गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

सोने की तस्करी में दाऊद का संबंध मिला

कोच्चि। केरल में सोने की तस्करी के मामले में एनआईए ने एक आरोपी और भारत के मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर और उसके गिरोह के बीच संबंध पाया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की जांच में सामने आया है कि मामले में एक आरोपी ने तंजानिया का दौरा किया गया था, जहां 1993 के मुंबई धमाकों के अभियुक्त दाऊद का अच्छा खासा नेटवर्क है और वो हीरे का कारोबार और शस्त्रों की तस्करी करना चाहता है। एक विशेष एनआईए अदालत में एनआईए ने बुधवार को ये खुलासा किया। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया, के.टी. रमीज और एम. शराफुद्दीन ने कई मौकों पर तंजानिया का दौरा किया और दाऊद के करीबी सहयोगी फिरोज ‘ओएसिस’ से मुलाकात की और देश में शस्त्रों की तस्करी के तरीकों पर चर्चा की।             


हत्या व दुष्कर्म मामले का स्थानांतरण,निर्णय सुरक्षित

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने हाथरस के सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या मामले को इलाहाबाद उच्च न्यायालय स्थानांतरित करने के संकेत के साथ गुरुवार को फैसला सुरक्षित रख लिया। मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी. रमासुब्रमण्यम की खंडपीठ ने विभिन्न पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सॉलिसटर जनरल तुषार मेहता, राज्य पुलिस महानिदेशक की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे, आरोपियों में से एक की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा, पीड़िता के परिजनों की ओर से सीमा कुशवाहा और एक हस्तक्षेपकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता वकील इंदिरा जयसिंह ने खंडपीठ के समक्ष दलीलें पेश की।             


सस्ता घर खरीदने का सपना अब पूरा होगा

आपका भी सस्ता घर खरीदने का सपना होगा पूरा, केंद्र सरकार ने उठाया ये कदम।


नई दिल्ली। अपना घर या प्रॉपर्टी, हर किसी का सपना होता है। इस सपने को साकार करने के लिए बैंक सस्‍ती ब्‍याज दर पर लोन भी देते हैं। हालांकि इसके बावजूद रियल एस्‍टेट में खरीदारी सुस्‍त है। इस सुस्‍ती को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने राज्‍यों को एक जरूरी सलाह दी है। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने राज्यों को प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन पर स्टांप शुल्क घटाने को कहा है। उन्‍होंने कहा कि राज्यों द्वारा ऐसा करने से रियल एस्टेट की कुल लागत घटेगी और घरों की बिक्री बढ़ेगी। दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि सरकार ने पिछले छह साल के दौरान इस क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए रीयल्टी कानून रेरा जैसे कई उपाय किए हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान वित्त मंत्रालय के साथ भारतीय रिजर्व बैंक ने इस क्षेत्र की चिंताओं को दूर करने के लिए कई कदम उठाए हैं। दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि मुंबई, महाराष्ट्र में संपत्ति का रजिस्‍ट्रेशन सुधरा है। और यह कोविड-19 से पूर्व के स्तर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने स्टांप शुल्क कटौती का अच्छा फैसला लिया है। और कई बिल्डरों ने इस कटौती का लाभ घर खरीदारों को दिया है।
मिश्रा ने बताया हमने इस बारे में सभी राज्यों को पत्र लिखा है। मैं विभिन्न प्रमुख सचिवों ओर राज्यों के सचिवों के साथ संपर्क में हूं। मैं चाहता हूं कि वे भी इस तरह का कदम उठाएं जिससे लागत में कटौती होगी। सचिव ने कहा कि रीयल एस्टेट क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है। और इसका देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और रोजगार सृजन में बड़ा योगदान है। मिश्रा ने बिल्डरों से कहा कि वे महामारी के इस समय में पुनरावलोकन करें और यह देखें कि लागत को कैसे घटाया जा सकता है।               


अंतिम चरण के चुनाव के लिए नामांकन किया

कटिहार। जिले में तीसरे और अंतिम चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को किसी प्रत्याशी ने मनिहारी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन नहीं किया। नामंकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही। कार्यालय परिसर के चारों ओर बैरिकेडिग कर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। नामांकन प्रपत्र भरने के लिए बुधवार को नागेंद्र चन्द्र मंडल व रामेश्वर हेम्ब्रम ने नाजिर रसीद कटाया है। अब तक पांच लोगों ने नामांकन प्रपत्र के लिए एनआर कटाया है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर भी तैयारी की गई है।               


