लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की उन 10 सीटों के लिये 9 नवम्बर को वोट डाले जायेंगे जिन पर सदस्यों का कार्यकाल 25 नवम्बर को समाप्त हो जायेगा। चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 10 सीटों के लिये चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इन सीटों के लिये 20 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर होगी। अगले दिन यानी 28 अक्टूबर को नामांकन पत्राें की जांच होगी वहीं 2 नवम्बर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। 9 नवंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन परिणाम घोषित किये जाने की संभावना है।
मंगलवार, 13 अक्तूबर 2020
नामांकन को लेकर पूर्ण हुई प्रशासनिक तैयारी
सुपौलः वीरपुर में नामांकन को लेकर पूर्ण हुई प्रशासनिक तैयारी।
वीरपुर। तीसरे चरण के मतदान के लिए मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 45 छातापुर विधानसभा अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। गौरतलब हो कि कोरोना काल में हो रहे चुनाव को ध्यान में रखते हुए नामांकन की प्रक्रिया में भी कई बदलाव किए गए हैं। इस बार प्रत्याशियों को पहली बार ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा दी गई है। प्रत्याशियों को इस बार समर्थकों की भीड़ नामांकन के समय जमा करने की इजाजत नहीं होगी। मान्यता प्राप्त दल के प्रत्याशी दो समर्थक एवं निर्दलीय प्रत्याशी 10 समर्थकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
चार जगह पर किया गया बेरिकेडिग
अनुमंडल मुख्यालय तक पहुंचने से पूर्व तीन जगह यथा प्रखंड मोड़, किसान भवन एवं अनुमंडल के मुख्य द्वार के पास बैरिकेडिग की गई है। जहां पुलिस बल की तैनाती की गई हैं।
थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही जाने की मिलेगी अनुमति
मुख्य गेट के पार कार्यालय में प्रवेश से पूर्व थर्मल स्क्रीनिग सेंटर पर प्रवेश करने वालों की थर्मल स्क्रीनिग होगी। उसके बाद ही अंदर प्रवेश मिलेगा। थर्मल स्क्रीनिग सेंटर पर डॉ कशिश राजा, एएनएम शबनम सुमन, चंचला कुमारी, बिभा कुमारी, मिटू कुमारी को लगाया गया है। अंदर प्रवेश के उपरांत प्रतीक्षा के लिए समर्थकों एवं प्रत्याशियों के बैठने के लिए पंडाल लगाया गया है। ताकि उनको किसी प्रकार की परेशानी न हो। एकल खिड़की पर जमा होगा नामांकन पत्र
वहीं एकल खिड़की भी बनाई गई है। जहां नामांकन पत्र जमा किया जा सकेगा। वहां सहायक राजेश पंडित एवं मु. फिरोज अंसारी को जिम्मेदारी दी गयी है। हेल्प डेस्क के प्रभारी दंडाधिकारी अजय कुमार सिंह के साथ छातापुर के सीओ सुमित कुमार सिंह को बनाया गया है। यहां अरविद पाठक, जयशंकर प्रसाद, आदित्य झा, सुनील सिंह, वनवीर कुमार, दिनेश कुमार सिंह, राजेश कुमार को सहायक के रूप में जिम्मेदारी दी गयी है। जो प्रत्याशियों को नामांकन की प्रक्रिया में मदद करेंगे। निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एआरओ बसंतपुर देवनानंद कुमार सिंह, प्रधान सहायक रोहणी झा, कुमार मनोज, नरसिंह वर्मन, चंदन कुमार, नीरज कुमार, पंकज दास जिम्मेवारी संभालेंगे। कम्प्यूटर पर नामांकन प्रक्रिया को दर्ज करने की जिम्मेवारी कम्प्यूटर ऑपरेटर धर्मेन्द्र एवं सुभाष को सौंपी गयी है।
नामांकन का समय
नामांकन के समय 11 बजे से लेकर तीन बजे निर्धारित किया गया है। इस बीच किसी समय प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन कर सकते हैं।
नामांकन प्रारंभ होने से पूर्व किया गया अभ्यास
कल से शुरू होने वाले नामांकन से पूर्व सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एआरओ बसन्तपुर देवनानंद कुमार सिंह की अगुवाई में नामांकन से पूर्व अभ्यास वर्ग चलाया गया। ताकि नामांकन शुरू होने पर किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसमें नामांकन प्रकिया में लगाए गए अधिकारी एवं कर्मियों ने हिस्सा लिया।
