सोमवार, 12 अक्टूबर 2020

रोजगार देने वाला सबसे बड़ा दूसरा समूह

लखनऊ। देश का दूसरा सबसे बड़ा रोजगार प्रदाता समूह सहारा इंडिया परिवार ने पिछले 75 दिनों के भीतर 10 लाख से अधिक निवेशकों को मैच्यूरिटी के तौर पर 3226 करोड़ रुपये के भुगतान किया है। समूह ने सोमवार को कहा कि पिछले करीब दो से सवा दो महीनों के भीतर समूह ने अपने 10 लाख 17 हजार 194 सदस्यों को 3,226.03 करोड़ रुपये का भुगतान का दावा किया है जिसमें 2.18 फीसदी राशि का भुगतान विलंबित भुगतान संबंधी शिकायतकर्ताओं के निवेदनों पर किया गया। विलंबित भुगतान के शिकायतकर्ताओं की कुल संख्या निवेशकों की कुल संख्या आठ करोड़ का 0.07 प्रतिशत है। सहारा ने पिछले 10 सालों में अपने 5,76,77,339 निवेशकों को 1,40,157.51 करोड़ रूपये का भुगतान किया है। इसमें से केवल 40 फीसदी मामले पुनर्निवेश के हैं जबकि शेष को नकद भुगतान किया गया है। सहारा समूह भुगतानों में विलंब को स्वीकारता है जो प्राथमिक तौर पर पिछले 8 वर्षों से उच्चतम न्यायालय के प्रतिबंध (एम्बार्गो) के कारण है। यदि समूह की (कोआपरेटिव सहित) किसी भी परिसंपत्ति को बेचकर, गिरवी रखकर या संयुक्त उद्यम से कोई भी धन जुटाया जाता है तो न्यायालय के निर्देशानुसार यह सारा धन सहारा-सेबी खाते में जमा हो जाता है। सहारा के एक अधिकारी ने बताया कि हम इसमें से एक रुपये का उपयोग भी संस्थागत कार्य के लिए नहीं कर सकते, यहां तक कि सम्मानित निवेशकों के पुनर्भुगतान के लिए भी नहीं। सहारा अब तक लगभग 22,000 करोड़ रुपये मय ब्याज के,सहारा-सेबी खाते में जमा करा चुका है, जबकि पिछले आठ वर्षों में देश भर के 154 अखबारों में सेबी द्वारा 4 बार विज्ञापन देने के बावजूद सेबी सम्मानित निवेशकों को केवल 106.10 करोड़ रूपये का ही भुगतान कर सका है। अपने अंतिम विज्ञापन में जो करीब एक वर्ष पूर्व प्रकाशित हुआ था, सेबी ने स्पष्ट कर दिया था कि वह आगे कोई भी दावा स्वीकार नहीं करेगा यानी कि अब कोई दावेदार नहीं है। सेबी के पास दावे न आने का एकमात्र कारण यह था कि सहारा समूह अपने सम्मानित निवेशकों का पुनर्भुगतान पहले ही कर चुका था। उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार 22,000 करोड़ की यह राशि सत्यापन के पश्चात अंततः सहारा को वापस मिल जाएगी।             


मांस पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज की

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मांस के लिए जानवरों को हलाल किए जाने पर रोक संबंधी याचिका सोमवार को खारिज कर दी और याचिकाकर्ता को कड़ी फटकार भी लगाई। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने अखंड भारत मोर्चा की याचिका को शरारतपूर्ण करार देते हुए खारिज कर दिया। न्यायमूर्ति कौल ने कहा कि आपकी यह याचिका शरारतपूर्ण लगती है। खंडपीठ ने कहा कि न्यायालय इस पर सुनवाई नहीं करता कि कौन शाकाहारी हो, कौन मांसाहारी। न्यायमूर्ति कौल ने कहा कि हम यह भी तय नहीं कर सकते हैं कौन हलाल मीट खाएगा और कौन झटका मीट। हलाल प्रथा में जानवरों का धारदार हथियार से गला रेतकर वध किया जाता है, जबकि झटका प्रथा में तेज हथियार से एक वार करके एक बार में ही उसका सिर धड़ से अलग कर दिया जाता है।             


डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न

ग़ाज़ीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता मेे सोमवार को धान क्रय के सम्बन्ध मे समीक्षा बैठक राईफल क्लब सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक मे 15 अक्टूबर से धान क्रय केन्द्र चालू किये जाने के सम्बन्ध मे सभी क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धको को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अक्टूबर से पूर्व ही क्रय केन्द्रो पर सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर ली जाय। जिससे किसानो को केन्द्रो पर धान लाने के पश्चात कोई परेशानी न होने पाये। धान क्रय मे किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित क्रय एजेन्सियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक मे समस्त उपजिलाधिकारी,जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।               


