लखनऊ। उत्तरप्रदेश में एक 35 वर्षीय महिला ने विधानसभा के सामने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई। महाराजगंज जिले की निवासी महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, महिला ने अखिलेश तिवारी नाम के शख्स के साथ शादी की थी, लेकिन बाद में दोनों ने तलाक ले लिया था। महिला ने बाद में आसिफ नाम के व्यक्ति से शादी कर ली और इस्लाम धर्म कबूल कर लिया। जैसे ही आसिफ को सऊदी अरब में नौकरी मिल गई, उसके परिवार ने कथित रूप से उसे प्रातड़ित करना शुरू कर दिया। सूत्रों ने कहा उत्पीड़न से तंग आकर वह लखनऊ अपनी जान देने पहुंच गई।
मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020
यूपीः भैंस ने सुलझाया चोरी का मामला
उत्तर प्रदेश: भैंस ने सुलझाया चोरी का मामला।
कन्नौज। उत्तर प्रदेश में एक ऐसा चोरी का मामला सामने आया है, जिसका निर्णय पुलिस या कोर्ट ने नहीं, बल्कि एक भैंस ने किया है। कन्नौज जिले के जलेसर शहर के अली नगर निवासी वीरेंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि उसके दोस्त धर्मेंद्र ने उसकी भैंस चुरा ली और उसे किसी और को बेच दिया। हालांकि, धर्मेंद्र ने इस आरोप का खंडन किया और जोर देकर कहा कि भैंस उनकी है। भैंस को सोमवार को पुलिस स्टेशन लाया गया और उसे खुला छोड़ दिया गया। इसके बाद वीरेंद्र और धर्मेंद्र दोनों को पुलिसकर्मियों ने भैंस को बुलाने के लिए कहा। कुछ समय बाद भैंस धर्मेंद्र के पास चली गई और उसके मालिकाना हक का मुद्दा सुलझ गया।
वरिष्ठ उप निरीक्षक विजयकांत मिश्रा ने कहा, “हमने भैंस को अपनी पसंद चुनने देने के इस अनूठे विचार को लेकर प्रयास किया। जब वीरेंद्र और धर्मेंद्र ने भैंस को बुलाया, तो उसने उन्हें देखा और धर्मेंद्र के पास चली गई और इस मुद्दे का फैसला हो गया।” वीरेंद्र ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसके दोस्त धर्मेंद्र ने उसकी भैंस चुराई थी, जिसने आगे रसूलाबाद गांव के मुस्लिम नाम के व्यक्ति को बेच दी थी।
मुस्लिम व्यक्ति जब रविवार को पशु मेले में भैंस को बेचने के लिए ले गया, तब वीरेंद्र ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ यह दावा करते हुए हाथापाई करने लगा कि भैंस उसकी है। मुस्लिम व्यक्ति ने उसके दावे का खंडन किया और कहा कि उन्होंने धर्मेंद्र से यह भैंस खरीदी थी। पुलिस स्टेशन में धर्मेंद्र ने कहा कि भैंस उनकी है और उन्होंने कुछ दिन पहले पशु को 19,000 रुपये में बेच दिया था।
तमिलनाडु के सीएम की मां का हुआ निधन
चैन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी की माता थावुसयमल का मंगलवार तड़के एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 93 वर्ष की थीं। थावुसयमल बीते लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं। उऩ्हें कुछ दिन पहले सलेम के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दिल का दाैरा पड़ा और उन्होंने देर रात डेढ़ बजे अंतिम सांस ली। उनके पार्थिक शरीर को उनके गृहनगर सिलुवमपलायम गांव ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री पलानीस्वामी अपनी माता के निधन का समाचार मिलते ही चेन्नई से सिलुवमपलायम गांव के लिए रवाना हो गए, जहां नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। सीएम पलानीस्वामी के कैबिनेट सहयोगी, विधायक, अन्नाद्रमुक पार्टी के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगाें ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी और बाद में उनका अंतिम संस्कार किया गया।राज्य के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम और विपक्ष के नेता एवं द्रमुक के अध्यक्ष एम के स्टालिन, एमडीएमके महासचिव वाइको, और अभिनेता रजनीकांत सहित विभिन्न राजनीति दलों के नेताओं ने मुख्यमंत्री के माता के निधन पर शोक व्यक्त किया। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने भी मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के मां के निधन पर उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