नेता किम जोंग ने नागरिकों से मांगी माफी
आखिर नागरिकों के सामने क्यों रो पड़े उत्तर कारिया के नेता किम जोंग-उन।
प्योंगयेंग। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने पहली बार अपने देश के लोगों से माफी मांगी है। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने महामारी के समय लोगों के साथ खड़े न हो पाने की वजह से माफी मांगी। अपनी पार्टी के 75वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भावुक किम ने इस बात को स्वीकार किया कि वह उस विश्वास पर खरे नहीं उतरे हैं जो उत्तर कोरियाई लोगों को उनपर है और इसके लिए वह क्षमा चाहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार किम ने भाषण के दौरान अपना चश्मा उतारा और आंसू पोंछे। अपने पूर्वजों द्वारा किए गए महान कार्यों की विरासत का जिक्र करते हुए किम ने कहा, ‘यद्यपि मुझे इस देश का नेतृत्व करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो किम 2-सुंग और किम जोंग-इल के कारण है। मैं लोगों का मुझपर विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देता हूं। मेरे प्रयास और ईमानदारी जीवन में आने वाली कठिनाइयों से हमारे लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।’
अपने भावनात्मक भाषण में किम ने इस समय कोरोना वायरस के कारण चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना कर रहे विश्व के बारे में बात की और उन्होंने दक्षिण कोरिया के साथ संबंध सुधारने की इच्छा जताई। उन्होंने अमेरिका पर किसी भी प्रत्यक्ष आलोचना से परहेज किया।
शनिवार को उत्तर कोरिया ने अपनी नवीनतम मिसाइल का प्रदर्शन किया, जो कि एक विशाल सैन्य परेड में उत्तर कोरिया की ज्ञात अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (आईसीएमबीएस) से भी बड़ी है। परेड के बाद दक्षिण कोरिया ने रविवार को चिंता व्यक्त की और एक बार फिर उत्तर कोरिया से अपने पिछले अशस्त्रीकरण के वादों का पालन करने का आग्रह किया।
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘उत्तर कोरिया ने हथियारों का अनावरण किया जिसमें एक नई लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल होने का संदेह है।’ बयान में उत्तर कोरिया को अपनी 2018 अंतर-कोरियाई सौदों के जरिए दुश्मनी को कम करने के उद्देश्य के बारे में याद दिलाया गया।
मधेपुराः खाद्यान्न नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन
मधेपुराः तीन महीने से खाद्यान्न नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन।
मधेपुरा। मधेपुरा तीन महीने से खाद्यान्न नहीं मिलने पर सोमवार को लाभुकों ने चौसा पश्चिमी पंचायत भवन में जमकर प्रदर्शन किया। हंगामा कर लोगों ने प्रखंड सहित जिले के वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर कारवाई की मांग की है। हंगामा कर रहे आक्रोशित लाभुक चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 11 सहोरा टोला के थे। लाभुक रेखा देवी, बेबी देवी, कोहली देवी, पूनम देवी, ललिता देवी, पार्वती देवी, महेश्वर पासवान, विनोद पासवान, अखिलेश पासवान, राजेंद्र शर्मा, जनार्दन मंडल, कारे मंडल ने कहा कि पिछले तीन महीने से डीलर संतोष यादव उन लोगों को न तो गेंहू चावल दिया है और न ही चना वितरण किया गया है। इस कारण पीड़ित लाभुकों को भुखमरी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। मंजू देवी, कंचन देवी, चांदनी देवी, संजो देवी, रामवती देवी, देवकी देवी, प्रमिला देवी, सविता देवी, नीलम देवी, बचकन पासवान, अरविद मंडल, धनेश्वर मंडल, वकील शर्मा, ब्रह्मदेव शर्मा ने कहा कि प्रत्येक राशन कार्ड धारी लाभुकों के बीच पांच किलो खाद्यान्न व दो किलो चना देने का प्रावधान है। लेकिन डीलर अपनी मनमानी से किसी को चार तो