सुरक्षाकर्मी ने की अभद्रता, किया विरोध प्रदर्शन

खटीमा। दुग्ध समिति सचिव वैलफेयर सोसायटी ने उधम सिंह नगर दुग्ध संघ के सुरक्षा कर्मी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सोसायटी से जुडे़ विभिन्न गांवों के दर्जनों सचिव बुधवार को दुग्ध संघ कार्यालय गेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने नारेबाजी कर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रधान प्रबंधक को 10 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। जिसमें कहा कि 10 अक्टूबर को होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए सचिव संघ कार्यालय आ रहे थे। इसी दौरान मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा उनसे अभद्रता की गई। उक्त सुरक्षा कर्मियों ने सचिवों के विरुद्घ पुलिस से झूठी शिकायत की। उन्होंने अभद्रता करने वाले कर्मियों के विरुद्घ कार्रवाई करने, कम गुणवत्ता वाले बीज का दाम कम करने, गाय-भैंस का दूध अलग-अलग संग्रह करने पर रोक लगाने, प्रोत्साहन धनराशि को आवंटित ना करने, दुग्ध मूल्य में वृद्घि करने, सचिवों को अन्य कार्यो का परिश्रम देने, सचिवों को मानदेय देने आदि समस्याओं के जल्द निस्तारण करने की भी मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं किया जाता है, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। विधायक पुष्कर सिंह धामी ने भी मौके पर सोसाएटी के सदस्यों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। इस मौके पर यूसीडीएफ के डायरेक्टर राम पांडे, रीना राना, गोविंद सिंह, चंदू मुडेला, हरीश कोठारी, भैरव सिंह, कुंडल सिंह, राम सिंह धामी, घनश्याम कापड़ी, राजेंद्र रुमाल, बसंती धामी आदि मौजूद थे।                      


2 सहकारी संस्थाओं में संपत्ति का विवाद

रुद्रपुर। संपत्ति के विवाद में दो सहकारी संस्थाएं एक दूसरे पर अतिक्रमण व धोखाधड़ी के आरोप लगा रही हैं। मामला पुलिस के बाद अब विभागीय अधिकारियों तक पहुंच गया है। इसमें सहकारिता विभाग के उप निबंधक कुमाऊं मंडल ने सहायक एआर को जांच के लिए लिखा है। ऐसे में अब एडीसीओ रुद्रपुर एमएल वर्मा ने मामले की जांच शुरू कर दी है। तराई विकास संघ, टीवीएस का कार्यालय इंदिरा चौक के पास मस्जिद के सामने है। राज्य भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक मान सिंह सैनी का कहना है कि संपत्ति बटवारे में उन्हें एक एकड़ जमीन व कुछ दुकानें मिली हैं, जिस पर से टीवीएस कब्जा नहीं छोड़ रहा है। एमडी ने आरोप लगाया है कि टीवीएस सचिव साकेत साही ने बिना किसी सूचना के दुकान का एक हिस्सा तोड़ कर किचन बना लिया है। वहीं, दुकान में स्थित संस्था के कागजात भी खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया है। टीवीएस के सचिव साकेत साही का कहना है कि राज्य भंडारण निगम बीते कई सालों से तराई विकास संघ का किराएदार है। भंडारण निगम का किराया और मुआवजे के रूप में करीब 60 लाख का बकाया है। दुकान में तोड़फोड़ तराई विकास संघ के बोर्ड सदस्यों की सहमति पर किया गया है। एडीसीओ एमएल वर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है।               


फाटक के नवीनीकरण में वर्किंग टीम जुटी

लुधियाना। शहर के ग्यासपुरा रेलवे फाटक का नवीनीकरण होने लगा है। विभाग की वर्किंग टीम काम में जुट गई है। योजना के मुताबिक रेल ट्रैक अपडेट करना, ट्रैक के साथ सड़क व्यवस्था मजबूत करना, रेलवे फाटक व बैरियर का नवीनीकरण करने के साथ इस फाटक की अन्य खामियों को दूर किया जाएगा। टीम इस समय रेल ट्रैक अपडेट करने में जुटी है। इसके तहत ट्रैक के साथ पत्थर डालने, स्लीपर चेंज करने, पुरानी पटरी हटाकर नई लगाने का काम जारी है। दरअसल, ग्यासपुरा फाटक पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे रेलवे अधिकारी भी चितित हैं। फिरोजपुर रेल मंडल की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि यहां दुर्घटना न हो, इसके लिए समुचित व्यवस्था की जाए। ऐसे में लुधियाना का इंजीनियरिग डिपार्टमेंट इस काम में जुट गया है।


सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...