यूपी की 10 राज्य सभाओं के लिए होगा मतदान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की उन 10 सीटों के लिये 9 नवम्बर को वोट डाले जायेंगे जिन पर सदस्यों का कार्यकाल 25 नवम्बर को समाप्त हो जायेगा। चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 10 सीटों के लिये चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इन सीटों के लिये 20 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर होगी। अगले दिन यानी 28 अक्टूबर को नामांकन पत्राें की जांच होगी वहीं 2 नवम्बर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। 9 नवंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन परिणाम घोषित किये जाने की संभावना है।
नामांकन को लेकर पूर्ण हुई प्रशासनिक तैयारी
सुपौलः वीरपुर में नामांकन को लेकर पूर्ण हुई प्रशासनिक तैयारी।
वीरपुर। तीसरे चरण के मतदान के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 45 छातापुर विधानसभा अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। गौरतलब हो कि कोरोना काल में हो रहे चुनाव को ध्यान में रखते हुए नामांकन की प्रक्रिया में भी कई बदलाव किए गए हैं। इस बार प्रत्याशियों को पहली बार ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा दी गई है। प्रत्याशियों को इस बार समर्थकों की भीड़ नामांकन के समय जमा करने की इजाजत नहीं होगी। मान्यता प्राप्त दल के प्रत्याशी दो समर्थक एवं निर्दलीय प्रत्याशी 10 समर्थकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
चार जगह पर किया गया बेरिकेडिग
अनुमंडल मुख्यालय तक पहुंचने से पूर्व तीन जगह यथा प्रखंड मोड़, किसान भवन एवं अनुमंडल के मुख्य द्वार के पास बैरिकेडिग की गई है। जहां पुलिस बल की तैनाती की गई हैं।
थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही जाने की मिलेगी अनुमति
मुख्य गेट के पार कार्यालय में प्रवेश से पूर्व थर्मल स्क्रीनिग सेंटर पर प्रवेश करने वालों की थर्मल स्क्रीनिग होगी। उसके बाद ही अंदर प्रवेश मिलेगा। थर्मल स्क्रीनिग सेंटर पर डॉ कशिश राजा, एएनएम शबनम सुमन, चंचला कुमारी, बिभा कुमारी, मिटू कुमारी को लगाया गया है। अंदर प्रवेश के उपरांत प्रतीक्षा के लिए समर्थकों एवं प्रत्याशियों के बैठने के लिए पंडाल लगाया गया है। ताकि उनको किसी प्रकार की परेशानी न हो। एकल खिड़की पर जमा होगा नामांकन पत्र
वहीं एकल खिड़की भी बनाई गई है। जहां नामांकन पत्र जमा किया जा सकेगा। वहां सहायक राजेश पंडित एवं मु. फिरोज अंसारी को जिम्मेदारी दी गयी है। हेल्प डेस्क के प्रभारी दंडाधिकारी अजय कुमार सिंह के साथ छातापुर के सीओ सुमित कुमार सिंह को बनाया गया है। यहां अरविद पाठक, जयशंकर प्रसाद, आदित्य झा, सुनील सिंह, वनवीर कुमार, दिनेश कुमार सिंह, राजेश कुमार को सहायक के रूप में जिम्मेदारी दी गयी है। जो प्रत्याशियों को नामांकन की प्रक्रिया में मदद करेंगे। निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एआरओ बसंतपुर देवनानंद कुमार सिंह, प्रधान सहायक रोहणी झा, कुमार मनोज, नरसिंह वर्मन, चंदन कुमार, नीरज कुमार, पंकज दास जिम्मेवारी संभालेंगे। कम्प्यूटर पर नामांकन प्रक्रिया को दर्ज करने की जिम्मेवारी कम्प्यूटर ऑपरेटर धर्मेन्द्र एवं सुभाष को सौंपी गयी है।
नामांकन का समय
नामांकन के समय 11 बजे से लेकर तीन बजे निर्धारित किया गया है। इस बीच किसी समय प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन कर सकते हैं।
नामांकन प्रारंभ होने से पूर्व किया गया अभ्यास
कल से शुरू होने वाले नामांकन से पूर्व सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एआरओ बसन्तपुर देवनानंद कुमार सिंह की अगुवाई में नामांकन से पूर्व अभ्यास वर्ग चलाया गया। ताकि नामांकन शुरू होने पर किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसमें नामांकन प्रकिया में लगाए गए अधिकारी एवं कर्मियों ने हिस्सा लिया।
नेता किम जोंग ने नागरिकों से मांगी माफी
आखिर नागरिकों के सामने क्यों रो पड़े उत्तर कारिया के नेता किम जोंग-उन।