किसी को साढ़े चार किलो खाद्यान्न व मात्र एक किलो ही चना देते हैं। शिकायत करने पर डीलर उन लोगो के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने लगते हैं। लाभुको ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कारवाई की मांग की है। जबकि डीलर संतोष यादव ने कहा कि कुछ तकनीकि खराबी फिगर प्रिट मशीन के कारण होता है। लेकिन अन्य तरह लगाए जा आरोप गलत है। वहीं इस मामले में चौसा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया मामले के संदर्भ में जांच पड़ताल की जा रही है। गलत पाए जाने पर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
बिहारः सीएम नीतीश का तेजस्वी पर हमला
सीएमः नीतीश का तेजस्वी पर हमला, कहा-सबको नौकरी देना संभव है क्या? कुछ लोगों को जानकारी है नहीं और बेकार की बातें करते हैं।
पटना। सीएम नीतीश कुमार ने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत सोमवार को 11 विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ वर्चुअल संवाद से की थी। वर्चुअल संवाद के दूसरे दिन मंगलवार को 2 शिफ्ट में 24 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को सम्बोधित करेंगे। पहले चरण में पांच जिलों के 11 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को सीएम नीतीश ने संबोझित किया। इनमें मोकामा, मसौढ़ी, पालीगंज, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, संदेश, अगिआंव, जगदीशपुर, डुमरांव और राजपुर शामिल है।
जानकारी है नहीं और बात कर रहे। नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग रोजगार देने की बात कर रहे । लेकिन बिहार के बारे में जानकारी ही नहीं है और सिर्फ बोलते रहते हैं।देश-विदेश में कहीं ऐसा है क्या कि सभी को नौकरी दी जा सकती है? लेकिन पता नहीं कैसे-कैसे सलाहकार हैं जो इस तरह की सलाह देते हैं। लेकिन सिर्फ बोलना काम है और प्रचार पाना मकसद है। लेकिन हमें तो सक्षम बिहार -स्वावलंबी बिहार बनाना है। अगर बिहार की जनता मौका देगी तो हम सात निश्चय-2 लागू करेंगे। सीएम नीतीश का निश्चय संवाद। सीएम नीतीश ने वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार कोरोना की वजह से चुनाव प्रचार का समय काफी कम है। ऐसे में सभी जगहों पर पहुंचना संभव नहीं है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार आयेंगे उनके साथ भी हम चुनाव प्रचार में जायेंगे। इसलिए वर्चुअल माध्यम से लोगों से समपर्क कर रहे हैं। ऐसा करने से लोगों के बीच हम अपनी बात पहुंचा सकते हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण में अब कमी आई है। लेकिन कुछ बिना वजह तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कोरोना संकट में करीब 22 लाख लोग बिहार लौटे हैं। हमलोगों ने हर तरह से काम किया है।
हमने महिलाओं को सशक्त किया। सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में महिला उत्थान के लिए कई काम किये गए हैं। हमलोगों ने महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण दिया है। इसका फायदा साफ-साफ दिख रहा है। जीविका समूह के माध्यम से महिलाओं का कल्याण हुआ है। नीतीश कुमार ने कहा कि जब पंद्रह साल मौका मिला था तो शिक्षा-स्वास्थ्य में क्या काम किया था? हमलोगों ने शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को बहुत आगे बढ़ाया है। पहले से लेकर आज तक हमने काम किया है,सिर्फ हम बता रहे हैं । एससी-एसटी वर्ग के कल्याण के लिए हमने काफी काम किये हैं। हमलोगों ने एससी-एसटी को न्यायिक सेवा में भी आरक्षण दिया गया है। पहले था क्या लेकिन हमलोगों को काम करने का मौका मिला तो आरक्षण देने का काम किया। इसके खिलाफ कई लोग कोर्ट गये लेकिन सफलता नहीं मिली। हमलोगों ने जो नियम बनाये थे वो सही थे, लिहाजा उनलोगों को कोर्ट से भी लाभ नहीं मिला।
