मंगलवार, 13 अक्तूबर 2020

इश्क चढ़ा परवान, सब बंधन खत्म

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जब इश्क का जादू परवान चढ़ता है तो जाति, धर्म और लिंग के बंधन खुद खत्म हो जाते हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ऐसा ही प्रेम प्रसंग सामने आया है। यहाँ की दो लड़कियां एक-दूसरे के साथ पति-पत्नी के रूप में रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। ये दोनों ग्रेजुएशन की छात्राएं हैं। दोनों विवाह करने के लिए तब घर से भाग गईं, जब उनमें से एक लड़की की शादी कहीं और तय कर दी गई। मामला सदर थाना इलाके का है। सदर थाना के गोबरसही की छात्राएं सोनी और मोनी (काल्पनिक नाम) दसवीं कक्षा से ही साथ में पढ़ती आ रही हैं। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी इसी वजह से उन्‍होंने इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन में एक साथ एक कॉलेज में एडमिशन कराया। बचपन की यह दोस्ती युवा अवस्‍था की दहलीज पर मोहब्बत में बदल गई और दोनों ने एक दूसरे को हमराह के रूप में देखना शुरू कर दिया। सोनी हीर बन गई, तो उसकी दोस्त रांझा। मोनी ने इसके लिए अपना पहनावा और चाल-ढाल लड़कों जैसा बना लिया। दोनों एक दूसरे के साथ चार सालों से गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के रिलेशन में रहने लगे थे। वे एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। इस बीच, प्रेमिका सोनी के परिजनों ने उनकी शादी कहीं और तय कर दी। सोनी को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने प्रेमी मोनी से पूरी बात बताई। दोनों को जब इस मुसीबत से बचने का कोई रास्ता नहीं सुझा तो 6 अक्टूबर को दोनों घर से फरार हो गए।                   


एससी ने दो बेटों को जमकर लताड़ लगाईं

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। एक मामले की सुनवाई के दौरान सर्वोच्च अदालत ने दो बेटों को जमकर लताड़ लगाई। ये बेटे अपने पिता की देखभाल नहीं कर रहे थे और उन्हें आर्थिक मदद भी देना बंद कर दिया था। इतना ही नहीं पुश्तैनी घर से पिता को बाहर भी कर दिया था। इसके बाद पिता को अपनी आजीविका के लिए खुद ही व्यवस्था करने को मजबूर होना पड़ा। जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ ने बेटों के वकील से स्पष्ट रूप से कहा कि बेटे अपने पिता के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते हैं। पिता की देखभाल करना कानून के तहत उनका एक कर्तव्य है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘आप अपने पिता के लिए कुछ भी नहीं कर रहे हैं। वह आपके पिता हैं। हमारे सामने इस बात को बताया गया है कि आप दोनों मल्‍टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं। यह मत भूलिये कि आज आप जो भी हैं, अपने पिता की बदौलत हैं।’            


उत्तराखंड के यात्रियों के लिए खास खबर

देहरादून। दिल्ली और गाज़ियाबाद से हरिद्वार-देहारादून जाने वाले यात्रियों के लिए एक खास खबर है। दिल्ली से चलकर देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 15 अक्तूबर से पुनः अपनी यात्रा शुरू कर रही है। इस ट्रेन के चलने से उन एनसीआर के हजारों लोगों को सुविधा मिलेगी जो विकेंड पर या किसी अन्य कारणों से हरिद्वार जाकर उसी दिन या अगले दिन वापस आना चाहते हैं। स्टेशन अधीक्षक कुलदीप त्यागी ने बताया कि 02017 शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 06.45 बजे चलेगी और सुबह 7:23 बजे गाजियाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आएगी। यहां से 7:25 पर देहरादून की तरफ रवाना होगी और दिन में 12:50 पर देहरादून पहुंच जाएगी। देहरादून से शाम को 16:55 पर चलकर गाजियाबाद स्टेशन पर रात 22:09 बजे पहुंचेगी। दो मिनट गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकने के बाद यह ट्रेन रात में 22:50 पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यात्री इस ट्रेन से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की और हरिद्वार के लिए यात्रा कर सकेंगे। यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही ट्रेन में बैठने की अनुमति मिलेगी।           


