यूपी उपचुनावः समाजवादी पार्टी ने दो और उम्मीदवार किए घोषित।
मनोज तिवारी
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने बांगरमऊ और देवरिया विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। बांगरमऊ में पार्टी के उम्मीदवार सुरेश कुमार पाल होंगे जबकि देवरिया में वरिष्ठ नेता ब्रह्म शंकर त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले अमरोहा में नौगांव सादात आगरा की टूंडला कानपुर की घाटमपुर और जौनपुर की मल्हनी सीट पर पार्टी उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है। बुलंदशहर पर अभी प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं हुआ है। यूपी में 3 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं। लकी यादव जौनपुर जिले की मल्हनी सीट से सपा के उम्मीदवार होंगे। वो दिवंगत पारसनाथ यादव के बेटे हैं। वहीं नौगांवा सादात में सैयद जावेद अब्बास पार्टी उम्मीदवार होंगे। राज्य मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन के बाद अगस्त में यह सीट खाली हो गई थी। गौरतलब है कि वह कोविड-19 से संक्रमित थे। टूंडला में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार महाराज सिंह धनगर और घाटमपुर के उम्मीदवार इंद्रजीत कोरी होंगे। कोविड-19 के कारण मंत्री कमल रानी वरुण की मृत्यु के बाद घाटमपुर सीट खाली हो गई है। पार्टी ने बुलंदशहर सीट अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के लिए छोड़ दी है।