मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020

वायरस ने फास्ट फूड को जिंदगी से भगाया

कोरोना संक्रमण ने लोगों के रोजमर्रा के खान-पान में बदलाव ला दिया है। लोगों के पसंदीदा फास्ट फूड पिज्जा, बर्गर, चाउमीन और कोल्ड डिंक से काफी हद तक दूर कर दिया है। अगर कोरना ने आपके इस खान-पान को दूर कर दिया तो आप उन्हें हमेशा के लिए दूर कर दीजिए। क्याकि अगर आपको अच्छी सेहत और कोरोना से लड़ने की ताकत पैदा करना है तो आप पौष्टिक खाना खाएं।


मौसमी फल खाएं
अच्छी सेहत पाने के लिए मौसमी फल और सब्जियों को खाने में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। इसमें आयरन, कैल्शियम, मिनिरल्स, विटामिन डी व सी समेत कई प्रकार के तत्व पाए जाते हैं।             


2 दिन पांच राज्यों में बारिश का अलर्ट

कोलकाता। भारतीय मौसम विभाग ने आज से लेकर अगले दो दिनों के लिए देश के 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बना हुआ लो प्रेशर एरिया अब हाई प्रेशर में तब्दील हो गया है। जिसकी वजह से सोमवार शाम से हैदराबाद, कर्नाटक और ओडिशा के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। हैदराबाद में लगातार हो रही बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई हैं और आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, लोगों को आने -जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।             


नियंत्रण रेखा के पास गोला-बारूद बरामद

जम्मू कश्मीर: पीओके नियंत्रण रेखा के पास हथियार, गोला-बारूद बरामद।


श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से हथियारों की तस्करी को विफल करते हुए बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में तैनात सतर्क सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना द्वारा पीओके से हथियार भेजने एक और प्रयास को विफल किया। उन्हाेंने बताया कि खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने नियंत्रण रेखा के पास सोमवार को शाम साढ़े छह बजे तलाश अभियान शुरू किया था।
अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के पास से एक थैला बरामद किया। थैले की जांच के दौरान उसमे से पांच पिस्तौल, 10 मैग्जीनें और 138 गोला-बारुद मिले। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के कम अवधि के दौरान कुपवाडा में नियंत्रण रेखा के पास से यह दूसरी बार हथियार बरामद हुए है। इससे पहले नौ अक्टूबर को सेना के सतर्क जवानों ने केरन सेक्टर से चार एके 74 राइफल्स, आठा मैग्जीन और 240 एके राइफल के गोलियां बरामद की थी।             


घर में लगीं आग, महिला सहित 4 की मौत

बिहार: घर में आग लगने से महिला और उसके 3 बच्चों की मौत।


कटिहार। बिहार के कटिहार जिले के आबादपुर थाना क्षेत्र में एक घर में आग लग जाने से तीन बच्चों सहित एक महिला की झुलस जाने से मौत हो गई। इस घटना में झुलस चुकी एक अन्य महिला की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। आबादपुर के थाना प्रभारी संजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि शिवानंदपुर गांव निवासी जहांगीर खान के यहां उनकी पुत्री नुरेफा और रिंकी खातून (28) अपने ससुराल से मायके आई थी। सोमवार की रात खाना खाकर दोनों बहनें अपने बच्चों को लेकर एक कमरे में सोने चली गई। बिजली नहीं होने के कारण रोशनी के लिए कमरे में दीया जला दिया। आशंका जताई जा रही है कि दीया गिरने के कारण घर में आग लग गई। थाना प्रभारी ने बताया कि आग से झुलसकर तीन बच्चों अयूब (7 माह) कश्मीरी खातून (3) व मौसमी खातून (8) की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि दोनों बहनें बुरी तरह झुलस गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां रिंकी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।             



आरपीआई ने भाजपा को दिया समर्थन

आरपीआई ने यूपी विधानसभा उपचुनाव में दिया भाजपा को समर्थन।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया है। बता दें कि आरपीआई (अठावले) एनडीए में एक सहयोगी दल के रूप में शामिल है। अब यूपी विधानसभा उपचुनाव में भी उसने अपना समर्थन दिया है। आरपीआई (अठावले) के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने भाजपा उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री सुनील बंसल से मुलाकात कर समर्थन की घोषणा की। पवन भाई गुप्ता ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. रामदास अठावले के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों- फिरोजाबाद की टूंडला, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी, देवरिया की सदर, बुलंदशहर, कानपुर की घाटमपुर सीट और अमरोहा की नौगावां सीटों पर होने वाले उपचुनाव में आरपीआई (अठावले) ने अपना समर्थन भाजपा को दिया है।
उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले), एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में एक सहयोगी दल के रूप में शामिल है। डॉ. रामदास अठावले केंद्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में आरपीआई (अठावले) का कारवां तेजी से बढ़ रहा है। पूरे प्रदेश से आरपीआई को भरपूर स्नेह एवं समर्थन मिल रहा है। ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर 7 विधानसभा सीटों पर आरपीआई (अठावले) ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है।             