परमाणु समझौते पर काम कर रहे हैं ट्रंप

रूस के साथ परमाणु समझौते को लेकर काम कर रहा है ट्रंप प्रशासन।


माॅस्को/ वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले रूस के साथ एकमात्र परमाणु समझौते को लेकर किसी निर्णय पर पहुंचने के लिए काम कर रहा है। एक्सियस न्यूज पोर्टल की सोमवार की रिपोर्ट में ट्रंप के प्रशासन के एक अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी। पिछले सप्ताह मीडिया की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि अमेरिका और रूस अपने परमाणु हथियारों पर अंकुश लगाने के लिए एक सहमति पर पहुंच गये हैं और इससे उनके बीच के एकमात्र परमाणु समझौते ‘न्यू स्टार्ट’ के विस्तार होने की संभावना है। एक्सियस ने ट्रंप के प्रशासन के एक सूत्र के हवाले से जानकारी दी कि दोनों देशों के बीच के परमाणु समझौते को लेकर अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और विदेश विभाग में अधिकारियों का एक समूह बातचीत कर रहा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पूर्व अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बिडेन ने ‘न्यू स्टार्ट’ के विस्तार का समर्थन किया है। ट्रंप एक नया समझौता चाहते हैं जिसमें केवल रूस नहीं बल्कि चीन भी शामिल हो।               


श्रीराम के बाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मुद्दा गरमाया

मथुरा। अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मभूमि के बाद अब मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि का मामला सुर्खियों में है। श्रीकृष्ण विराजमान सहित आठ वादियों की ओर से सोमवार को जिला जज कोर्ट में अपील दायर की गई है। अब जिला जज इस अपील पर दो बजे के बाद सुनवाई करेंगी। मथुरा में श्रीकृष्ण के जन्मस्थान पर विवाद को लेकर 30 सितंबर को सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में अपील दायर की गई थी। जिसको कोर्ट ने खारिज कर दिया था। अब इसको जिला जज की कोर्ट में दायर किया गया है। दायर दावे पर वादी पक्ष अपने तर्क प्रस्तुत करेगा। इसके बाद अदालत मामले में आगे की प्रक्रिया अपनाएगी। इस मामले में वादी अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री ने बताया कि मजबूत दावे के साथ हम सोमवार को अपील दायर करेंगे।             


नागालैंड के पूर्व मंत्री चांग का निधन हुआ

कोहिमा। नागालैंड सरकार में मंत्री रहे सीएम चांग का निधन हो गया है। चांग के निधन की जानकारी आज दोपहर नागा अस्पताल प्रशासन की तरफ से दी गई है। उनकी उम्र 78 साल थी। हालांकि उनका निधन कैसे हुआ इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। बता दें कि सीएम चांग नोकसेन (तुएनसांग) विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। साथ ही वे पूर्व आईएस अफसर और नागालैंड के पूर्व सांसद भी रहे थे। चांग सूबे की मंत्रिमंडल में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन और न्याय और कानून मंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे। साथ ही वे साल ​​2018 से राष्ट्रवादी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के सदस्य भी थे।           


शादी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं सलमान

मुंबई। बॉलीवुड स्टार सलमान खान एक ऐसे लोकप्रिय अभिनेता हैं जो अपनी अपनी फिल्मों के अलावा अपनी शादी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। सलमान खान का नाम बॉलीवुड की बहुत सी खूबसूरत अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा है। ऐसे में आज हम आपको 25 साल की एक अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सलमान खान को शादी का ऑफर दिया है। तो आइए जानते हैं वह अभिनेत्री कौन है। उस अभिनेत्री का नाम उर्वशी रौतेला है। उर्वशी रौतेला बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मानी जाती हैं। कुछ समय पहले एक अवार्ड समारोह के दौरान कुछ पत्रकारों ने उर्वशी रौतेला से पूछा कि आप शादी कब कर रही हैं। इस सवाल के जवाब उर्वशी रौतेला ने कहा कि वह सलमान खान को बहुत पसंद करती हैं और यदि सलमान खान चाहे तो मैं उनसे शादी करना चाहूंगी। जानकारी के लिए आपको बता दें उर्वशी रौतेला सलमान खान की बहुत बड़ी फैन है। उर्वशी रौतेला ने “सिंह साहब द ग्रेट” फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। सलमान खान फिलहाल अपने आने वाली फिल्म “दबंग 3” में काम कर रहे हैं। जानकारों की मानें तो यह फिल्म साल 2020 में रिलीज की जाएगी।               


डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...