पटेल, त्रिलोकीनाथ सोनकर, महेश निषाद, सीपू शुक्ला, मोहम्मद सुफियान व सनी समाजवादी साथियों ने सपा संरक्षक नेताजी के स्वस्थ होने की कामना की।                


सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...