वायरस ने फास्ट फूड को जिंदगी से भगाया

कोरोना संक्रमण ने लोगों के रोजमर्रा के खान-पान में बदलाव ला दिया है। लोगों के पसंदीदा फास्ट फूड पिज्जा, बर्गर, चाउमीन और कोल्ड डिंक से काफी हद तक दूर कर दिया है। अगर कोरना ने आपके इस खान-पान को दूर कर दिया तो आप उन्हें हमेशा के लिए दूर कर दीजिए। क्याकि अगर आपको अच्छी सेहत और कोरोना से लड़ने की ताकत पैदा करना है तो आप पौष्टिक खाना खाएं।


मौसमी फल खाएं
अच्छी सेहत पाने के लिए मौसमी फल और सब्जियों को खाने में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। इसमें आयरन, कैल्शियम, मिनिरल्स, विटामिन डी व सी समेत कई प्रकार के तत्व पाए जाते हैं।             


2 दिन पांच राज्यों में बारिश का अलर्ट

कोलकाता। भारतीय मौसम विभाग ने आज से लेकर अगले दो दिनों के लिए देश के 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बना हुआ लो प्रेशर एरिया अब हाई प्रेशर में तब्दील हो गया है। जिसकी वजह से सोमवार शाम से हैदराबाद, कर्नाटक और ओडिशा के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। हैदराबाद में लगातार हो रही बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई हैं और आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, लोगों को आने -जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।             


नियंत्रण रेखा के पास गोला-बारूद बरामद

जम्मू कश्मीर: पीओके नियंत्रण रेखा के पास हथियार, गोला-बारूद बरामद।


श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से हथियारों की तस्करी को विफल करते हुए बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में तैनात सतर्क सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना द्वारा पीओके से हथियार भेजने एक और प्रयास को विफल किया। उन्हाेंने बताया कि खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने नियंत्रण रेखा के पास सोमवार को शाम साढ़े छह बजे तलाश अभियान शुरू किया था।
अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के पास से एक थैला बरामद किया। थैले की जांच के दौरान उसमे से पांच पिस्तौल, 10 मैग्जीनें और 138 गोला-बारुद मिले। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के कम अवधि के दौरान कुपवाडा में नियंत्रण रेखा के पास से यह दूसरी बार हथियार बरामद हुए है। इससे पहले नौ अक्टूबर को सेना के सतर्क जवानों ने केरन सेक्टर से चार एके 74 राइफल्स, आठा मैग्जीन और 240 एके राइफल के गोलियां बरामद की थी।             


घर में लगीं आग, महिला सहित 4 की मौत

बिहार: घर में आग लगने से महिला और उसके 3 बच्चों की मौत।


कटिहार। बिहार के कटिहार जिले के आबादपुर थाना क्षेत्र में एक घर में आग लग जाने से तीन बच्चों सहित एक महिला की झुलस जाने से मौत हो गई। इस घटना में झुलस चुकी एक अन्य महिला की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। आबादपुर के थाना प्रभारी संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि शिवानंदपुर गांव निवासी जहांगीर खान के यहां उनकी पुत्री नुरेफा और रिंकी खातून (28) अपने ससुराल से मायके आई थी। सोमवार की रात खाना खाकर दोनों बहनें अपने बच्चों को लेकर एक कमरे में सोने चली गई। बिजली नहीं होने के कारण रोशनी के लिए कमरे में दीया जला दिया। आशंका जताई जा रही है कि दीया गिरने के कारण घर में आग लग गई। थाना प्रभारी ने बताया कि आग से झुलसकर तीन बच्चों अयूब (7 माह) कश्मीरी खातून (3) व मौसमी खातून (8) की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि दोनों बहनें बुरी तरह झुलस गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां रिंकी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।             



'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...