सेवा से नहीं मेवा से मतलब रहता है। भाई लोग वोट लेते रहते हैं लेकिन अल्पसंख्यकों के लिए कुछ किया था क्या। हमलोगों को जब मौका मिला तो भागलपुर दंगा पीड़ितों की मदद की और केस खुलवाकर सजा दिलाने का काम किया है। कुछ लोगों को सेवा से मतलब नहीं मेवा से मतलब रहता है। लोगों को जो अच्छा लगे वो करें वो स्वतंत्र हैं,हम सिर्फ काम करेंगे। अगर लोगों को पसंद आयेगा तो फिर से मौका देंगे। हम काम में विश्वास करते हैं प्रचार में नहीं।
वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों की आदत नहीं है कि बिना वजह के प्रचार करें। हम काम में विश्वास करते हैं लेकिन कुछ लोग तरह-तरह की बातें करते हैं। पति-पत्नी के राज में कौन सा काम हुआ था।
नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी पर हमला बोलते हुए कहा कि पति-पत्नी के राज में कौन सा विकास का काम किया। कौन सा कानून-व्यवस्था का काम किया। सही बात है आज की पीढ़ी को बताया जाना चाहिए कि पहले की क्या स्थिति थी।पहले कोई शाम के बाद घर से निकलता था क्या। हमलोगों ने कहा था कि कानून का राज कायम करेंगे करके दिखाया।कुछ लोगों को विकास के बारे में मालूम ही नहीं है,इसीलिए तरह-तरह की बाते करते हैं।
नियोजित शिक्षक बनेंगे विधायक, दिया सिंबल
नियोजित शिक्षक बनेंगे विधायक, राजद ने दे दिया सिंबल।
पटना। आरजेडी पर लगातार बाहुबलियों को टिकट देने के आरोप लग रहे हैं। अभी तक के जारी किए गए लिस्ट के अनुसार राजद ने अब तक 38 आपराधिक छवि वाले कैंडिडेट को टिकट दिया है। इसकी जानकारी राजद ने अपने वेबसाइट पर दी है। लेकिन इस सब के बीच राजद ने कई सीटों पर नए चेहरे को जगह दी है। जिसे लेकर तेज चर्चा हो रही है।
अररिया के रानीगंज सीट से आरजेडी ने जिस शख्स को उम्मीदवार बनाया है, उनकी चर्चा खूब हो रही है। दरसल राजद ने इस सीट से नियोजित शिक्षक को टिकट दिया है। रानीगंज सीट से आरजेडी ने बिलकुल साधारण कार्यकर्ता को टिकट दिया है। राजद ने इस सीट से बेहद ही गरीब परिवार से आने वाले 33 साल के युवा सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश मंगलम ऋषिदेव को राजद ने सिंबल दिया है। अविनाश मंगलम ऋषिदेव नियोजित शिक्षक हैं और अपने इलाके में सामाजिक कार्य करते हैं। इन्हें राजद ने रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। महादलित परिवार से आने वाले 33 वर्षीय अविनाश मंगलम ऋषिदेव की छवि इलाके में बेहद ही साफ-सुथरी है। उनकी जमीनी स्तर पर पकड़ बहुत अच्छी है। चुनाव लड़ने से पहले उन्होंने नियोजित शिक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया था।
गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन
पार्षद धामी के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसियों ने दिया एसएसपी को ज्ञापन।
रुद्रपुर। गत दिवस हुई वार्ड नंबर 13 के पार्षद की हत्या के मामले में हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसियों ने एसएसपी को संबोधित ज्ञापन एसपी सिटी देवेंद्र पींचा को दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में कहा है कि पार्षद प्रकाश धामी की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है, बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाने से भी नहीं चूक रहे हैं। कुछ वर्ष पूर्व ही नगर निगम के एक पार्षद अमित मिश्रा बिट्टू का अपहरण हो गया था और अब पार्षद प्रकाश धामी को हत्यारों ने दिन दिहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को संबोधित ज्ञापन में हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। कांग्रेसियों ने मामले के जल्द खुलासे की मांग की है।
'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया
'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया कविता गर्ग मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...