प्योंगयेंग। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने पहली बार अपने देश के लोगों से माफी मांगी है। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने महामारी के समय लोगों के साथ खड़े न हो पाने की वजह से माफी मांगी। अपनी पार्टी के 75वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भावुक किम ने इस बात को स्वीकार किया कि वह उस विश्वास पर खरे नहीं उतरे हैं जो उत्तर कोरियाई लोगों को उनपर है और इसके लिए वह क्षमा चाहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार किम ने भाषण के दौरान अपना चश्मा उतारा और आंसू पोंछे। अपने पूर्वजों द्वारा किए गए महान कार्यों की विरासत का जिक्र करते हुए किम ने कहा, ‘यद्यपि मुझे इस देश का नेतृत्व करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो किम 2-सुंग और किम जोंग-इल के कारण है। मैं लोगों का मुझपर विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देता हूं। मेरे प्रयास और ईमानदारी जीवन में आने वाली कठिनाइयों से हमारे लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।’
अपने भावनात्मक भाषण में किम ने इस समय कोरोना वायरस के कारण चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना कर रहे विश्व के बारे में बात की और उन्होंने दक्षिण कोरिया के साथ संबंध सुधारने की इच्छा जताई। उन्होंने अमेरिका पर किसी भी प्रत्यक्ष आलोचना से परहेज किया।
शनिवार को उत्तर कोरिया ने अपनी नवीनतम मिसाइल का प्रदर्शन किया, जो कि एक विशाल सैन्य परेड में उत्तर कोरिया की ज्ञात अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (आईसीएमबीएस) से भी बड़ी है। परेड के बाद दक्षिण कोरिया ने रविवार को चिंता व्यक्त की और एक बार फिर उत्तर कोरिया से अपने पिछले अशस्त्रीकरण के वादों का पालन करने का आग्रह किया।
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘उत्तर कोरिया ने हथियारों का अनावरण किया जिसमें एक नई लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल होने का संदेह है।’ बयान में उत्तर कोरिया को अपनी 2018 अंतर-कोरियाई सौदों के जरिए दुश्मनी को कम करने के उद्देश्य के बारे में याद दिलाया गया।
मधेपुराः खाद्यान्न नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन
मधेपुराः तीन महीने से खाद्यान्न नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन।
मधेपुरा। मधेपुरा तीन महीने से खाद्यान्न नहीं मिलने पर सोमवार को लाभुकों ने चौसा पश्चिमी पंचायत भवन में जमकर प्रदर्शन किया। हंगामा कर लोगों ने प्रखंड सहित जिले के वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर कारवाई की मांग की है। हंगामा कर रहे आक्रोशित लाभुक चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 11 सहोरा टोला के थे। लाभुक रेखा देवी, बेबी देवी, कोहली देवी, पूनम देवी, ललिता देवी, पार्वती देवी, महेश्वर पासवान, विनोद पासवान, अखिलेश पासवान, राजेंद्र शर्मा, जनार्दन मंडल, कारे मंडल ने कहा कि पिछले तीन महीने से डीलर संतोष यादव उन लोगों को न तो गेंहू चावल दिया है और न ही चना वितरण किया गया है। इस कारण पीड़ित लाभुकों को भुखमरी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। मंजू देवी, कंचन देवी, चांदनी देवी, संजो देवी, रामवती देवी, देवकी देवी, प्रमिला देवी, सविता देवी, नीलम देवी, बचकन पासवान, अरविद मंडल, धनेश्वर मंडल, वकील शर्मा, ब्रह्मदेव शर्मा ने कहा कि प्रत्येक राशन कार्ड धारी लाभुकों के बीच पांच किलो खाद्यान्न व दो किलो चना देने का प्रावधान है। लेकिन डीलर अपनी मनमानी से किसी को चार तो किसी को साढ़े चार किलो खाद्यान्न व मात्र एक किलो ही चना देते हैं। शिकायत करने पर डीलर उन लोगो के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने लगते हैं। लाभुको ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कारवाई की मांग की है। जबकि डीलर संतोष यादव ने कहा कि कुछ तकनीकि खराबी फिगर प्रिट मशीन के कारण होता है। लेकिन अन्य तरह लगाए जा आरोप गलत है। वहीं इस मामले में चौसा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया मामले के संदर्भ में जांच पड़ताल की जा रही है। गलत पाए जाने पर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी
फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...