40 करोड़ ग्राहक, देश की पहली कंपनी

रिलायंस जियो 40 करोड़ मोबाइल ग्राहकों का आंकड़ा छूने वाली देश की पहली कंपनी।


नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने देश के मोबाइल सेवा क्षेत्र में अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए मात्र चार वर्षों में बड़ा मील का पत्थर हासिल कर जुलाई-2020 में 40 करोड़ उपभोक्ताओं का आंकड़ा पार कर लिया। एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने पांच सितंबर 2016 को देश के दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखा और चार वर्ष में ही इस क्षेत्र में वर्षों से जड़ जमाये बैठीं भारती एयरटेल और वोडा आइडिया को आक्रामक नीति, सस्ते प्लान और देश के दूरस्थ स्थानों पर नेटवर्क पहुंचा कर 40 करोड़ ग्राहकों वाली देश की पहली दूरसंचार सेवा प्रदाता बन गयी। देश में मोबाइल सेवा दूरसंचार क्षेत्र को शुरु हुए 25 वर्ष हो गए और पहले 40 करोड़ ग्राहक जोड़ने में क्षेत्र को 14 वर्ष लगे थे, वहीं जियो ने यह काम 4 वर्ष से भी कम वक्त में कर दिखाया। ट्राई के आंकड़ो के अनुसार जुलाई में मोबाइल कनेक्शन के आंकड़े पांच माह बाद बढ़े हैं। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगने से पांच माह से लगातार गिर रहे थे।
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सोमवार देर शाम जुलाई के जारी आंकड़ो में जियो ने नए ग्राहकों को बनाने का सिलसिला बरकरार रखते हुए 35 लाख 54 हजार 415 उपभोक्ता जोड़े और कुल ग्राहक 40 करोड़ 08 लाख 3018 हो गए। जियो का मोबाइल सेवा ग्राहक मामले में मार्केट हिस्सा 35.03 प्रतिशत हो गया। मोबाइल ग्राहकों के मामलों में दूसरे नंबर की भारती एयरटेल भी जुलाई में कई माह बाद नये ग्राहक जोड़ने में कामयाब रही। कंपनी 32 लाख 60 हजार 536 नये उपभोक्ताओं के साथ 31 करोड़ 99 लाख 32 हजार 20 ग्राहक वाली कंपनी बन गई। भारती एयरटेल का बाजार हिस्सा 27.96 प्रतिशत है। वोडा आइडिया के ग्राहकों के टूटने का सिलसिला जुलाई में भी जारी रहा और कंपनी ने 37 लाख 26 हजार 121 उपभोक्ता खो दिये। कंपनी 30 करोड़ 13 लाख 77 हजार 755 ग्राहक और 26.34 प्रतिशत हिस्से के साथ तीसरे स्थान पर है। सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने तीन लाख 88 हजार 313 ग्राहक बनाए और 11 करोड़ 86 लाख पांच हजार 117 उपभोक्ता और 10.37 प्रतिशत बाजार हिस्से के साथ अपने चौथे स्थान पर काबिज रही।                 


बाजार में आएंगे 33 करोड़ गोबर से बने दिये

चीन की लाइट को गोबर से जवाब देगा भारत दिवाली पर बाजार में आएंगे 33 करोड़ गाए के गोबर से बने दिये।


मनोज सिंह ठाकुर


नई दिल्ली। चीन को जवाब देने के लिए भारत ने अब अपनी गाय के गोबर का सहारा लिया है। राष्‍ट्रीय कामधेनु आयोग अगले महीने दिवाली के दौरान चीनी उत्पादों का मुकाबला करने के लिए गाय के गोबर से बने 33 करोड़ पर्यावरण अनुकूल दीए के उत्पादन करने का लक्ष्य तय कर रहा है। आयोग के अध्यक्ष वल्लभभाई कथीरिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। देश में स्वदेशी मवेशियों के संवर्धन और संरक्षण के लिए 2019 में स्थापित किए गए इस आयोग ने आगामी त्‍योहार के दौरान गोबर आधारित उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए एक देशव्यापी अभियान शुरू किया है। कथीरिया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन निर्मित दीओं को खारिज करने का अभियान प्रधानमंत्री के स्वदेशी संकल्पना और स्वदेशी आंदोलन को बढ़ावा देगा।
उन्होंने कहा कि 15 से अधिक राज्य इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा कि लगभग तीन लाख दीए पावन नगरी अयोध्या में जलाए जाएंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक लाख दीए जलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विनिर्माण का काम शुरू हो गया है। हमने दिवाली से पहले 33 करोड़ दीयों को बनाने का लक्ष्य तय किया है। वर्तमान में भारत में प्रतिदिन लगभग 192 करोड़ किलो गोबर का उत्पादन होता है।
उन्होंने कहा कि गोबर आधारित उत्पादों की विशाल संभावनाएं मौजूद हैं। अयोग ने कहा कि हालांकि यह सीधे तौर पर गोबर आधारित उत्पादों के उत्पादन में शामिल नहीं है। लेकिन यह व्यवसाय स्थापित करने को इच्छुक स्वयं सहायता समूहों और उद्यमियों को प्रशिक्षण देने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। दीयों के अलावा, आयेग गोबर, गौमूत्र और दूध से बने अन्य उत्पादों जैसे कि एंटी-रेडिएशन चिप, पेपर वेट, गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियों, अगरबत्ती, मोमबत्तियों और अन्य चीजों के उत्पादन को बढ़ावा दे रहा है।
कथीरिया ने कहा कि इस पहल से गाय आश्रयों (गौशालाओं) को मदद मिलेगी, जो वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण वित्तीय मुसीबत में हैं। ये गौशालाएं ग्रामीण भारत में नौकरी के अवसर पैदा करने के अलावा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि पूरे के पूरे रुख में बदलाव करने की जरुरत है। तथा गाय आधारित कृषि और गाय आधारित उद्योग के बारे में लोकप्रिय धारणा को तत्काल दुरुस्त किए जाने की जरूरत है ताकि समाज का सामाजिक और आर्थिक कायाकल्प हो विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों का जीवन बदले। उन्होंने कहा कि किसानों गौशाला संचालकों उद्यमियों को इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए कई तरह के वेबिनार आयोजित किए जा रहे हैं।              


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...